बिहार सरकार की एक और अनूठी पहल ! बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग एवं मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के द्वारा बिहार कोरोना सहायता योजना के अन्तर्गत बिहार राज्य से बाहर फसे लोगो की सहायता के लिए रु.1000 दिया जा रहा है.

बिहार कोरोना सहायता योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन करना है.
बिहार कोरोना सहायता योजना मोबाइल से आवेदन कैसे करे?
इसके लिए नीचे दिए गए लिंक से आपको बिहार कोरोना सहायता मोबाइल ऍप [Bihar Corona Sahayata App] डाउनलोड करना है एवं उसे इनस्टॉल करके निचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करते हुए ऑनलाइन आवेदन करना है.
Step 1.
सबसे पहले आपको “बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग” की वेबसाइट पर जाना है एवं इस योजना से सम्बंधित सभी जानकारी को एक बार पढ़ लेना है. वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिये.
Step 2.
ऊपर दिए गए बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने बिहार कोरोना सहायता योजना से सम्बंधित वेबसाइट खुल जायेगी. यहाँ पर आपको निचे “बिहार कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल ऍप” बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन डाउनलोड करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Step 3.
बिहार कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल ऍप डाउनलोड करने के बाद, इसे आपको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है और इसे ओपेन करना है.
Step 4.
ऍप ओपेन करते ही आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस खुल कर आएगा, जैसा निचे फोटो में है.

आगे आपको अपना जिला चुनना है, प्रखंड चुनना है, पंचायत चुनना है और नाम, पिता का नाम साथ में आधार नंबर डालकर निचे सत्कयापित करे बटन पर क्लिक करना है.
अब आपका आधार सत्यापन होगा और लिख देगा “आपका आधार सत्यापन सफल हुआ” आगे आपको OK पर क्लिक करना है और आगे का स्टेप फ़ॉलो करना है.
Also Read: PM Kisan Payment Status Check कैसे करे ?
Step 5.
आगे आपसे यह पूछा जायेगा की अभी आप किस राज्य और किस जगह पर है, वो आपको भरना है .
उसके ठीक निचे आपको अपना मोबाइल नंबर, बैंक IFSC कोड और बैंक अकाउंट नंबर डालना है.

नोट : जो मोबाइल नंबर आप दीजियेगा, उस पर एक OTP आएगा उसे दल कर आपको मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है.
Step 6.
आगे जब आप निचे स्क्रॉल कीजियेगा तो आपको दो कैमरा का आइकॉन देखने को मिलेगा.
पहले वाले पर क्लिक करके उसमें आपको आधार कार्ड का एकदम साफ फोटो खीच कर अपलोड करना है.
दुसरे वाले पर क्लिक करके उसमे आपको अपनी सेल्फी यानी अपना फोटो खीच कर अपलोड करना है.
नोट: आधार का फोटो और सेल्फी (आपका फोटो ) एकदम साफ़ होना चाहिए दोनों मिलाया जायेगा. तभी आपका पैसा आएगा.
Step 7.
ऊपर बताये गए सभी 5 स्टेप को पूरा करने के बाद आपको “रजिस्ट्रेशन करे” पर क्लिक करना है.
जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन करे बटन पर क्लिक कीजियेगा, आपके सामने एक पॉपप खुल कर आएगा.
जिसमे लिखा होगा मैं घोषणा करता हूँ ………..और बहुत कुछ. आपको निचे मैं सहमत हूँ के बगल में बने बॉक्स में टिक करना है.

आगे आपको पुष्टि करे बटन पर क्लिक करना है.
बस आपका काम हो गया अब आपका आवेदन सत्यापन के लिए आगे बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग को भेज दिया जायेग.
सत्यापन होने के बाद आपके अकाउंट में 1 हजार रूपया आ जायेगा.
Also Read: बिहार Class 1 से 12 तक स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करे?
Also Read : Free में 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाये?
बिहार कोरोना सहायता App और इस योजना से सम्बंधित कुछ सवाल-जवाब.
Q1. बिहार कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल ऍप डाउनलोड कैसे करे?
Ans: बिहार कोरोना सहायता ऍप डाउनलोड करने के लिए आपको “बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग” की वेबसाइट पर जाना होगा, और डाउनलोड करना होगा.
App डाउनलोड करने के लिए Click Here
Q2. बिहार कोरोना सहायता योजना के तहत कितना रूपया मिलता है?
Ans: बिहार कोरोना सहायता योजना के तहत सभी को 1 हजार रुपये मिलता है.
Q3. बिहार कोरोना सहायता ऑनलाइन कैसे करें?
Ans: इसके लिए आपको कही नहीं जाना है, बस आपको अपने मोबाइल फ़ोन में एक App इनस्टॉल करना है एवं आवेदन करना है.
आवेदन करने के लिए Click Here
Q4. Corono Help Scheam Bihar Official Website क्या है?
Ans: कोरोना सहायता योजना बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट Aapda.bih.nic.in है.
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए Click Here
Q5. Bihar Corona Sahayata App क्या है? इसे डाउनलोड कैसे करे?
Ans: बिहार कोरोना सयाहता एप्प के जरिये आप बड़ी ही आसानी से अपने घर बैठे बिहार कोरोना सहायता योजना जिसके तहत बिहार सरकार 1 हजार रूपया देती है के लिए अप्लाई कर सकते है.
ज्यादा जानकारी और डाउनलोड करने के लिए Click Here
अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “बिहार कोरोना सहायता योजना आवेदन कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा.
यदि यह आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृप्या उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे. ताकि वो भी इसके बारे में जान पाये.
आपका कीमती समय निकालकर इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Mara nam galat kar deya hi tinku mandal kay jagh par pinku kumar kar diya hi please help me
Aap fir se us App ko download kijiye aur usme jo sudhar ka option aata hai us par click karke sudhar kijiye.
sar help my corona bisese sahtiyat only kesar
MD Kasim Jee aap kya kahna chahte hai
Village post ka Talab Rampur Jila Buxar Bihar
Kamlesh Jee aap Apply kijiye.
सर हमारा अकाउंट नंबर गलती हो गया है गलती से दूसरा आदमी का अकाउंट नंबर डाल दिए हैं यदि इसका सुधार होगा आप हमें मैसेज कीजिए हमारा नंबर है 7763886482 इसी नंबर पर संपर्क करें
Shiv kumar jee. Aap please apna Account number sudhar kar lijiye aru aapka sahi account number dal dijiye aagli baar se jab paisa aayega to aapka paisa bhi aapke account me aane lagega.
Mere pass bank account Nahi hai hai please help me
Dablu Kumar Jee. Aap ke ghar par jo Passbook hai uska Photo khich kar apne whatsapp par mangwa lijiye aur uska IFSC code aur Account Number dal kar apply kar dijiye.