बिहार मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना 2021 | मिलेंगे 1 लाख रुपये

राज्य सरकर ने बिहार से बाहर अन्य जगहों या विदेश में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों के लिए एक नई योजना का शुभआरम्भ किया है जिसका नाम है – बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना

यदि आप भी बिहार मजदुर दुर्घटना अनुदान योजना का लाभ लेना चाहते है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िये.

बिहार मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना आवेदन  Bihar Labour Accident Grants Scheme Apply Online

Bihar Labour Accident Grants Scheme 2021

आर्टिकलबिहार मजदुर दुर्घटना अनुदान योजना
लाभार्थीराज्य के प्रवासी मजदुर
उदेश्यश्रमिकों को आर्थिक मदद
अनुदान मिलने की अवधी14 दिन
ऑफिसियल वेबसाइटService Online Bihar

Documents for Bihar Majdur Accident Anudan Yojana Apply

बिहार मजदुर दुर्घटना अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए.

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • प्रवासी मजदूर पहचान प्रमाणपत्र
  • गवाहों का नाम एवं हस्ताक्षर
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत निःशक्तता प्रमाण पत्र या मृत्युप्रमाण पत्र

कितनी मिलेगी अनुदान की राशी?

बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना के तहत काम करते समय होनेवाली दुर्घटना से यदि प्रवासी मजदुर की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को 1 लाख रुपये की राशी दी जायेगी.

बिहार राज्य प्रवासी मजदुर दुर्घटना अनुदान योजना  Bihar Labour Accident Grants Scheme

यदि दुर्घटना में मजदुर स्थाई रूप से अपंग हो जाता है तो 75 हजार रुपये एवं आंशिक रूप से अपंग होने पर 37,500 रुपये की अनुदान राशी मिलेगी.

बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना आवेदन कैसे करे?

स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके RTPS Service Online Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप-2 आगे आपको ऑनलाइन आवेदन दें के मेनू में आर.टी.पी.एस सेवाएँ के निचे श्रम संसाधन विभाग की सेवाएँ पर क्लिक करना है.

फिर उसके निचे आपको बिहार राज्य प्रवासी मजदुर दुर्घटना अनुदान योजना के लिए आवेदन का लिंक मिल जायेगा. आपको उसी लिंक पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Labour Accident Anudan Yojana on RTPS Service Online Bihar

स्टेप-3 अब आपके सामने बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के लिए आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर सबसे ऊपर आपको आवेदन का प्रकार सेलेक्ट करना है और मजदूर का नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी इत्यादि भरना है.

Bihar Labour Accident Grants Scheme Application Form

स्टेप-4 आगे फॉर्म में आपको बैंक खाता का विवरण एकदम सही-सही भरना है. जैसा निचे फोटो में है.

Bank Details for Bihar Labour Accident Grants Scheme Online Apply

स्टेप-5 आगे आपको दुर्घटना का विवरण टैब में दुर्घटना कब हुई है और कहाँ हुई है इत्यादि ये सभी जानकारी ठीक से भरनी है.

Accident Details for Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana Online Apply

स्टेप-6 अब आपको गवाहों के नाम और मजदुर से उनका क्या संबंध है यह सब जानकारी आपको भरनी है.

Bihar Labour Durghatna Anudan Yojana Apply

स्टेप-7 अंत में आपको I Agree पर टिक (☑) करके कैप्चा भरना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है. जैसा निचे फोटो में है.

Final Submit Application form for Bihar Labour Accident Grants Scheme

स्टेप-8 सबमिट करते ही आपसे डॉक्यूमेंट अपलोड करने को कहा जायेगा. आपको सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है.

आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट होने के बाद आपके सामने एक रिसीविंग आ जायेगा. जिसका प्रिंटआउट आपको निकलकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

तो इस पराक्र से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है.

FAQ: बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना संबंधित सवालजवाब

Q1. बिहार राज्य प्रवासी मजदुर दुर्घटना योजन का लाभ किसको मिलेगा?

Ans: वैसे श्रमीक जो बिहार के निवासी है एवं फ़िलहाल राज्य से बहार कहीं भी कार्यरत है उनको इस योजन का लाभ मिलेगा.

Q2. बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना के अंतर्गत कितनी राशी अनुदान के रूप में मिलेगी?

Ans: इस योजना के तहत बिहार सरकार, मजदुर के परिवार को 1 लाख रुपये तक की अनुदार राशी सहायता के रूप में देगी.

Q3. बिहार मजदुर दुर्घटना अनुदान योजना का लाभ कितने दिन में मिलेगा?

Ans: आवेदन करने के 14 दिन बाद अनुदान की राशी आपके खाते में आ जाएगी. कभी-कभी तकनिकी ख़राबी एवं अधिकारीयों की लापरवाही की वजह से थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है.

बिहार लेबर संबंधित अन्य आर्टिकल

New icon by NirajForHelp.comबिहार लेबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
New icon by NirajForHelp.comबिहार लेबर कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?
New icon by NirajForHelp.comबिहार लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे?
New icon by NirajForHelp.comसरल पेंशन योजना आवेदन कैसे करे?

निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “बिहार मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना अप्लाई करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे बिहार मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: बिहार मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना, Bihar Labour Accident Grants Scheme Apply Online, Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana, Bihar Labour Durghatna Anudan Yojana, Bihar Majdur Accident Anudan Yojana, Bihar Labour Accident Anudan Yojana Apply, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना आवेदन कैसे करे इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Bihar Labour Accident Anudan Yojana से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

8 thoughts on “बिहार मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना 2021 | मिलेंगे 1 लाख रुपये”

    • Chhabil Jee ye scheme sirf majdur logo ke liye hai. Students ke liye nahi. To yadi aapke aas pas koi majdur hai to unko bataiye is scheme ke baare me. Unko is yojana ka labh milega.

      Reply

Leave a Comment