Bihar Fisherman Registration 2022 मछली पालन योजनाओं के लाभ हेतु पंजीकरण करे

क्या आप भी बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही मछली पालन योजनाओं का लाभ चाहते है? तो इसके लिए आपको Fisheries.ahbihar.in की वेबसाइट पर जा कर Bihar Fisherman Registration करना होगा.

बिहार मत्स्य पालक पंजीकरण करने के बाद आप प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना एवं मत्स्य फसल बीमा योजना इत्यादि योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.

Bihar Fisherman Registration मछली पालन योजनाओं के लाभ हेतु पंजीकरण करे

इन सभी योजनाओं के अंतर्गत सरकार आवेदक को 10 हजार से 50 हजार रुपये तक का अनुदान एवं सहायता राशी प्रदान करती है.

ऐसे में यदि आप भी इन सभी योजनाओं का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

➤ क्या है इस पोस्ट में ?

Bihar Fisheries Registration Online

आर्टिकलमतस्य पालन एवं मछुआरा रजिस्ट्रेशन
लाभार्थीबिहार राज्य के निवासी
लाभमछली पालन योजनाओं का लाभ
वेबसाइटFisheries.ahdbihar.in
हेल्पलाइन18003456185

बिहार मछली पालक एवं मछुआरा रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

Step 1 Fisheries AHD Bihar की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
Step 2 मत्स्य पालकों एवं मछुआरों का पंजीकरण वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
Step 3 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरिये.
Step 4 मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई कीजिये.
Step 5 अंत में Submit बटन पर क्लिक कीजिये.

सबमिट करते ही बिहार में मछली पालन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जायेगा.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Bihar Fisherman Registration From भरने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

Bihar Fisherman Registration Online – Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके मत्स्य पालन निदेशालय, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट Fisheries.ahdbihar.in पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको सबसे ऊपर दिए गए ऑप्शन मत्स्य पालकों एवं मछुआरों का पंजीकरण पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Fisherman Registration Online at fisheries.ahdbihar.in

स्टेप 3 अब आपके सामने मछली पालन योजनाओं हेतु पंजीकरण फॉर्म खुल कर आ जायेगा, जिसमे सबसे ऊपर आपको आवेदक का मुलभुत विवरण में आवेदक की श्रेणी, नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम इत्यादि भरना है.

बिहार में मछली पालन योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म

स्टेप 4 पुनः आपको निचे स्क्रॉल करना है और आगे फॉर्म में स्थायी पता, बैंक विवरण एवं मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करना है.

Bihar Fisherish Registration Online

स्टेप 5 क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंको का OTP आएगा. आगे ओटीपी वेरीफाई करने के लिए आपको खली बॉक्स में OTP डालकर Submit बतना पर क्लिक करना है.

Bihar Machhlipalan Registration ke Liye OTP Verify Kare

स्टेप 6 ओटीपी वेरीफाई होते ही आपका पंजीकरण सफलता पूर्वक हो जायेगा और आपके सामने कुछ इस प्रकार का मैसेज दिखाई देने लगेगा. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Fisherman Registration Successful by NirajForHelp.com

इस प्रकार से बिहार में मछली पालन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माद्यम से Bihar Fisherman Registration कर सकते है.

इस आर्टिकल में आपने जाना की :-

  • Bihar Fisherman Registration Online,
  • बिहार में मत्स्य पलक एवं मछुआरा रजिस्ट्रेशन कैसे करे,
  • बिहार में मछली पालन योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कैसे करे,
  • बिहार में मछली पालन योजनाओं हेतु पंजीकरण,
  • Fisheries.ahd.bihar.in Registration Online,
  • Bihar Fisheries Registration Online

Leave a Comment