फसल सिचाई के लिए डिजल खरीददारी में होने वाले खर्च से राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार ने किसान भाइयों के लिए Bihar Diesel Anudan Yojana की शुरुआत की है
डिजल अनुदान योजना के तहत सरकार 600 रूपया प्रतिएकड़ के हिसाब से अनुदान राशी किसान के खाते में DBT से भेजेगी.
इसे प्राप्त करने के लिए आपको Bihar Disel Anudan Yojana Form ऑनलाइन भरना होगा. जिसकी स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया आप निचे आर्टिकल में जानेंगे.
Bihar Diesel Anudan Yojana Form Apply
योजना का नाम | डिजल अनुदान योजना खरीफ़ |
लाभार्थी | बिहार राज्य के किसान |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
ऑफलाइन फॉर्म | PDF डाउनलोड 👈 |
वेबसाइट | Dbtagriculture.bihar.gov.in |
हेल्पलाइन | 18001801551 |
बिहार डिजल अनुदान योजना फॉर्म कैसे भरे? Quick Process
- DBT Agriculture बिहार की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
- डीजल अनुदान खरीफ़ 2022-23 पर क्लिक कीजिये.
- किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर Search कीजिये.
- आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भरिये.
- OTP वेरीफाई करके डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिये.
- अंत में डीजल खरीफ अनुदान फॉर्म Submit कीजिये.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से बिहार डीजल अनुदान योजना आवेदनभर फॉर्म सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है.
नोट: खरीफ फसल डीजल अनुदान योजना के लिए दिनांक 29-07-2022 से लेकर 30-10-2022 तक का ही डीजल क्रय रशीद मान्य होगा.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर बिहार डीजल अनुदान खरीफ ऑनलाइन आवेदन करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
डीजल अनुदान योजना आवेदन हेतु डॉक्यूमेंट
- किसान पंजीकरण संख्या
- डीजल क्रय रशीद
- जमीन का रशीद अथवा LPC
- पंजीकृत मोबाइल नंबर
[खरीफ] Bihar Diesel Anudan Form Apply Online 2022
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कृषि विभाग, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट Dbtagriculture.bihar.gov.in के होमपेज पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और डीजल अनुदान खरीफ 2022-23 आवेदन करें पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
आगे आपके सामने डीजल खरीफ अनुदान (2022-23) के लिये ऑनलाइन आवेदन का पेज खुल कर आ जायेगा.
स्टेप 3 यहाँ पर आपको अनुदान का प्रकार (डीजल अनुदान आवेदन) सेलेक्ट करना है और पंजीकरण दर्ज करें (Registration ID) डालकर Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 सर्च करते ही आपके सामने खरीफ फसल डीजल अनुदान योजना आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा. फॉर्म में किसान पंजीकरण के समय दी गयी सभी जानकारी पहले से ही भरी हुई होगी.
आपको निचे स्क्रॉल करना है और जमीन का विवरण एवं डीजल क्रय का विवरण सही-सही भर कर Get OTP बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे दिए गए OTP को वेरीफाई करना है और जमीन का रशीद/LPC और डीजल खरीददारी की पर्ची को स्कैन करके अपलोड करना है.
स्टेप 6 डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करना है और रिसीविंग प्राप्त करना है, रिसीविंग का प्रिंटआउट निकलकर आपको अपने पास सुरक्षित भी रखना है.
जिससे आप आनेवाले समय में बिहार डीजल अनुदान स्टेटस चेक कर पायें, और जान पायें की डीजल अनुदान योजन का पैसा कब मिलेगा?
तो इस प्रकार से आप मात्र 5 से 10 मिनट में ही बिहार डीजल अनुदान योजना आवेदन फॉर्म भर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है.
डीजल अनुदान योजना आवेदन करते समय ध्यान देने वाली बात
डीजल खरीदते समय जो रसीद आपको मिला होगा वो कंप्यूटराइज्ड होना चाहिए और रसीद पर किसान पंजीकरण संख्या के अंतिम 10 अंक जरुर होने चहिये. साथ ही साथ डीजल क्रय रशीद पर पर किसान का हस्ताक्षर या अंगूठा का निशान जरुर होना चाहिए.
FAQ: Dijal Anudan Yojana Form Apply सम्बंधित सवाल-जवाब
डीजल खरीफ अनुदान ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि कब तक है?
बिहार डीजल अनुदान योजना (खरीफ फसल) 2022-23 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30.10.2022 तक है.
अभी तक कितने बिहार डीजल अनुदान योजना ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई हो चुके है.
आज जब मैं यह आर्टिकल लिख रहा हूँ तो अभी तक कुल 1150 लोगो ने डीजल अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है.
डीजल अनुदान योजना में आवेदन कौन कर सकते हैं
बिहार राज्य के वैसे किसान जिन्होंने खरीफ फसल की पटवन के लिए डीजल क्रय किया है उन्हें ही इस योजन का लाभ मिलेगा.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Bihar Diesel Anudan Yojana Online Apply कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे डीजल अनुदान खरीफ फसल आवेदन से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Bihar Diesel Subsidy Scheme Online Apply करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जल्दी ही दूंगा.
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.