Mukhymantri Janta Darbar Complaint Registration बिहार जनता दरबार ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

यदि आप भी मुख्यमंत्री जनता दरबार में अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहते है और अपनी समस्या का समाधान जल्दी ही पाना चाहते है तो उसके लिए आपको मुख्यमंत्री जनता दरबार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको निर्धारित तिथि को जनता दरबार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी से डायरेक्ट बात करने का मौका मिलेगा.

Bihar CM Janta Darbar Online Complaint मुख्यमंत्री जनता दरबार टाइम टेबल

बिहार जनता दरबार कार्यक्रम का नाम तो आपने सुना ही होगा, जिसमे बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी डायरेक्ट जनता से बात करते है एवं जनता की शिकायत एवं समस्याओं के समाधान के लिए पदाधिकारियों को ऑनस्पॉट निर्देश देते है.

मुख्यमंत्री जनता दरबार बिहार रजिस्ट्रेशन

आर्टिकलमुख्यमंत्री जनता दरबार रजिस्ट्रेशन
लाभार्थीबिहार के निवासी
उदेश्यसमस्या समाधान On The Spot
ऑफिसियल वेबसाइटwww.jkdmm.bih.nic.in
हेल्पलाइन नंबर 09534547098 & 08292825106

बिहार में मुख्यमंत्री का जनता दरबार कब लगता है?

प्रत्येक माह के पहले, दुसरे एवं तीसरे सोमवार को सुबह 11 बजे लगता है मुख्यमंत्री जनता दरबार. बिहार जनता दरबार टाइम टेबल कुछ इस प्रकार से है.

पहला जनता दरबारप्रथम सोमवार को
दूसरा जनता दरबारद्वितीय सोमवार को
तीसरा जनता दरबारतृतीय सोमवार को

Mukhymantri Janta Darbar Registration Kaise Kare – Quick Process

  1. बिहार जनता दरबार की वेबसाइट पर जाइए JKDMM Bihar
  2. आवेदन करें बटन पर क्लिक कीजिये
  3. आवेदन फॉर्म में सभी जनकारी सही-सही भरिये
  4. OTP वेरीफाई कर शिकायत लिखिए
  5. अंत में कैप्चा भर शिकायत दर्ज करें बटन पर क्लिक कीजिये.

बिहार मुख्यमंत्री जनता दरबार रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण की प्रक्रिया कंप्लीट हो जायगी.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर मुख्यमंत्री जनता दरबार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को पढ़िए आपका काम हो जायेगा.

मुख्यमंत्री जनता दरबार कार्यक्रम ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? Step by step

बिहार जनता दरबार कार्यक्रम में शामिल होने एवं अपनी समस्या की सुनवाई के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जाना है.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और “जनता के दरबार में मुख्यमंत्री” कार्यक्रम के लिए आवेदन करें|” बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम ऑनलाइन आवेदन लिंक

स्टेप 3 क्लिक करते ही आपके सामने बिहार जनता दरबार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा.

यहन पर आपको अपना नाम, पिताजी का नाम, आधार संख्या, जन्मवर्ष, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर इत्यादि भर कर ओटीपी प्राप्त करे बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

बिहार मुख्यमंत्री जनता दरबार फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई

स्टेप 4 अब आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंको का OTP आएगा. आपको खाली बॉक्स में OTP डालकर ओटीपी सत्यापन करे बटन पर क्लिक करना है.

Verify OTP for Bihar CM Janta Darbar Program Online Apply

स्टेप 5 पुनः एक और बड़ा सा फॉर्म आपके सामने खुल कर आ जायेगा. जिसमे पूछी गई सभी जानकारी एकदम सही-सही आपको भरना है.

इसम आपको वर्तमान पता में अपना पूरा एड्रेस भरना है. जैसा निचे फोटो में है.

Address Details For Bihar CM Janta Darbar Form Online Apply

स्टेप 6 उसके निचे आपको शिकायत वाले सेक्सन में शिकायत का विभाग और शिकायत की संबंधित श्रेणी सेलेक्ट करना है.

उसके निचे आपको विषय वस्तु में अपना शिकायत लिखना है और यदि आपने उस शिकायत के लिए शिकायत पत्र लिख रखा है तो उसके फोटो खीच कर अपलोड करना है और कैप्चा भर कर शिकायत दर्ज करे बटन पर क्लिक करना है.

Complaint Details For Bihar CM Janta Darbar Form Online Apply

नोट: आप चाहे तो अपने शिकायत संबंधित प्रूफ और अन्य डॉक्यूमेंट भी यहाँ पर अपलोड कर सकते है.

स्टेप 7 क्लिक करते ही आपका शिकायत दर्ज हो जायेगा और आपके सामने एक रिसीविंग खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar CM Janta Darbar Online Apply Receiving

साथ ही साथ आपका आवेदन बिहार मुख्यमंत्री जनता दरबार टीम को जाँच के लिए भी भेज दिया जायेगा.

यदि आपके द्वारा किया गया आवेदन सही होगा तो आपको अगले जनता दरबार कार्यक्रम में शामिल होने का मैसेज आपके मोबाइल पर आ जायेगा.

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से बिहार मुख्यमंत्री जनता दरबार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Bihar Janta Darbar Schedule 2022 | जनता दरबार कैलेंडर एवं टाइम टेबल

जनता दरबार कार्यक्रम जनवरी 2022
प्रथम कार्यक्रम03.01.2022
द्वितीय कार्यक्रम10.01.2022
तृतीय कार्यक्रम17.01.2022
जनता दरबार कार्यक्रम फरवरी 2022
प्रथम कार्यक्रम07.02.2022
द्वितीय कार्यक्रम14.02.2022
तृतीय कार्यक्रम21.02.2022
जनता दरबार कार्यक्रम मार्च 2022
प्रथम कार्यक्रम07.03.2022
द्वितीय कार्यक्रम14.03.2022
तृतीय कार्यक्रम21.03.2022
जनता दरबार कार्यक्रम अप्रैल  2022
प्रथम कार्यक्रम04.04.2022
द्वितीय कार्यक्रम11.04.2022
तृतीय कार्यक्रम18.04.2022
जनता दरबार कार्यक्रम मई 2022
प्रथम कार्यक्रम02.05.2022
द्वितीय कार्यक्रम09.05.2022
तृतीय कार्यक्रम16.05.2022
जनता दरबार कार्यक्रम जून 2022
प्रथम कार्यक्रम06.06.2022
द्वितीय कार्यक्रम13.06.2022
तृतीय कार्यक्रम20.06.2022
जनता दरबार कार्यक्रम जुलाई 2022
प्रथम कार्यक्रम04.07.2022
द्वितीय कार्यक्रम11.07.2022
तृतीय कार्यक्रम18.07.2022
जनता दरबार कार्यक्रम अगस्त 2022
प्रथम कार्यक्रम08.08.2022
द्वितीय कार्यक्रम15.08.2022
तृतीय कार्यक्रम22.08.2022
जनता दरबार कार्यक्रम सितम्बर 2022
प्रथम कार्यक्रम05.09.2022
द्वितीय कार्यक्रम12.09.2022
तृतीय कार्यक्रम19.09.2022
जनता दरबार कार्यक्रम अक्टूबर 2022
प्रथम कार्यक्रम03.10.2022
द्वितीय कार्यक्रम10.10.2022
तृतीय कार्यक्रम17.10.2022
जनता दरबार कार्यक्रम नवम्बर 2022
प्रथम कार्यक्रम07.11.2022
द्वितीय कार्यक्रम14.11.2022
तृतीय कार्यक्रम21.11.2022
जनता दरबार कार्यक्रम दिसम्बर 2022
प्रथम कार्यक्रम05.12.2022
द्वितीय कार्यक्रम12.12.2022
तृतीय कार्यक्रम19.12.2022

मुख्यमंत्री जनता दरबार कार्यक्रम में भाग कैसे ले?

रजिस्ट्रेशन करने के कुछ दिन बाद जब आपका आवेदन एप्रूव्ड हो जायेगा तो आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जैसा निचे फोटो में है.

मुख्यमंत्री जनता दरबार रजिस्ट्रेशन के बाद कार्यक्रम में भाग कैसे ले

जैसा की मैंने भी ऑनलाइन आवेदन किया था तो मुझे यह मैसेज आया था जो ऊपर फोटो में आपको दिख रहा है.

आगे आपको कार्यक्रम में भाग लेने के लिए और मुख्यमंत्री से बात करने के लिए अपना आधार कार्ड, मोबाइल और रिसीप्ट जो रजिस्ट्रेशन/आवेदन करने के बाद आपको मिला था इन सभी को ले कर पटना जनता दरबार कार्यक्रम में निर्धारित तिथि को जाना होता है.

वहां पर आपका वेरिफिकेशन होता है और सभी प्रोटोकॉल को बताया जाता है उसके बाद आपको अपनी शिकायत को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का मौका मिलता है.

उसके कुछ ही समय बाद आपकी समस्या का समाधान करने के लिए अधिकारियो को निर्देश दिया जाता है और यदि समस्या वही की वही ठीक करने लायक हो तो समस्या का समाधान भी हो जाता है.

मेरा आवेदन हुआ स्वीकृत जनता दरबार कार्यक्रम में !

जैसा की मैंने आपलोगों को स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था मुख्मंत्री जनता दरबार कार्यक्रम के लिए तो मेरा आवेदन एक्सेप्ट हो गया और मुझे कार्यक्रम में सामिल होने के लिए बुलाया गया.

लेकिन मुझे तो कार्यक्रम में भाग लेने जाना नहीं था इसीलिए मैंने अपने जिला अधिकारी (DSO) को एक आवेदन लिखा और उसमे मैंने बताया की मुझे कार्यक्रम में शामिल नहीं होना है मैं अपना कंप्लेंट वापस ले रहा हूँ. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Janta Darbar Complaint Removal or Return Request

DSO साहब ने मेरे आवेदन को पढ़ा और स्वीकृत करते हुए अप्रूवल दे दिया. उसके बाद मुझे जनता दरबार कार्यक्रम में नहीं जाना पड़ा.

Bihar Janta Ke Darbar Me Mukhyamntri App Download

आप चाहे तो गूगल प्लेस्टोर से जनता के दरबार में मुख्यमंत्री एंड्राइड ऐप को डाउनलोड करके भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है. एवं जनता दरबार कार्यक्रम संबंधित सभी काम ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही कर सकते है.

बिहार जनता दरबार ऐप डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिये और प्लेस्टोर से ऐप को इनस्टॉल कीजिये.

बिहार सरकार की अन्य योजनाएँ

New icon by NirajForHelp.comबिहार लेबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
New icon by NirajForHelp.comबिहार राशन कार्ड ऑनलाइन बनवायें?
New icon by NirajForHelp.comबिहार सरकार की सभी योजनाओं की सूचि?
New icon by NirajForHelp.comबिहार सरकार छात्रवृति योजना आवेदन?

FAQ: Bihar CM Janta Darbar Online Apply संबंधित सवाल-जवाब

Q1. Bihar CM Janta Darbar Registration कैसे करे?

Ans: इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा और अपॉइंटमेंट मिलने पर जिस दिन मुख्यमंत्री जनता दरबार कार्यक्रम में आपको बुलाया जाए जाना होगा.

Q2. बिहार जनता दरबार शिकायत मोबाइल नंबर क्या है?

Ans: मुख्यमंत्री जनता दरबार शिकायत के लिए आप ऑनलाइन आवेदन दे सकते है और तकनिकी समस्या शिकायत के लिए मोबाइल नंबर 9534547098 & 8292825106 है.

Q3.Bihar CM Janta Darbar Complaint Email ID क्या है?

Ans: बिहार जनता दरबार शिकायत के लिए ऑनलाइन आवेदन के जरिये आवेदन हो सकता है एवं शिकायत करने के लिए ईमेल आईडी की व्यवस्था भी है जिसका ईमेल आईडी jkdmmnic@gmail.com है.

Q4. पटना में जनता दरबार कब लगता है?

Ans: पटना में जनता दरबार हर महीने पहले, दुसरे एवं तीसरे सोमवार को CM आवास पर लगता है. जहाँ मुख्यमंत्री जनता से आमने सामने बात करते है.

निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “बिहार सीएम जनता दरबार ऑनलाइन शिकायत कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Bihar Janta Darbar Online Complaint करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: Bihar Janta Darbar Program Kya Hai, CM Janta Darbar Online Complaint Kaise Kare, Bihar CM Janta Darbar Online Apply, Online Complaint Bihar CM, CM Janta Darbar Complaint Number, Bihar Janta Darbar Helpline Number, Bihar CM Janta Darbar Mobile number, बिहार जनता दरबार शिकायत कैसे करे, बिहार में जनता दरबार कब लगता है, बिहार जनता दरबार टाइम टेबल, पटना में जनता दरबार कब लगता है? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

100 thoughts on “Mukhymantri Janta Darbar Complaint Registration बिहार जनता दरबार ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?”

  1. Mahoday mera aavedan number 11000672541 hi Jo pending hi dikha raha hai jabki main purv mein bhi aavedan kiya tha jismein mujhe mukhymantri mahoday se milane ka bhi mauka mila tha Anchal Adhikari kishanpur district Supaul badhiya padadhikari ka aadesh ka palan nahin karte Jo bahut hi khidki bhasha ab main kya Karun

    Reply
    • Jee bilkul le sakte hai. Yadi aapka application approved ho gaya hai aur apko janta darbar me nahi jaana hai to aap apne district collector ko ek application likh kar janta darbar application wapas le sakte hai.

      Reply
  2. आवेदन स्विकृत हो जाने के बाद कितना दिन के बाद नम्बर आता छै

    Reply
  3. एप्लीकेशन एक्सेप्ट होने के बाद जाने का अपना गाड़ी से जाना होता है कि वह लोग खुद गाड़ी भेजते है जानेके लिये

    Reply

Leave a Comment