LPC अर्थार्त Land Possession Certificate की जरुरत हमें फसल बिमा योजना एवं कृषि इनपुट अनुदान का लाभ लेने के लिए होती है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे Bihar LPC Online Apply कैसे करे?

बात करे कुछ ही साल पहले की तो जमीन का रशीद कटवाना हो या LPC बनवाना हो इसके लिए लोगो को ब्लॉक का चक्कर लगाना पड़ता था.
लेकिन इस डिजिटल युग में सभी चीजे धीरे-धरे ऑनलाइन होने लगी है. इसी क्रम में बिहार सरकार ने भी ऑनलाइन भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन लेना सुरु कर दिया है.
LPC Online Apply Bihar
नाम | LPC ऑनलाइन अप्लाई बिहार |
विभाग | राजस्व एवं भूमि सुधर विभाग बिहार |
लाभार्थी | बिहार राज्य के सभी लोग |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://biharbhumi.bihar.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 18003456215 |
LPC (Land Possession Certificate) क्या है?
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा जारी किया गया वैसा सर्टिफिकेट जो यह बताता है की आपके नाम से कितनी जमीन रजिस्टरड है.
यह दस्तावेज भूमि के स्वामित्व का प्रमाण पात्र भी है जो उस जमीन पर आपका मालिकाना हक़ दर्शाता है. LPC में आपके दादा-परदादा की पूरी जमीन में आपका कितना हिस्सा है.
यदि आपके पास भी बहुत सारी जमीन है एवं सभी जमीन के अलग-अलग रशीद है और आपको उन सभी रशिदों को इधर-उधर ले जाने में परेशानी होती है तो आपको LPC जरुर बनवा लेना चाहिए.
LPC की जरुरत क्यों है?
जब भी आप किसी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है तो आपको एलपीसी की जरुरत होती है.
LPC की जरुरत आपको निम्नलिखित कार्यो के लिए होती है.
- आपके पास कुल कितनी जमीन है यह दर्शाने के लिए.
- आपके पुश्तैनी जमीन में आपका कितना हिस्सा है.
- कोर्ट में जमानत लेने के लिए.
- फसल बिमा योजना के लिए.
- बैंक से लोन या कर्ज लेने के लिए.
- किसान क्रेडिट कार्ड लेने के लिए.
- कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए.
- सरकार को अचल सम्पति दिखाने के लिए.
LPC Online Apply के लिए जरुरी डाक्यूमेंट.
- अपडेटेड जमींन का रशीद
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- एफिडेविट (Download Link निचे स्टेप12 में है)
Land Possession Certificate Online Apply Bihar
स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके Land Records – Government of Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप #2. क्लिक करते ही आपके सामने बिहार सरकार की राजस्व एवं भूमि सुधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जायेगे.
यहाँ पर आपको बाएँ तरफ बने मेनू में ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज / एल० पी० सी० आवेदन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #3. अब आपको इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना है, यदि आपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है.
जैसा की मैंने पहले से अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो मैं भी पहले अपना रजिस्ट्रेशन कर लेता हूँ.
आपको भी दाएँ तरफ बने Registration बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #4. रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपसे Personal Information और Address Details पूछा जायेगा. जैसे आपका नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड जो आप बनाना चाहते है, और एड्रेस में आपका पूरा पता.
सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपको कैप्चा भरना है एवं Register Now बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #5. अब आपका रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस कम्प्लीट हो जायेगा. फिर से आपको एल० पी० सी० आवेदन वाले पेज पर आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर Login करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #6. Login करते ही आपके सामने आपका पूरा डिटेल्स खुल कर आ जायेगा जो आपने अपना रजिस्ट्रेशन करते वक्त दिया था. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #7. यूजर डिटेल्स के निचे आपको Online Apply for Mutation का ऑप्शन मिलेगा.
यहाँ पर आपको अपना जिला चुनना है और अपना Circle (ब्लॉक) चुनना है और Apply for LPC बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #8. अप्लाई फॉर एलपीसी पर क्लिक करते ही आपको LPC हेतु जमाबंदी का चयन करना है.
यहाँ पर आपको अपना हल्का का नाम, मौजा नाम और खाता नंबर सेलेक्ट करके जमीन का खाता नंबर डालना है. और Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #9. सर्च करते ही आपके सामने उस खाता नंबर से जुड़े सभी लोगो का लिस्ट आ जायेगा. यहाँ पर आपको जिस व्यक्ति का LPC बनाना है उसके सामने बने चयन करे पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है,

स्टेप #10. चयन करते ही आपके सामने उस खाता नंबर के जमीन का जमाबंदी विवरण आपके सामने आ जायेगा. जिसमे लिखा होगा की जमीन का कुल रकवा कितना है, जमीन का लगान कब तक जमा हुआ है. जैसा निचे है.

यदि आपके जमीन का लगान पूरा जमा है तो आपको Apply For LPC पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
नोट : ध्यान रहे LPC के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको अपने जमीन का पूरा लगान जमा करना होगा. मतलब आपके जमीन का रशीद एकदम नया होना चाहिए जो इसी वर्ष कटा हो. यदि आपका लगान पूरा जमा नहीं है तो पहले उसे जमा कीजये.
Also Read: बिहार में ऑनलाइन जमीन का लगान कैसे भरे?
स्टेप #11. अप्लाई फॉर एलपीसी पर क्लिक करते ही आपसे आवेदक का डिटेल्स पूछा जायेगा. जिसमे आपको नाम, पिता का नाम और Applicant Address भरना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #12. इसके बाद आपको निचे स्क्रॉल करना है. यहाँ आपको Details of the Land Position देखने को मिलेगा जो पहले से ही भरा होगा.

उसके ठीक निचे आपको Upload Affidavit का एक ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको एक Affidavit फॉर्म भर कर उसे pdf में स्कैन करके अपलोड करना होगा.

अब आपसे पूछा जायेगा की यह LPC आप किस लिए बनवाना चाहते है. तो यहाँ पर आपको For Krishi Input Anudan या Fasal Bima Yojana लिख देना है.
उसके बाद कैप्चा भर कर Save बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप #13. सेव करते ही आपके सामने जो पेज खुलेगा वहाँ पर लिखा होगा “Your Application Submitted Temporally…” और उसके निचे आपका सभी डिटेल्स होगा जो आपने LPC बनवाने के लिए ऑनलाइन भरा है.

आपको सभी डिटेल्स सही से मिला लेना है और सबसे निचे स्क्रॉल करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है.
स्टेप #14. फ़ाइनल सबमिट करते ही आपका आवेदन सफलता पूर्वक कम्प्लीट हो जायेगा. और आपको रिसीविंग देखने को मिल जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

Receipt में आपको सबसे ऊपर Application Number देखने को मिल जायेगा.उसके निचे आवेदक का सभी डिटेल्स, जमाबंदी का विवरण, जमाबंदी रैयत का नाम, भूमि का विवरण, और अंतिम लगान का विवरण इत्यादि सभी चीजे देखने को मिल जाएँगी.
सबसे निचे आपको प्रिंट का एक बटन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करके इसका प्रिंटआउट निकल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है. या इसका स्क्रीनशॉट भी आप ले कर अपने पास रख सकते है.
तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से LPC बनवाने के लिए Online Apply कर सकते है.
LPC Online Apply Bihar से सम्बंधित सवाल-जवाब
Q1. LPC ऑनलाइन बनवाने में कितना समय लगता है?
Ans: यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है और ब्लॉक लेवल पर अधिकारी सही से काम करे तो आपका LPC 1-2 सप्ताह के भीतर बन जायेगा.
Q2. बिहार में एलपीसी बनवाने के की ऑफिसियल वेबसाइट कौन है?
Ans: LPC बनवाने के लिए बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट Biharbhumi.bihar.gov.in है.
Q3. LPC ( भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र) की वैद्यता कितने दिन की होती है?
Ans: Land Possession Certificate की वैद्यता अनलिमिटेड होती है. जब तक की उस भूमि पर किसी दुसरे वंसज या व्यक्ति का अधिकार न हो जाये.
Q4. ऑनलाइन एलपीसी बनवाने के लिए कितना पैसा लगता है?
Ans: इसके लिए कोई पैसा नहीं लगता है. हाँ यदि आपके जमीन का रशीद पुराना है उसे नया कटवाने के लिए कुछ पैसे लग सकते है.
लेकिन सिर्फ आपको LPC बनवाना हो तो यह बिलकुल मुफ्त में बन जायेगा.
अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल “Bihar LPC Online Apply बिहार भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र कैसे बनवायें?” आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.
ताकि वो भी इसके बारे में जान पाए और इसका लाभ ले पायें.
आपका कीमती समय निकलकर इस पुरे आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Thanks for article PMAY
Thank You Divyansh Jee