क्या आपने भी ServicePlus Bihar की वेबसाइट से Online Income Certificate बनवाने के लिए आवेदन किया है और अब जानना चाहते है की आपका आय आय प्रमाण पत्र बना है या नहीं, तो उसके लिए आपको ऑनलाइन Bihar Income Certificate Status चेक करना होगा.
➤ क्या है इस पोस्ट में ?
बिहार आय प्रमाण पत्र स्टेटस चेक ऑनलाइन
ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन करने के 10 दिन बाद आपका सर्टिफिकेट बन जाता है. लेकिन कभी-कभी तकनिकी खराबी एवं सरकारी छुट्टियाँ होने के कारण इनकम सर्टिफिकेट जारी होने में थोड़ा अधिक समय लगा जाता है.
ऐसे में आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है. आप घर बैठे यह जान सकते है की आपका प्रमाणपत्र कब तक बन जायेगा और इसे बनने में क्यों देरी हो रही है, अभी तक इसका प्रोसेस कहाँ तक पंहुचा है इत्यादि.
इस लिए इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढियेगा, क्योंकि इस आर्टिकल में आप स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की RTPS Bihar Online Income Certificate Status Check कैसे करे?
ऐसे चेक करे Bihar Income Certificate Status Quick Steps
स्टेप #1. ServicePlus या RTPS Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए. Click Here
स्टेप #2. अब नागरिक अनुभाग वाले सेक्शन में आवेदन की स्थिति देखें पर क्लिक कीजिये.
स्टेप #3. आगे Through Application Reference Number पर टिक कीजिये, और Application Reference Number डालिए.
स्टेप #4. फिर निचे आपको Application Submission Date पर टिक करके जिस दिन आपने आवेदन किया था वो डेट सेलेक्ट करना है.
स्टेप #5. सभी जानकारी सही-सही भरके कैप्चा भरने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप #6. अब आपके सामने जो ऑप्शन आएगा उसमे No पर टिक करके Submit करना है. बस Bihar Income Certificate Status आपके सामने होगा.
यदि अभी भी आपको Online Bihar Income Certificate Status Check करने में समस्या आ रही है तो आगे स्टेप बाई स्टेप पूरी गाइड पढ़िए और आपसे निवेदन है की हो सके तो नवीनतम Mozilla Firefox Browser का उपयोग करें.
Check Income Certificate Status in Bihar Step by Step
स्टेप #1. सबसे पहले निचे बटन पर क्लिक करके बिहार सरकार की लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाएँ वाली वेबसाइट ServiceOnline Bihar या RTPS Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए.
स्टेप #2. अब नागरिक अनुभाग के निचे वाले ऑप्शन आवेदन की स्थिति देखें पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #3. आगे Track Application Status का एक पॉपअप खुल कर आ जायेगा. इसमें आपको Track Application Status पर टिक करके एप्लीकेशन नंबर डालना है. जैसा निचे फोटो में है.
उसके बाद निचे Application Submission Date पर टिक करके वो तारीख चुनना है जिस दिन अपने इनकम सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अप्लाई किया था. फिर कैप्चा भर कर Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप #4. सबमिट करते ही आपसे पूछेगा Do you want to view/download document of your application (if any). आपको No पर टिक करके फिर से Submit बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप #5. Submit करते ही आपके सामने आपके एप्लीकेशन Bihar Income Certificate का Status आपके सामने आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.
यदि आपका स्टेटस Delivered दिखा रहा है तो इसका मतलब है की आपका सर्टिफिकेट बन गया है और आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.
ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने पर सबसे पहले आपका आवेदन सबमिट एवं Completed होता है फिर उसका Print Form Details ब्लॉक के CO साहब के पास Foreword होता है. अंत में जब CO साहब उसको वेरीफाई कर देते है तब आपका इनकम सर्टिफिकेट जारी होता है.
यदि आपका Income Certificate Status चेक करने पर Under Process दिखा रहा है या सभी चारो स्टेप कम्प्लीट नहीं हुआ है जैसा ऊपर फोटो में था तो आपको इन्तजार करना होगा. जल्दी ही आपका Income Certificate Issue कर दिया जायेगा.
अगले आर्टिकल में हम जानेगे की घर बैठे Online Bihar Income Certificate Download कैसे करे?
बिहार लिए अन्य डॉक्यूमेंट बनवाइए
डॉक्यूमेंट बनवाइए | जानने के लिए |
जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
EWS सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
डोमिसाइल सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
अब आपकी बारी है
यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र स्टेटस चेक करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव लिख कर मुझे जरुर बताये.
मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे और बढ़िया आर्टिकल लिखूंगा.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Bihar Income Certificate Status” आपको बेहद पसंद आया होगा. यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है
तो कृपया अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकल कर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Kya 27-02-2020 ka income certificate abhi valid hoga abi collage Admission me apply karna hai to?
Nahi Pushkar jee Income Certificate ki validity matr 1 salk ke liye hoti hai jo aapke bataye date ke anusar filhal khatam ho chuki hai. isliye aapko naya Income Certificate banwane ke liye jaldi se apply kar dena chahiye Bihar Income Certificate Apply Online ke upar ek article maine already likh rakha hai aap usko padye. OK Thank You.
No received
Rajesh Jee, Kitne Din hue hai aapko apply kiye hue?
Sir field verification for general purposes pura hone me kitna din lagta hai mera 7 din se wahi dikha raha hai aage nahi badh raha hai.
Thank you.
Rajat Jee ab yah to adhikari ke upar depend karta ha ki wo kab aur kaise field verification karte hai. Kabhi kabhi bina field verification ke bhi Certificate Issue ho jaata hai.
एप्लिकेशन आईडी डालने पर लिख रहा है कि 18 अंक का डिजिट डालें
मेरा रेफरेंस नो 18 डिजिट का तो नहीं है
Vikash Kumar Jee Application ID aapko aapke mobile par massage me aaya hoga jo kuchh is prakar se hoga > आपका आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसका आवेदन क्रमांक संo BCCCO/2021/04969 है. iseme B se le kar Last 9 tak sabhi application ID hai.
Bccco/2021/1282042
Dharmedra kumar jee aap isi number se status check kijiye ya aapke mobile par massage check kijiye yadi aapka document ban gaya hoga to aapke mobile par massage aaya hoga.
Sir Aplycation id kaise pata kare aay praman patra download hone me dikkat ho rahi hai
Application ID aapko jab aapne apply kiya hoga to aapko ek Receipt mila hoga usi par Hoga aap sahi se check kijiye.