क्या आप भी अपने खाली एवं परती जमीन में तालाब बनवाना चाहते है, तो आपको सरकार की नई स्कीम बिहार जल जीवन हरियाली योजना के लिए आवेदन जरुर करना चाहिए.
इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार किसानो को अपने खेत में जल संचयन या उस खेत में तालाब बनवा कर पानी एकत्रित करने के लिए तालाब निर्माण हेतु 75 हजार रुपये तक का अनुदान देती है.
इस आर्टिकल में आपको बिहार जल जीवन हरियाली योजना से सम्बंधित सभी जानकारी मिलेगी साथ ही साथ आप यह भी जानेंगे की बिहार जल जीवन हरियाली योजना 2021 के लिए घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
➤ क्या है इस पोस्ट में ?
- Jal Jeevan Hariyali Yojana 2021
- जल जीवन हरियाली योजना क्या है?
- जल जीवन हरियाली योजना के लिए योग्यता
- जल जीवन हरियाली योजना के लाभ
- जल जीवन हरियाली योजना के तहत कौन-कौन कार्य होंगे?
- जल जीवन हरियाली योजना आवेदन हेतु डाक्यूमेंट
- बिहार जल जीवन हरियाली योजना आवेदन कैसे करे?
- FAQ: बिहार जल जीवन हरियाली योजना सम्बंधित सवाल जवाब
- अच्छा लगा ! तो Please शेयर कीजिये
- Related
Jal Jeevan Hariyali Yojana 2021
आर्टिकल | जल जीवन हरियाली योजना बिहार |
विभाग का नाम | कृषि विभाग |
लाभार्थी | बिहार राज्य के सभी किसान भाई |
ऑफिसियल वेबसाइट | Jal Jeevan Hariyali Bihar |
एप्लीकेशन मोड | ऑनलाइन |
हेल्पलाइन नंबर | 0612-2233555 |
ईमेल आईडी | [email protected] |
जल जीवन हरियाली योजना क्या है?
बिहार सरकार जल जीवन हरियाली योजना के तहत राज्य में होने वाले पानी की समस्या एवं पर्यावरण के प्रदुषण को ख़तम करना चाहती है.
इस योजना के अंतर्गत सरकार किसानो को अपने खाली एवं परती जमीन पर तालाब बनवाने, बाग़-बगीचे लगवाने एवं खेतो की सिचाई हेतु 75 हजार रुपये तक का अनुदान दे रही है.
जल जीवन हरियाली योजना के लिए योग्यता
- आवेदक बिहार का स्थायी निवासी
- आवेदक का पंजीकरण DBT पोर्टल पर पहले से हो
- आवेदक के पास कम से कम 10 डेसिमिल और अधिकतम 1 एकड़ जमीन हो
- यदि आवेदन सामूहिक किसान लोग कर रहे है तो अधिकतम 5 हेक्टेयर जमीन हो.
जल जीवन हरियाली योजना के लाभ
- तालाब निर्माण के लिए 75 हजार तक का अनुदान मिलेगा
- सिचाई के लिए खुद का तालाब बन जायेगा
- तालाब में आप मछली पालन भी कर सकते है
- तालाब के किनारे आप बागवानी भी लगा सकते है
जल जीवन हरियाली योजना के तहत कौन-कौन कार्य होंगे?
इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा पुर राज्य में निम्नलिखित कार्य होंगे.
1. पुराने पोखर, तालाब, कूँआ और नहर का पुनः निर्माण एवं मरम्मत होगा.
2. बाँध एवं सड़क के किनारे बाग़-बगीचे लगाये जायेंगे.
3. बाढ़ वाले इलाको से पानी को नहर एवं नदियों के माध्यम से सूखे क्षेत्रो तक पहुचाने के मॉडल पर काम किया जायेगा.
4. जल जीवन हरियाली जागरूकता अभियान चलाया जायेगा और सभी लोगो को पर्यावरण को साफ़ और सुरक्षित रखने के बारे में बताया जायेगा.
जल जीवन हरियाली योजना आवेदन हेतु डाक्यूमेंट
- किसान पंजीकरण
- मोबाइल नंबर
- जमीन का रशीद या LPC
बिहार जल जीवन हरियाली योजना आवेदन कैसे करे?
स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके DBT Agriculture Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप #2. यहाँ पर आपको ऊपर मेनू में आवेदन करे > जल-जीवन हरियाली (खेत में जल संचयन/यथा स्थान जल संचयन आवेदन) पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #3. क्लिक करते ही आपके सामने जल-जीवन हरियाली अभियान खेत में जल संचयन/यथा स्थान जल संचयन आवेदन प्रपत्र खुल कर आ जाएगा.
यहाँ पर आपको किसान का समूह या स्वयं किसान पर टिक करना है और अपना 13 अंको का किसान पंजीकरण संख्या डालकर Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #4. सर्च करते ही आपके सामने उस किसान का विवरण आपके सामने आ जायेगा. जैसे नाम, पिताजी का नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, एड्रेस और बैंक डिटेल्स इत्यादि.
अब आपको निचे स्क्रॉल करना है, और किसान का प्रकार, योजना एवं भूमि का विवरण इत्यादि सही-सही भरना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #5. आगे आपको निम्नलिखित जानकारी बिलकुल सही-सही भरना है. जैसा इसके निचे फोटो में है.
- आप उक्त क्षेत्र मे कौन फसल उपजाना चाहते है ?
- आप कौन सा उद्यानिकी फसल उपजाना चाहते है ?
- आप कौन सा कृषि वानिकी पौधे फसल लगाना चाहते है ?
- आप कौन सा बायोफेंसिंग लगाना चाहते है ?
स्टेप #6. बिहार जल जीवन हरियाली योजना आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद निचे आपको शपथ पत्र में टिक करना है और Get OTP बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप #7. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे 4 अंको का OTP होगा. खली बॉक्स में ओटीपि भरकर आपको Validate & Apply बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #8. अप्लाई करते ही आगे जो पेज खुलेगा यहाँ पर आपको अपने जमीन का रशीद या LPC अपलोड करना है और Submit बटन पर क्लिक करना है जैसा छे फोटो में है.
नोट: जमीन का रशीद या LPC का स्कैन या फोटो PDF फोर्मेट में 150 kb से कम में होना चाहिए.
स्टेप #9. सबमिट करते ही आपका आवेदन सफलतापूर्वक कम्प्लीट हो जायेगा और आपके सामने एक रिसीविंग आ जायेगा जिसका स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट निकालकर आपको अपने पास सुरक्षित रखना है.
तो इस पराक्र से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से बिहार जल जीवन हरियाली योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
FAQ: बिहार जल जीवन हरियाली योजना सम्बंधित सवाल जवाब
Q1. जल जीवन हरियाली योजना की सुरुआत कब हुई?
Ans: इस योजना की सुरुआत अक्टूबर 2019 में माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी के द्वारा किया गया.
Q2. जल जीवन हरियाली योजना में बहाली कब निकलती है?
Ans: बिहार जल जीवन हरियाली योजना में छोटे पदों के लिए बहाली पंचायत स्तर होती है. जिसमे मुखिया और वार्ड के अनुशंसा पर बहाली होती है एवं बड़े पदों के लिए बहाली ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के द्वारा ली जाती है.
Q3. जल जीवन हरियाली योजना पर निबंध कैसे लिखे?
Ans: जल जीवन हरियाली योजना पर निबंध लिखने के लिए आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी लेनी होगी जो ऊपर मैंने आर्टिकल में बताया है वो सभी जानकारी आप निबंध में लिख सकते है.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “बिहार जल जीवन हरियाली योजना Apply Online 2021” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे बिहार जल जीवन हरियाली योजना से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.
जैसे: बिहार जल जीवन हरियाली योजना, Bihar Jal Jeevan Hariyali Yojana, जल जीवन हरियाली योजना क्या है, जल-जीवन-हरियाली अभियान बिहार, Jal Jeevan Hariyali App, Jal Jeevan Hariyali Form PDF, Jal Jeevan Hariyali Job & Vacancy इत्यादि.
निम्नलिखित टॉपिक जल्दी ही इस आर्टिकल में कवर होंगे.
Jal Jeevan Hariyali Yojana 2021 Application Status चेक कैसे करे?
जल जीवन हरियाली योजना पर सब्सिडी कैसे मिलता है?
जल जीवन हरियाली योजना में चयन कैसे होता है?
बिहार जल जीवन हरियाली योजना पर पिछले 3 साल से वर्षवार खर्च कितना होता है?
अब आपकी बारी, कृपया शेयर कीजिये
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार जल जीवन हरियाली योजना से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिख कर मुझे जरुर बताइयेगा, मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट में करूँगा.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर कीजिये.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो