Bihar Character Certificate Status 2024 | बिहार चरित्र प्रमाण पत्र स्टेटस चेक कैसे करे?

यदि आपने भी बिहार करैक्टर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दिया है और अब Bihar Character Certificate Status चेक करना चाहते है तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िये.

बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के 10-15 दिन बाद आपका प्रमाणपत्र बन जाता है और आपके मोबाइल पर मैसेज भी आ जाता है

Bihar Character Certificate Status बिहार चरित्र प्रमाण पत्र स्टेटस चेक कैसे करे

लेकिन कभी-कभी तकनिकी प्रॉब्लम और अधिकारीयों की लापरवाही की वजह से 15 दिन बाद भी आपका प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पता है.

ऐसे में आप सोचने लगते है बिहार चरित्र प्रमाण पत्र स्टेटस चेक कैसे करे? और जानकारी प्राप्त करे की प्रोसेस कहाँ तक है? प्रमाण पत्र कब तक बन जायेगा?

Bihar Character Certificate Status Check Online

आर्टिकलबिहार कैरक्टर सर्टिफिकेट स्टेटस चेक
लाभार्थीराज्य के निवासी
विभागराजस्व विभाग बिहार सरकार
वेबसाइटServiceonline.bihar.gov.in
होमपेजNirajForHelp.com

Bihar Character Certificate Status Check – Quick Process

  1. सर्विस ऑनलाइन बिहार की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  2. नागरिक अनुभाग के निचे आवेदन की स्थिति देखें पर क्लिक कीजिये.
  3. एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर और सबमिशन डेट भरिए.
  4. अंत में कैप्चा भर कर Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
  5. बिहार चरित्र कैरेक्टर सर्टिफिकेट स्टेटस आपके सामने होगा.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो करके आपको कैरेक्टर सर्टिफिकेट स्टेटस चेक करने में परेशानी हो रही है तो आप निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िये आपका काम हो जायेगा.

बिहार कैरेक्टर सर्टिफिकेट स्टेटस चेक कैसे करे? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके Service Online Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और नागरिक अनुभाग के निचे आवेदन की स्थिति देखें पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Character Certificate Status Check Online

स्टेप 3 अब आपके सामने Track Application Status का एक पॉपअप खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर आपको Through Application Reference Number पर टिक करना है और रिफरेंस नंबर के साथ-साथ Submission Date डालकर कैप्चा भर कर Submit बटन पर क्लिक करना है.

Bihar Character Certificate Status Check by Reference Number and Application Submission Date

स्टेप 4 सबमिट करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार इंटरफ़ेस आएगा जैसा निचे फोटो में है आपको यहाँ पर Not पर टिक करके फिर से SUBMIT बटन पर क्लिक करना है.

Bihar Character Certificate Online Status Check Step By Step Process

स्टेप 5 क्लिक करते ही आपके सामने Bihar Character Certificate Application Status खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Character Certificate Application Status

जैसा की मैंने कुछ दिन पहले Bihar Character Certificate Online Apply किया था बनवाने के लिए तो उसका स्टेटस मैंने चेक किया तो अभी Under Process दिखा रहा है.

हालाँकि अभी मात्र 1 सप्ताह हुआ है इसलिए स्टेटस अंडर प्रोसेस दिखा रहा है लेकिन जल्दी ही मेरा एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो जायेगा और मेरा चरित्र प्रमाण पत्र भी बन जायेगा.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से बिहार चरित्र प्रमाण पत्र स्टेटस चेक कर सकते है और जान सकते है की आपका प्रमाणपत्र बना है या नहीं या फिर उसका प्रोसेस कहाँ तक पहुंचा है.

निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Bihar Character Certificate Status” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे बिहार चरित्र प्रमाण पत्र स्टेटस चेक करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: 👇👇👇👇👇

  • Bihar Charitra Pramanpatr Status Check
  • Bihar Character Certificate Status
  • Bihar Character Certificate Application Status
  • Bihar Police Character Verification Status
  • Bihar Police Online Character Certificate Status
  • Character Certificate Status Check Bihar
  • चरित्र प्रमाण पत्र स्टेटस बिहार
  • पुलिस चरित्र प्रमणपत्र स्टेटस बिहार
  • बिहार आचरण प्रमाणपत्र स्टेटस चेक
  • बिहार चरित्र प्रमाण पत्र स्टेटस चेक कैसे करे? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार करैक्टर सर्टिफिकेट स्टेटस चेक से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

18 thoughts on “Bihar Character Certificate Status 2024 | बिहार चरित्र प्रमाण पत्र स्टेटस चेक कैसे करे?”

  1. Maine 6.4.22 ko apply kiya tha online lekin abhi tkk status under process dikha rha h,bihar ka shtiti bahut hi dayniya h…

    Reply
    • Gaurav jee aapne Bihar Character Certificate Status Check kiya ? Kya dikha raha hai status me? Aur aapne kab apply kiya hia Bihar Character Certificate banwane ke liye please bataiye.

      Reply
    • Manish Kumar jee please aap apne block me receving ka photocopy ya zerox le kar jaaiye aur ukse sath other document bhi le kar jaaiye jo aapne apply karte samay upload kiya tha. Wahi se aapko pata chalega ki kya dikkat hai aur aapka Character Certificate abhi tak kyon issue nahi hua hai. OK Thank You.

      Reply
  2. बिहार करैक्टर सर्टिफिकेट स्टेटस चेक NHI HO RHA HAI
    MERA APPLICATION NO HAI
    BCHC/2021/42373

    Reply
    • Sir, pichele 3 days se service online Bihar ka site open nahi ho raha hai. Ab kaise status check kare. Mughe urgently chaiye character certificate.

      Reply
      • Rajeev jee Technical problem ki wajh se Service Online Bihar ki website kaam nahi karrahi hai, Please aap kuchh din wait kijiye. Kuchh der baad yah technical problem fix ho jayega. OK Thank You.

        Reply

Leave a Comment