Bihar Inter Admission Letter 2021 | बिहार इंटरमीडिएट एडमिशन लेटर डाउनलोड कैसे करे?

क्या आप भी अपना Bihar Inter Admission Letter डाउनलोड करना चाहते है. Admission Letter को आप Intimation Letter भी कह सकते है. Intimation Letter का इस्तेमाल कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए किया जाता है.

Bihar Inter Admission Letter 2020  बिहार इंटरमीडिएट एडमिशन लेटर डाउनलोड कैसे करे

OFSS Bihar के माध्यम से First Intimation Letter जारी कर दिया गया है. इक्षुक छात्र अपना Intimation Letter या फिर Admission Letter कहिये को अपने मोबाइल के जरिये बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

Bihar Inter Admission Letter Download | Intermediate Intimation Letter

Bihar Inter Intimation Letter Download करने के लिए आपको निचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है.

स्टेप #1. सबसे पहले आपको OFSS Bihar की वेबसाइट पर Intermediate student’s login पेज पर जाना है.

लॉग इन पेज पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये.

स्टेप #2. जैसे ही आप ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करेंगे. आपके सामने Login पेज खुल जाएगा. यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भर कर Submit बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

OFSS Bihar की वेबसाइट पर Intermediate student's login

स्टेप #3. सबमिट करते ही आपके सामने उस स्टूडेंट का सभी डिटेल्स आपके सामने खुल कर आ जायेगा. जो उसने OFSS का फॉर्म भरते वक्त दिया था.

यहाँ पर आपको बाएँ तरफ ऊपर तिन लाइन दिखाई देगा उसी पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है,

Bihar Inter Admission Letter

स्टेप #4. क्लिक करते ही आपके सामने कुछ मेनू खुल कर आ जायेगा. जिसमे आपको Download Intimation पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

बिहार इंटरमीडिएट एडमिशन लेटर डाउनलोड कैसे करे

स्टेप #5. अब आगे आपके सामने आपका Intimation Letter या Admission Letter खुल कर आ जायेगा जिस पर आपका सभी डिटेल्स और किस कॉलेज में आपका नामांकन होगा यह लिखा होगा. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Intermediate Intimation Letter Download

इसका स्क्रीनशॉट ले लेना है या इसे डाउनलोड करके किसी साइबर के दुकान पर जा कर इसका प्रिंटआउट निकलवा लेना है.

प्रिंटआउट को ले कर और इसके साथ एडमिट कार्ड, मार्कशीट, फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जाती, निवास, आय और एडमिशन फीस (लगभग 1 या 2 हजार) ले कर उस कॉलेज में जाना है जिसका नाम आपके Intimation Letter लिखा है.

Also Read: 10th Pass मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना

ऊपर बताये गए डॉक्यूमेंट में कुछ लगेगा और कुछ नहीं लगेगा. लेकिन यदि आपके पास डॉक्यूमेंट हो तो जरुर ले कर ही जाइएगा. इससे आपको सुविधा होगी.

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से इंटरमीडिएट एडमिशन लेटर डाउनलोड कर सकते है. यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट में मुझे लिख कर जरुर बताये.

Bihar Inter Admission Letter Download से सम्बंधित सवाल जवाब

अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Bihar Inter Admission Letter 2021 | बिहार इंटरमीडिएट एडमिशन लेटर डाउनलोड कैसे करे?” आपको पसंद आया होगा.

यदि यह आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है. तो कृप्या उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकलकर इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

4 thoughts on “Bihar Inter Admission Letter 2021 | बिहार इंटरमीडिएट एडमिशन लेटर डाउनलोड कैसे करे?”

Leave a Comment