Bihar Board 10th Scrutiny Apply Online 2022 | बिहार बोर्ड 10वीं कॉपी रीचेक आवेदन कैसे करे?

बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट Biharboardonline.bihar.gov.in पर 10वीं कक्षा के लिए स्क्रूटनी / कॉपी रिचेकिंग आवेदन सुरु हो गया है,

ऐसे में यदि आप भी इस बार जारी किये गए मैट्रिक रिजल्ट 2022 से असंतुष्ट है और कॉपी रिचेक के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है

Bihar Board 10th Scrutiny Form Online Apply Kaise Kare

तो यह आर्टिकल BSEB 10th Scrutiny Apply Online आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की बिहार बोर्ड स्क्रूटनी फॉर्म अप्लाई कैसे करे? क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा? कितनी फीस देनी होगी और अप्लाई करने का लिंक क्या है? इत्यादि सबकुछ

Bihar Board 10th Scrutiny Form 2022

आर्टिकलबिहार मैट्रिक स्क्रूटनी फॉर्म
आवेदन सुरु02.04.2022
अंतिम तिथि08.04.2022
आवेदन मोडऑनलाइन
शुल्क70 रूपया प्रतिविषय
वेबसाइटBiharboardonline.bihar.gov.in
or
Scrutiny.biharboardonline.com

बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटनी फॉर्म अप्लाई कैसे करे? Quick Process

  1. BSEB 10th स्क्रूटनी फॉर्म अप्लाई वाले पेज पर जाइए – Click Here
  2. Register For Scrutiny 2022 पर क्लिक कीजिये.
  3. रौल कोड और रौल नंबर के साथ अन्य जानकारी भर कर REGISTER बटन पर क्लिक कीजिये.
  4. पुनः यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर Login कीजिये.
  5. अंत में स्क्रूटनी आवेदन फॉर्म भर कर फी पेमेंट कीजिये.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप की मदद से Bihar Board Matric Scrutiny Form Apply कर सकते है और अपनी कॉपी दोबारा चेक करवा सकते है.

बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटनी फॉर्म अप्लाई कैसे करे

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर BSEB Class 10th Copy Rechecking Apply करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

Bihar Board 10th Copy Recheck Apply कैसे करे?

स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके BSEB बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट Biharboardonline.bihar.gov.in के स्क्रूटनी फॉर्म आवेदन वाले पेज पर जाइए.

स्टेप 2 क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रूटनी हेतु ऑनलाइन आवेदन की वेबसाइट खुल कर आ जाएगी.

यहाँ पर आपको REGISTER FOR SCRUTINY 2022 पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

BSEB Bihar Board REGISTER FOR SCRUTINY of 10th Class

स्टेप 3 अब आपके सामने बिहार बोर्ड 10th स्क्रूटनी रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा, फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे:- रौल कोड, रौल नंबर, जन्मतिथि, स्टूडेंट नाम इत्यादि सही-सही भरना है.

उसके निचे यूजर नाम और पासवर्ड (जो आप बनाना चाहते है) डालकर REGISTER बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Board 10th Scrutiny Registration Form Apply Online

स्टेप 4 आगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा, यहाँ पर आपको Apply for Scrutiny पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Board 10th Student Apply for Scrutiny Online

स्टेप 5 अब आपके सामने स्टूडेंट का सभी डिटेल्स खुल कर आ जायेगा, यहीं पर निचे आपको सभी विषय और उस विषय में कितना अंक प्राप्त हुआ है यह भी देखने को मिल जायेगा.

यहाँ पर आप जीस विषय के लिए आप अपनी कॉपी दोबारा चेक करवाना चाहते है उसके सामने दिए गए लाल बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद MAKE PAYMENT बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Board 10th Scrutiny Form Kaise Bhare

स्टेप 6 आगे आपको ऑनलाइन डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अन्य माध्यम से भुगतान करना है और आवेदन रिसिप्ट प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

इस प्रकार से आप Bihar Board 10th Scrutiny / Copy Recheck के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और दोबारा अपने कॉपी की जाँच करवा सकते है.

बिहार बोर्ड 10वीं स्क्रूटनी फॉर्म अप्लाई करने के लिया क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा?

स्क्रूटनी फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करने एक लिए आपके पास निम्नलिखित चीजें होनी चाहिए.

  • एडमिट कार्ड
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • मोबाइल या लैपटॉप
  • पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग

FAQ: Bihar Board 10th Scrutiny Application Form सम्बंधित सवाल जवाब.

बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटनी फॉर्म आवेदन शुल्क कितना है?

वैसे तो स्टूडेंट को 70 रूपया प्रति विषय कॉपी रिचेक के लिए बिहार बोर्ड को देना है, लेकिन यदि आप साइबर वाले के पास जाते है अप्लाई करने के लिए तो वो आपको ज्यादा चार्ज करेंगे.

Bihar Board 10th Scrutiny Form Last Date कब तक है?

बिहार बोर्ड 10th स्क्रूटिनी फॉर्म आवेदन की अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2022 तक है, आपको इससे पहले ही यह फॉर्म भर देना चाहिए.

Bihar Board Scrutiny Form Apply User name already taken, try another… Problem Fix कैसे करे?

यदि आप भी जब फॉर्म भर रहे है और User name Anisha@123 already taken, try another… लिखा हुआ वार्निंग आ रहा है तो आपको दूसरा यूजर नेम बनाना होगा. (एक दो अंक और जोड़कर)

Bihar Board 10th Scrutiny 2022 – Important Links

Bihar Board Scrutiny Registration FormApply Online | Login
Forget Password / Change PasswordClick Here
Official NotificationDownload
Official WebsiteBiharboardonline.bihar.gov.in
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Bihar Board 10th Scrutiny Apply Online या बिहार बोर्ड 10वीं कॉपी रीचेक आवेदन कैसे करे? इससे सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर बताएं.

हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करेंगे एवं नया-नया आर्टिकल लिखेंगे.

अब आपकी बारी, कृपया शेयर कीजिये

यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृपया उनके साथ Twitter, Facebook या WhatsApp पर जरुर शेयर कीजिये.

Leave a Comment