बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

यदि आप बिहार राज्य के किसान है तो आप PM किसान योजना आवेदन घर बैठे कर सकते है, इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप by स्टेप बताऊंगा की बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे.

बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

PM किसान योजना जिसका पूरा नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है, इसके तहत सरकार किसानों प्रोत्साहन के रूप में 6000 रूपये प्रति वर्ष दे रही है.

यदि अभी तक आपने पीएम किसान योजना आवेदन Online नहीं किया है तो आपको इसके लिए जल्दी से आवेदन कर देना चाहिए ताकि आपको पैसे मिलने सुरु हो जाये.

सबसे पहले आपको DBT Agriculture Department बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको अपना बिहार किसान रजिस्ट्रेशन करना होगा.

इसके लिए मैंने पहले ही एक आर्टिकल लिख रखा है जिसमे मैंने बताया है बिहार किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करे | Bihar Kisan Registration Step by Step. जिसे आपको पहले पढ़ लेना चाहिए.

किसान रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको आगे का Process करना है, अब आपको बिहार पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करना है, ताकि आपके खाते में पैसे आ सके.

बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरुरी कागजात

  • किसान रजिस्ट्रेशन संख्या
  • जमीन का रशीद
  • मोबाइल नंबर (जो रजिस्ट्रेशन करते वक्त दिया गया था)

Bihar Kisan Samman Nidhi Yojana Apply Quick Steps

स्टेप #1. सबसे पहले DBT Agriculture की वेबसाइट पर जा कर अपना किसान रजिस्ट्रेशन कीजिये. Click Here

स्टेप #2. आगे फिर से आपको DBT Agriculture Bihar की ऑफिसियल साईट पर आपको ऊपर मेनू में ऑनलाइन आवेदन करे >> प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर क्लिक करना है.

स्टेप #3. आगे आपको किसान का प्रकार सेलेक्ट करके अपने जमीन से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे खता नंबर, खेसरा नंबर, कुल रकवा इत्यादि भरना है और सबसे निचे Get OTP बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप #4. अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे वेरीफाई करके अपने जमीन का रशीद pdf फ़ाइल में 150 kb से कम में अपलोड करके सबमिट कर देना है.

स्टेप #4. अंत में आपको Print बटन पर क्लिक करके आवेदन का प्रिंट निकलकर और उसके साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, और जमीन के रशीद का ज़ेरोक्स अटैच करके. अपने पंचायत में किसान सलाहकार के पास जमा कर देना है.

बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? Step by Step Guide

स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके DBT Agriculture Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप #2. आगे स्क्रीन पर आपको एक महत्वपूर्ण सुचना देखने को मिलेगी जो किसान से सम्बंधित होगी, आप चाहे तो उसे पढ़ सकते है, नहीं तो आगे आपको Proceed To Homepage पर Click करना है.

PM kisan Proceed To Homepage

स्टेप #3. अब आपके सामने कृषि विभाग बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको ऊपर Menu में ऑनलाइन आवेदन करे >> प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर क्लिक करना है.

Online आवेदन करे  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

स्टेप #4. आगे स्क्रीन पर एक नया पॉपअप खुल कर आएगा, जिसे आपको Close कर देना है, जैसा निचे फोटो में है.

Click on Close Buttone

स्टेप #5. अब आपके सामने Pradhan Mantri KIsan SAmman Nidhi Yojna(PM-KISAN) लिखा हुआ एक पेज खुलेगा, जिसके निचे लिखा होगा पंजीकरण संख्या और उसके पास एक बॉक्स होगा.

बॉक्स में आपको अपना किसान पंजीकरण संख्या डालना है और Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

किसान पंजीकरण संख्या डालना है और Search बटन पर क्लिक करना है

स्टेप #6. सर्च करते ही आपके सामने उस किसान का सभी डिटेल्स खुल कर आ जायेगा जिसका पंजीकरण संख्या आपने डाला था. जैसे निचे फोटो में है

सभी Details को सही से चेक करना है

आपको सभी Details को सही से चेक करना है की कुछ गलत तो नहीं है न. खास करके आपको किसान का बैंक डिटेल्स सही से चेक करना है. यह बिलकुल ठीक होना चाहिए और कुछ थोड़ा इधर-उधर होगा तो चलेगा.

स्टेप #7. अब निचे स्क्रॉल करने पर आपको किसान का प्रकार चुनना होगा, फिर जिला और प्रखंड चुनकर थाना नंबर डालना होगा.

किसान के खेत के रशीद से देख कर आपको खाता नंबर और खेसर नंबर डालना है, उसके बाद आपको किसान के जमीं का रकवा डालना है. जैसा निचे फोटो में है.

Kisan Bank Details

Note: जमीन का रकवा डालने से पहले बिगहा, कट्ठा और धुर को डेसिमिल में जरुर बदल ले.

  • 1 धुर = 0.1855 डेसिमिल
  • 1 कट्ठा = 3.71 डेसिमिल
  • 1 बिगहा = 74.2 डेसिमिल

स्टेप #8. सभी डिटेल्स सही-सही भरने के बाद आपको निचे आना है और Get OTP पर Click करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Click on Get OTP

स्टेप #9. अब आपका पेज रिफ्रेश होगा, और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक 4 अंक का OTP आएगा. आपको पेज को निचे स्क्रॉल करना है और खली बॉक्स में OTP डालकर Varifye & Apply पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

OTP डालकर Varifye & Apply पर क्लिक करना है

अब आपका पेज फिर से रिफ्रेश होगा और आपका OTP वेरीफाई हो जायेगा. आपको फिर से पेज को निचे स्क्रॉल करना है.

स्टेप #10. आगे आपको अपने जमीन का रशीद अपलोड करना है, अपलोड करने के लिए आपको Choose File पर क्लिक करके अपने रशीद के स्कैन करके अपलोड करना है. और Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

जमीन का रशीद अपलोड करना है

Note: जमीन के रशीद का फ़ाइल pdf में होना चाहिए, और 150 kb से कम होना चाहिए.

यदि आप Mobile से Form भर रहे है, और आपके पास स्कैनर नहीं है तो आप रशीद का फोटो खीच लीजिये और उसे Online JPG से PDF में बदल लीजिये. आपका काम हो जायेगा.

Photo से PDF कैसे बनाये इसके बारे में मैंने इस आर्टिकल में बताया है, निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आर्टिकल बिच में से पढ़े. आप बड़ी आसानी से JPG से PDF बदल लीजियेगा.

Article : Upload Income Certificate: मुख्यमंत्री 10th Pass प्रोत्साहन योजना – Income Certificate को Jpg से Pdf में कैसे Convert करे?

स्टेप #11. Submit बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पॉपअप आएगा जिसमे लिखा होगा, “प्रिय किसान आपका आवेदन स्वीकृत कर कृषि समन्वयक को सत्यापन के लिए भेजा जा रहा है, आपका पंजीकरण संख्या ही आवेदन संख्या है कृपया इसे सुरक्षित रखे!!!!!

और इसी प्रकार का Massage आपके मोबाइल नंबर पर भी चला जायेगा जो नंबर आपने किसान रजिस्ट्रेशन के समय दिया था.

अब आपको OK पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

आपको OK पर क्लिक करना है

स्टेप #12. आगे आपको पेज के सबसे निचे आना है और Print बटन पर Click करना है.

Step 11

Click करते ही आपका Receiving डाउनलोड हो जायेगा, या आप चाहे तो इसका स्क्रीनशॉट ले कर इसे सुरक्षित अपने पास रख सकते है.

11.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने Mobile या कंप्यूटर से बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Also Read: PM Kisan Payment Status Check कैसे करे?

बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन मोबाइल से कैसे करे?

मोबाइल से भी Bihar Kisan Samman Nidhi Yojana Online Apply करने के लिए आपको ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को ही फॉलो करना होगा. लेकिन Mobile में थोडा अलग तरीके से यह वेबसाइट खुलती है.

इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Chrome Browser को डेस्कटॉप मोड़ में Open करना होगा. फिर आपका काम हो जायेगा.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से आप घर बैठे बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, और किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रूपया प्राप्त कर सकते है.

किसान भाइयों के लिए अन्य योजनाएँ

योजना का नामपढने के लिए
PM किसान पेमेंट स्टेटस चेकClick Here
बिहार राज्य फसल सहायता योजनाClick Here
PM किसान मानधन योजना अप्लाईClick Here
बिहार बीज अनुदान योजनाClick Here

बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब.

Q1. बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए धुर, कठ्ठा, और बिगहा को डेसिमिल में कैसे बदले?

Ans:
1 धुर = 0.1855 डेसिमिल
1 कट्ठा = 3.71 डेसिमिल
1 बिगहा = 74.2 डेसिमिल

Q2. बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन की उम्र सीमा क्या है?

Ans:
कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक की कोई सीमा नहीं है.

Q3. बिहार किसान योजना ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans:
इसकी कोई अंतिम तिथि नहीं है, आप जब चाहे तब इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है और इसका लाभ ले सकते है.

Q4. क्या बिहार किसान योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसान पंजीकरण संक्या जरुरी है?

Ans:
जी बिलकुल इसके लिए किसान पंजीकरण जरुरी है. पहले आप बिहार किसान पंजीकरण कीजिये.
जानिये : बिहार किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

अब आपकी बारी, कृपया Share कीजिये

यदि यह आर्टिकल “बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे” आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Whatsapp और Facebook पर जरुर Share कीजिये.

ताकि वे भी बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन अपने घर बैठे कर सके.

आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

6 thoughts on “बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?”

  1. इस पोस्ट में आपने बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे! यह बात अच्छी तरह से समजाई हैं। आभार

    Reply
    • धन्यवाद निश्चय जी. ऐसे ही हमें सपोर्ट करते रहिये यदि आपको बिहार सरकार की किसी भी योजना के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें बता सकते है. बताने के लिए आप हमारे Contact US पेज पर जा सकत है.

      Reply
    • Puja Jee Ye jo maine aawedan kiya hai isme maine apne jis customer ka kiya hai uska paisa isliye nahi aaya kyonki unka aawedan radd ho gaya hai. Customer ne apna Gaav aur panchayat sahi se nahi bataya isliye.

      unka status dikha raha hai “SAVALI CHAUDHARI आपका आवेदन पंचायत समन्वयक स्तर से रद्द कर दिया गया हैं |Remark: Village is out of panchayat”

      Ok Thank You Puja Jee

      Reply

Leave a Comment