क्या आपने भी बीते कुछ दिन या कुछ साल पहले Bihar LPC Online Apply किया था और अब उसका स्टेटस चेक कर रहे है तो “डेटा उपलब्ध नहीं है” ऐसा दिखा रहा है.
तो इसका मुख्य कारण है की अब Bihar LPC Application Case Number Change हो गया है.
ऐसे में क्या आप भी बिहार एलपीसी आवेदन के बदले हुए केस नंबर की सूचि देखना चाहते है तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढिये.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे Bihar LPC Change Case Number List डाउनलोड कैसे करे और उसमे अपना केस नंबर कैसे देखे.
Check New LPC Case Number in Bihar
आर्टिकल | बदले हुए एलपीसी केस का नंबर देखे |
लाभार्थी | बिहार राज्य के निवासी |
अधिकारिक वेबसाइट | BiharBhumi.Bihar.Gov.in |
हेल्पलाइन | 📞18003456215 |
ईमेल आईडी | 📧 emutationbihar@gmail.com |
Bihar LPC New Case Number List Kaise Dekhe – Quick Process
- बिहार भूमि की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – Click Here
- बदला हुआ एलपीसी केस नंबर देखे पर क्लिक कीजिये.
- पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर ओपेन कीजिये.
- बिहार LPC New Case Number List आपके सामने होगा.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये बिहार एलपीसी न्यू केस नंबर लिस्ट देख सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Bihar New LPC Case Number List देखने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
बिहार एलपीसी नया केस नंबर सूचि कैसे देखे? स्टेप बाई स्टेप
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2 यहाँ पर दिखाई दे रहे New बदला हुआ एलपीसी केस नंबर देखे वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 क्लिक करते ही आपके फ़ोन या लैपटॉप में एक पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हो कर खुल जाएगी, जिसमे आपको बिहार में एलपीसी आवेदन के बदले हुए केस नंबर की सूचि देखने को मिल जाएगी. जैसा निचे फोटो में है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से बिहार नया एलपीसी आवेदन केस नंबर लिस्ट देख सकते है और अपना LPC Status Online Check कर सकते है.
Bihar LPC से सम्बंधित अन्य आर्टिकल जरुर पढ़िए
Also Read 👉👉 | Bihar LPC Online Apply Kaise Kare |
Also Read 👉👉 | Bihar LPC Application Status Kaise Dekhe |
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Bihar LPC से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये.
हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करेंगे और आगे नया-नया आर्टिकल लिखेंगे.
यदि यह आर्टिकल “Bihar LPC Application Case Number Change List Check Online” आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ सोशल मिडिया साईट जैसे WhatsApp, Facebook और Twitter पर जरुर शेयर करें.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.