ऐसे करे लेबर कार्ड स्टेटस चेक Bihar 2023 | BOCW Application Status – Bihar Labour Card Status Check Online

क्या आपने भी बिहार से है और आपने लेबर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है? और अब आप Bihar Labour Card Status Check करना चाहते है?

तो यह आर्टिकल आपको अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए.

Bihar Labour Card Status Check Online  लेबर कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे

इस आर्टिकल में हम जानेंगे मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर से बिहार लेबर कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करे?

Bihar Labour Card Status Check Online

आर्टिकलबिहार लेबर कार्ड कैसे चेक करें
लाभार्थीसभी मजदुर भाई-बहन
लाभ5 हजार रुपये
Direct LinkClick Here to Check
वेबसाइटBocw.Bihar.gov.in
हेल्पलाइन 0612-2525558

बिहार लेबर कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? Quick Process

  1. BOCW Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  2. Labour Registration पर क्लिक कीजिये.
  3. पुनः View Registration Status पर क्लिक कीजिये.
  4. अंत में मोबाइल और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर Show पर क्लिक कीजिये.
  5. बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण स्थति आपके सामने होगी.

जिससे आपको पता चल जायेगा की आपका लेबर कार्ड बना है नहीं. इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर लेबर कार्ड स्टेटस बिहार चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

BOCW Bihar Application Status Check कैसे करे?

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे लिंक या बटन पर क्लिक करके BOCW Bihar (Bihar Building & Other Construction Workers) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और Labour Registration बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Labour Registration Status Check Online

स्टेप 3 क्लिक करते ही आपके सामने Labour Registration सभी जानकारी प्राप्त करने वाला पेज खुल का आ जायेगा.

यहाँ पर आपको View Registration Status पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Labour Registration Status Check Online

स्टेप 4 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा. जहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर Show बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

image 3

नोट : जो मोबाइल नंबर आपने दिया था लेबर रजिस्ट्रेशन के समय वही मोबाइल नंबर आपको डालना है.

स्टेप 5 क्लिक करते ही आपके सामने बिहार लेबर कार्ड स्टेटस खुल कर आ जायेगा. जिसमे लिखा होगा की आप इस तारीख से रजिस्टर्ड है और आप यह काम करते है. जैसा निचे फोटो में है.

बिहार लेबर कार्ड स्टेटस चेक हिंदी

इस प्रकार से आपको पता चल जायेगा की आपका लेबर कार्ड बना है की नहीं? साथ ही साथ यदि आप Bihar Labour Card Download भी करना चाहते है तो आपको View Details क्लिक करना है जैसा ऊपर फोटो में है.

View Details करते ही आपके सामने आपका Labour Card पीडीऍफ़ खुल कर आ जायेगा. जिसमे आपकी सभी जानकारी होगी जो निम्नलिखित होगी.

बिहार लेबर कार्ड में उपलब्ध लेबर की जानकारी.

  • नाम, उम्र, पिता का नाम, पता और फोटो.
  • आवेदन संख्या और पंजीकरण तिथि.
  • आधार कार्ड और मोबाइल नंबर.
  • बैंक का नाम, IFSC कोड और अकाउंट नंबर.
  • वैवाहिक स्थिति और नोमनी डिटेल्स इत्यादि.
बिहार लेबर कार्ड में उपलब्ध लेबर की जानकारी.

तो इस प्रकार से आप अपने मोबाइल के जरिये बिहार लेबर कार्ड स्टेटस देख सकते है एवं लेबर कार्ड को भी देख सकते है.

आप चाहे तो इसका स्क्रीनशॉट भी ले कर अपने मोबाइल में सेव कर सकते है या ऊपर दाहिने तरफ प्रिंट के आइकॉन पर क्लिक करके इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते है.

बिहार लेबर कार्ड सम्बंधित अन्य आर्टिकल

New icon by NirajForHelp.comबिहार लेबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
New icon by NirajForHelp.comबिहार लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे?
New icon by NirajForHelp.comसरल पेंशन योजना अप्लाई कैसे करे?
New icon by NirajForHelp.comPM किसान मानधन योजना आवेदन कैसे करे?

Bihar Labour Card Status Check सम्बंधित सवाल जवाब.

लेबर रजिस्ट्रेशन के कितने दिन बाद Labour Card Status दिखाने लगता है?

बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन करने के 1-2 महीने के बाद जब आप अपना स्टेटस चेक करेंगे तो आपको जरुर बिहार लेबर कार्ड स्टेटस दिख जायेगा.

Bihar Labour Card Status चेक करने पर Your application is not valid दिखाए तो क्या करे?

यदि स्टेटस चेक करने पर Your application is not valid दिखा रहा है तो इसका मतलब आपका आवेदन रद्द कर दिया गया है.
ऐसे में आपको पुनः आवेदन/रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसके लिए आप अपने ब्लॉक में जा सकते है.

BOCW Bihar Application Status कैसे देखे?

BOCW बिहार एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए भी आपको ऊपर बताये गए सभी Step (स्टेप 1 से 5 तक) को फॉलो करना होगा.

निचे कमेंट में अपने सवाल जरुर पूछे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Bihar Labour Card Status चेक कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे बिहार लेबर कार्ड स्टेटस चेक करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार लेबर कार्ड स्थिती चेक करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझसे जरुर पूछियेगा मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के अन्दर दूंगा.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

46 thoughts on “ऐसे करे लेबर कार्ड स्टेटस चेक Bihar 2023 | BOCW Application Status – Bihar Labour Card Status Check Online”

  1. Sir mera naam pravin kumar hai aur mai Abhi graduate🎓 me hu to maine bhii online regisation kiya to Mera lb aa gya hai Bank account ya Kuch detail nai maaga to kaise hoga sir maine khud kiya please sir reply

    Reply
    • Pravin Jee aap apna sabhi document lekar apne Block me jaaiye wahan par Shram Sansadhan Vibhag ke adhikari baithte hai waha par jaa kar unke paas apna sabhi documents jama kar dijiye aur unse boliye ki aapko Labour Card ke liye Apply karna hai.
      Wo aapka kaam kar denge.
      Thank You for Comment.

      Reply

Leave a Comment