यदि अपने भी इस वर्ष UPSC या BPSC की परीक्षा पास की है तो आपके लिए खुशखबरी है, आपको मिलेंगे 50 हजार रुपये Bihar Civil Seva Protsahan Yojana Online Apply करने पर.
दरअसल, बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत BPSC की परीक्षा में पास होने वाले मेधावी छात्रो को 50 हजार रुपये की एकमुश्त राशी दी जाती है.
इस बार भी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है.
Bihar Civil Service Scholarship Scheme 2021
आर्टिकल | सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना |
विभाग | ST, SC & EBC कल्याण विभाग |
लाभार्थी | बिहार राज्य के स्थाई निवासी |
आवेदन की अंतिम तिथि | ST & SC (5 जून 2021) | EBC (3 मई 2021) |
ऑफिसियल वेबसाइट | ST/SC- fts.bih.nic.in/SCSTScholarship EBC- fts.bih.nic.in/EBCScholarShip |
हेल्पलाइन नंबर | 1800 345 6345 |
Document for EBC, SC & ST Civil Seva Protsahan Yojana
- आधार कार्ड
- जाती प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाणपत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- सिविल सेवा परीक्षा डॉक्यूमेंट
बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना आवेदन कैसे करे?
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ST/SC और EBC दोनों जातिवर्ग के लिय आवेदन करने की प्रक्रिया लगभग सामान ही है लेकिन वेबसाइट अलग-अलग है जो निम्नलिखित है.
- ST/SC के लिए – fts.bih.nic.in/SCSTScholarship
- EBC के लिए – fts.bih.nic.in/EBCScholarShip
मुख्यमंत्री SC & ST सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना आवेदन कैसे करे?
Step-1 सबसे पहले निचे बटन पर क्लिक करके बिहार सरकार- अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए.
Step-2 मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के निचे बने View Advertisement पर क्लिक करके pdf फ़ाइल डाउनलोड करिए एवं ध्यानपूर्वक पढ़िए.
Step-3 पुनः New Registration बटन पर क्लिक कीजिये और रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर कर Register कीजिये.
Step-4 अब आप Registered user click here to Login बटन पर क्लिक करके अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा भर कर Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
Step-5 अंत में पुनः फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरिये एवं सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिये जैसे फोटो-हस्ताक्षर इत्यादि.
Step-6 फॉर्म फाइनल सबमिट करने पर आपको Application ID मिल जाएगी और आपके सामने एक रिसीविंग भी आ जायेगा. जिसे प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेना है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से मुख्यमंत्री SC & ST सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिए घर बैठे अपने मोबाइल से ही आवेदन कर सकते है.
मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना आवेदन कैसे करे?
Step-1 सबसे पहले निचे बटन पर क्लिक करके बिहार सरकार- पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए.
Step-2 मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के निचे बने View Advertisement पर क्लिक करके pdf फ़ाइल डाउनलोड करिए एवं ध्यानपूर्वक पढ़िए.
Step-3 पुनः New Registration बटन पर क्लिक कीजिये और रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर कर Register कीजिये.
Step-4 अब आप Registered user click here to Login बटन पर क्लिक करके अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा भर कर Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
Step-5 अंत में पुनः फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरिये एवं सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिये जैसे फोटो-हस्ताक्षर इत्यादि.
Step-6 फॉर्म फाइनल सबमिट करने पर आपको Application ID मिल जाएगी और आपके सामने एक रिसीविंग भी आ जायेगा. जिसे प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेना है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिए घर बैठे अपने मोबाइल से ही आवेदन कर सकते है.
UPSC & BPSC Scholarship for ST/SC & EBC Bihar
वैसे छात्र जो युपिएससी या बीपिएससी की छात्रवृति के लिए आवेदन करना चाहते है वो भी इस योजना का लाभ ले सकते है.
ध्यान देने वाली बात यह है की सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना सिर्फ अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाती एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए ही है.
FAQ: Bihar Civil Seva Protsahan Yojana सम्बंधित सवाल-जवाब
Q1. Civil Seva Scholarship में बिहार सरकार कितने रुपये देती है?
Ans: सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बिहार सरकार छात्रवृति के रूप में 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देती है.
Q2. SC/ST & EBC सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ कौन ले सकता है?
Ans: बिहार राज्य के वैसे मेधावी छात्र जिन्होंने कड़ी मेहनत कर सिविल सेवा की परीक्षा पास की है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा.
Q3. बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Ans: सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना सम्बंधित जानकारी और शिकायत या सुझाव के आप 1800 345 6345 पर कॉल करके कस्टमर केयर से बात कर सकते है.
निचे कमेंट में अपने सवाल जरुर पूछे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Bihar Civil Seva Protsahan Yojana Apply Online” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजन ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: Civil Seva Protsahan Yojana Bihar Apply Online, Bihar मुख्यमंत्री SC & ST Civil Seva Protsahan Yojana, Mukhyamantri Civil Seva Protsahan Yojana ST/SC & EBC, Apply Online for Bihar SC/ST Civil Seva Protsahan Yojana, Mukhyamantri Anusuchit Jati Evam Anusuchit Janjati Civil Seva Protsahan Yojana इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है SC/ST & EBC सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना आवेदन करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझसे जरुर पूछियेगा मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के अन्दर दूंगा.
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Kuch din pahle ek notice aaya tha ki ab es yojana ka labh general female ko bhi milega. But registration me general ke liye option hi nhi hai. Kaise apply kare?
General Caste Category ke liye yah scheme filhal open nahi hai. Jaise hi apply hona suru hoga main article update karke aapko bata dunga.
This scholarship scheme was extended recently in month of august for all female candidates clearing prelims. But there is no notification regarding their application form. Is there any update with which you can help with? Thanks.
Sure Deepali jee You can check out official website of Civil Seva Protsahan Yojana Bihar which link i have given in this article above. Please check out the official website. OK Thank You.
Hi, I see you are referring to valuable content in a Government Scheme niche. I read a few of your posts and the value you are giving is something that deserves more eyeballs. Thank you for writing grateful articles
Thank You Neha Jee for your valuable & Inspirational comment.
I always write helpful content for all my users. Please visit daily to my blog to latest government scheme related information