बिहार आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2022 | Bihar ITICAT Apply Online

Bihar ITI Application Form 2022: बिहार सरकार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होनेवाली ITICAT Entrance Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन होना सुरु हो गया है.

बिहार आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म Bihar ITICAT Apply Online

ऐसे में यदि आप भी बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी कॉलेज से ITI कोर्स करना चाहते है और वो भी बेहद ही कम फीस में (मात्र 10-12 हजार).

तो यह आर्टिकल Apply Online Application for Bihar ITICAT 2022 आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए. जरुर करना चाहिए.

Bihar ITI Application Form Online Apply

आर्टिकलबिहार आईटीआई फॉर्म 2022
लाभार्थी10वीं पास / अपेअरिंग स्टूडेंटस
उदेश्यन्यूनतम फ़ीस में ITI कोर्स कम्प्लीट
ऑफिसियल वेबसाइटBceceboard.bihar.gov.in
हेल्पलाइन नंबर0612-2220230
Bihar ITI Application Form Notification Download 2022

Bihar ITI Form Date 2022

आवेदन शुरू होने की तिथि05 अप्रैल 2022
आवेदन की अंतिम तिथि02 मई 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि17 मई 2022
परीक्षा की अनुमानित तिथि29 मई 2022

Application Fee for Bihar ITICAT Form Apply

जातीआवेदन शुल्क
General/BC1/BC2/EBC750 रुपयें
SC/ST100 रुपयें
Disable Candidate430 रुपयें

योग्यता : Bihar ITICAT Application Form Apply के लिए

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए.
  • आवेदक 10वीं पास या अपेअरिंग होना चाहिए.

बिहार आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे?

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके NOTICE BOARD of ITICAT – 2022 Examination के पेज पर पहुँच जाना है.

इसके बाद बिहार आईटीआई से संबंधित जितने भी नोटिफिकेशन दिखाई दे सभी को डाउनलोड करके ध्यानपूर्वक सही-सही पढ़ लेना है.

Bihar ITICAT Notification Read Online

स्टेप 2 आगे आपको पुनः निचे बटन पर क्लिक करके Online Application Portal of ITICAT-2022 पर जाना है और New Registration बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

Bihar ITICAT Application Form New Registration & Login

स्टेप 3 क्लिक करते ही आपके सामने Registration Form खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर आपको अपना डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट कर नाम, जन्मतिथि, जाती, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और आधार नंबर इत्यादि सही-सही डालकर Sing UP बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar ITICAT New Registration Form fill and Apply Online

आगे आपको निम्नलिखित स्टेप्स को प्रोसेस करते हुए कम्प्लीट फॉर्म भरना है और फाइनल रिसीविंग प्राप्त करना है.

स्टेप 4 रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट कीजिये.

स्टेप 5 आईडी और पासवर्ड के जरिये अकाउंट एक्टिवेट कीजिये.

स्टेप 6 पर्सनल जानकारी सही-सही भरिए.

स्टेप 7 फोटो और सिग्नेचर अपलोड कीजिये.

स्टेप 8 शैक्षणिक योग्यता सही-सही भरिए.

स्टेप 9 अंत में सबकुछ सही से चेक कीजिये और पेमेंट कर दीजिये.

स्टेप 10 पेमेंट कम्प्लीट होने के बाद जो रिसीविंग आये उसका प्रिंटआउट निकल कर अपने पास सुरक्षित रख लीजिये.

तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से बड़ी ही आसानी से बिहार आईटीआई एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और परीक्षा पास कर बिलकुल कम फीस दे कर आईटीआई की डिग्री प्राप्त कर सकते है.

Important Links for Bihar ITI Admission Online Apply

अप्लाई ऑनलाइनयहाँ क्लिक कीजिये
ऑफिसियल नोटिफिकेशनडाउनलोड कीजिये
आईटीआई परीक्षा प्रोपेकटस डाउनलोड करें
ITICAT नोटिस बोर्डदेखे

FAQ: Bihar ITI Admission Form संबंधित सवाल-जवाब

बिहार आईटीआई का फॉर्म कब सुरु होगा?

Ans: बिहार आईटीआई का फॉर्म ऑनलाइन आवेदन होना सुरु हो गया है. जल्दी से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कीजिये और अपनी सिट बुक कीजिये.

Bihar ITI Form 2022 कब आएगा?

Ans: बिहार ITI का फॉर्म आ गया है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 05 अप्रैल 2022 से सुरु हो जायेगा. जल्दी से आप भी तैयार हो जाइए.

बिहार आईटीआई का एडमिट कार्ड कब आएगा?

Ans: फ़िलहाल इससे संबंधित कोई भी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है. जैसे ही बिहार एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा और डाउनलोड होने लगेगा मैं आपको एक आर्टिकल लिख कर बता दूंगा.

बिहार आईटीआई 2022 की इंट्रेंस परीक्षा कब है?

Ans: बिहार आईटीआई द्वारा आयोजित की जानेवाली इंट्रेंस परीक्षा की संभावित तिथि 29 मई 2022 है.

Bihar ITICAT Prospectus 2022 Download कैसे करे?

बिहार ITI प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड करने के लिए आपको यहाँ क्लिक करना होगा – Click Here

निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “बिहार आईटीआई एडमिशन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Bihar ITICAT Application Form Apply करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Bihar ITI Form Online Apply से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

2 thoughts on “बिहार आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2022 | Bihar ITICAT Apply Online”

Leave a Comment