श्रम संसाधन विभाग बिहार की ऑफिसियल साईट पर Bihar Labour Registration (बिहार श्रमिक पंजीकरण) सुरु हो चूका है.
Labour.bih.nic.in पर जा कर इक्षुक उम्मीदवार अपना लेबर कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते है.

यदि आप बिहार से है और बिहार लेबर कार्ड बनवाना चाहते है तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से Bihar Labour Card के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते है.
Benefits Of Labour Registration in Bihar | बिहार में श्रमिक पंजीकरण के लाभ
यदि आप श्रम संसाधन विभाग के तहत अपना लेबर रजिस्ट्रेशन कराते है तो भविष्य में जो भी सरकारी योजनायें चाहे वो भारत सरकार की हो या बिहार सरकार की उसका लाभ आप ले पायेंगे.
साथ ही साथ जितने भी प्रवासी मजदुर जो बिहार के निवासी है और वापस बिहार आये है उनको ये पंजीकरण जरुर करना चाहिए.
क्योंकि अब सरकार सभी मजदूरों को उनके स्किल और काम के हिसाब से काम देगी.
इस पंजीकरण के माध्यम से आप सरकार को बता रहे है की आपको यह काम आता है, और भविष्य में यदि सरकार के पास उस केटेगरी में कोई काम होगा तो आपको वो काम दिया जायेग, और जो भी योजना सरकार के द्वारा आएगी उसका भी लाभ दिया जायेग.
बिहार में बिना श्रमिक पंजीकरण के आप मजदुरा वर्ग को मिलने वाले सभी योजना और उनके तहत मिलने वाले लाभ का फायदा आप नहीं ले पायेंगे. इसके लिए आपको Labour Registration करना ही होगा.
Bihar Labour Registration (श्रमिक पंजीकरण) कैसे करे
यहाँ पर मैंने दो तरीके से बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन करने के बारे में बताया है. पहले वाले में आपको तत्काल जानकारी मिल जायेगी और फिर दुसरे वाले में आपको फुल प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताया है.
बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन | Quick Process
Step 1. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – www.blrd.skillmissionbihar.org
Step 2. श्रमिक पंजीकरण पर क्लिक कीजिये.
Step 3. लेबर रिजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरिये और रजिस्टर कीजिये.
Step 4. श्रमिक लॉग इन पर क्लिक करके Login कीजिये.
Step 5. अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके Next बटन पर क्लिक कीजिये.
Step 6. आगे आप Contact Details (संपर्क विवरण) भर के Next पर क्लिक कीजिये.
Step 7. अब आपको योग्यता विवरण डाल कर Next करना है.
Step 8. अंत में आपको अतिरिक्त जानकारी भरने के बाद Save बटन पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपका श्रमिक पंजीकरण सफलता पूर्वक पूर्ण हो जाएगा.
यदि अब भी आपको यह फॉर्म भरने में दिक्कत आ रहा है या आप अपना लेबर रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे है तो निचे बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन स्टेप बाई स्टेप फुल प्रोसेस को पढ़िए आप पूरी तरह से समझ जायेगे.
बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन | Step by Step Full Process
Step 1. सबसे पहले आपको बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. निचे बटन पर क्लिक करके.
Step 2. क्लिक करते ही आपके सामने इस प्रकार का पेज खुल जाएगा. यहाँ पर भी आपको श्रमिक पंजीकरण पर क्लिक करना है.

Step 3. आगे आपके सामने बिहार लेबर पंजीकरण के फॉर्म खुल कर आ जाएगा. जहाँ पर आपके निम्नलिखित जानकरी पूछी जायेगी.
- नाम (आधार पर दिया गया नाम )
- पति / पिता का नाम
- आधार नंबर
- जन्मतिथि
- लिंग
- वैवाहिक स्थिति
- मोबाइल नंबर
आपको सभी जानकारी सही-सही भरना है और ओटिपी भेजे पर क्लिक करना है.

Step 4. अब आपके मोबाइल पर एक 6 अंको का OTP आएगा. जिसे खाली बॉक्स में डालकर सत्यापित करे बटन पर क्लिक करना है.

Step 5. जब आपका OTP सत्यापित हो जायेग तो आपको मैंने अपना आधार संख्या समर्पित किया है के पास बने बॉक्स में टिक करके रजिस्टर करे बटन पर क्लिक करना है.

अब आप श्रम संसाधन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर हो गए है आगे आपको श्रमिक लॉगिन करके कुछ और जानकारी भरनी है तभी आपका रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट होगा.
Step 6. रजिस्टर होने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा जिसपर लिखा होगा साइन इन करें. इसके लिए आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें बटन पर क्लिक करना होगा.

Step 7. आगे आपके मोबाइल पर एक ओटिपी आ जायेगा जिसे डालकर आपको ओटिपी जांच कर पर क्लिक करना है.

Step 8. अब आपसे आपको व्यक्तिगत जानकारी पूछी जायेगी. जैसे नाम, पिता और माता का नाम, जन्मतिथि, वर्ग/जाती और वैवाहिक स्थिति.

सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है.
Step 9. आगे आपसे संपर्क विवरण भरने को कहा जायेग जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और स्थाई पता भरना है उसके बाद Next पर क्लिक करना है.

Step 10. अब आपसे योग्यता विवरण पूछा जायेग. जिसमे आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी है.
- आपने पढाई कहाँ तक की है?
- आप कहाँ काम करते है?
- आप कहाँ और किसके माध्यम से काम करते है?
- क्या आपका ESI या EPF खाता है?

यही पर आप निचे स्क्रॉल करेंगे तो आपसे और भी जानकारी पूछी जाएगी. जैसे
- आप किस प्रकार का काम करते है?
- आपकी मासिक आय कितनी है?
- आपको कितने साल का अनुभव है?

सभी जानकारी सही -सही भरने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है.
Step 11. आगे आपसे कुछ अतिरिक्त जानकारी पूछी जायेगी. जिसे अच्छे तरीके से अपने अनुसार भरने के बाद आपको अंत में Save पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप खुल कर आएगा जिसमे आपसे पूछेगा की क्या आप पंजीकरण सबमिट करना चाहते है.

यहाँ पर आपको OK बटन पर क्लिक करना है.
अंत में आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमे लिखा होगा की सफलता पूर्वक जानकारी जोड़ी गई और आपका श्रमिक पंजीकरण पूरा हो जायेगा.

तो इस प्रकार से आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन कर सकते है, और भविष्य में सरकार की सभी श्रमिक कामगारों से सम्बंधित योजनाओं का लाभ ले सकते है.
Also Read: ऐसे देखे बिहार लेबर कार्ड की पूरी लिस्ट
Labour Registration सुधार कैसे करे
यदि आपने अपना श्रमिक पंजीकरण करते समय कुछ गलतियाँ कर दी है, या कुछ जानकारी आपने गलत भर दिया है तो आप श्रमिक पंजीकरण में सुधार भी कर सकते है.
श्रमिक पंजीकरण में सुधार करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- स्टेप 1. इस लिंक पर क्लिक कीजिये -> blrd.skillmissionbihar.org
- स्टेप 2. श्रमिक लॉगिन पर क्लिक कीजिये और लॉगिन कीजिये.
- स्टेप 3. लेबर रिजिस्ट्रेशन फॉर्म जो पहले से भरा हुआ है उसमे सुधार कीजिये.
- स्टेप 4. सभी डिटेल्स भरने के बाद Next और Save कीजिये.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से लेबर रजिस्ट्रेशन बिहार में सुधार कर सकते है.
Also Read: Bihar Labour Card Status चेक कैसे करे?
अब आपकी बारी, शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल “Bihar Labour Registration Online” आपको पसंद आया और यह आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है .
तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकलकर इस आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Sir मे अपना नाम हिंदी मे लिखा कर 1 रजिस्ट्रेशन किया तो हो गया 2 मे हिंदी मे नाम sumit नहीं हो रहा है तो english मे कैसे करें किया फिर रजिस्ट्रेशन करना होगा sir बताया किया करें मोबाईल namer 8292416983 कॉल कर के बताना sir
Shashi Jee aapko fir se Registration nahi karna hai aap fir se Login karke Change karke next next karte hue ant me application ko submit kar dijiyega. Aapka kaam ho jayega. Need any help Whatsapp me at 7250224070
Sir Jio number par otp nahi jata hi
Mera number 9304390317
Gautam Kumar jee aapke is number par recharge khatam ho gaya hoga isliye OTP nahi jaata hoga. Aap please apne number ko 49 rupaye se recharge karwaiye.
SIR MAINE APLY KIYA HU PAR LIST ME MERA NAAM NAHI HAI,PLEASE HELP ME, SIR MAI HANDICAPED CANDIDATE HU, PLEASE HELP
MY NAME -CHANDAN KUMAR
UID NO-493721478674
MOB -9334077334
Chandan jee aap apne block me jaaiye aur wahan par pata kijiye. Ya ho sake to Block me Offline form bhar kar RTPS Counter par jama kijiye. 100% aapka labour card ban jayega.