Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2021 Download PDF

Bihar Board ने 10विं का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. स्टूडेंटस बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट Biharboard.online पर जा कर डमी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है. Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2021 Download PDF

साथ ही साथ यदि डमी एडमिट कार्ड में नाम, पिताजी का नाम, जन्म तिथि या विषय में किसी भी प्रकार की गलती हो तो उसे सुधार कराने के लिए आप अपने विद्यालय में आवेदन भी कर सकते है.

इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से Online Bihar Board 10th Dummy Admit Card Download कर सकते है.

Also Read: Download Original BSEB 10th Admit Card

ऐसे करे BSEB 10th Dummy Admit Card Download

स्टेप 1. सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट Biharboard.online के Admit Card वाले सेक्शन में निचे बटन पर क्लीक करके जाइए.

स्टेप 2. अब आपसे आपका स्कूल कोड, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि पूछा जायेगा. आपको सभी जानकारी अपने 10विं के रजिस्ट्रेशन कार्ड से देख कर सही-सही भरना है. उसके बाद Search बटन पर क्लिक करना है.

Bihar Board 10th Dummy Admit Card Download

स्टेप 3. सर्च करते आप ही आपके सामने 10विं का डमी एडमिट कार्ड आ जायेगा. जिसमे सबसे ऊपर आपके विद्यालय का नाम और कोड साथ में आपका फोटो, सिग्नेचर नाम, माता पिता का नाम, जन्म तिथि इत्यादि सभी जानकारी होगी.

Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2021 Download PDF

स्टेप 4. Bihar Board 10th Dummy Admit Card Download करने के लिए आपको ऊपर बाएँ तरफ कोने में आपको एक Print का ऑप्शन मिलेगा. जिस पर आपको क्लिक करना है. उसके बाद यह एडमिट कार्ड आपके मोबाइल में डाउनलोड होने लगेगा. आप चाहे तो इसका स्क्रीनशॉट भी ले कर इसे अपने डिवाइस में सेव कर सकते है.

नोट: ध्यान देने वाली बात यह है की इसमें आपको रौल नंबर और परीक्षा केंद्र का नाम देखने को नहीं मिलेगा. क्योंकि यह ओरिजिनल एडमिट कार्ड नहीं बल्कि डमी एडमिट कार्ड है इसलिए आपको इस पर रौल नंबर और परीक्षा केंद्र का नाम देखने को नहीं मिलेगा.

Also Read: Bihar Board 10th Time Table 2021

कुछ दिन बाद जब आपका ओरिजिनल एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा तो उसमे आपको आपके सभी डिटेल्स के साथ रौल नंबर और परीक्षा केंद्र का नाम भी देखने को मिलेगा.

Bihar Board 10th Dummy Admit Card Correction कैसे करे?

यदि आपके डमी एडमिट कार्ड में कोई गलती नहीं है तब तो ठीक है. लेकिन यदि कुछ भी गलती है तो आपको परेशां होने की जरुरत नहीं है. आगे मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप Bihar Board 10th Admit Card में सुधार करा सकते है.

  • सबसे पहले आप इस डमी एडमिट कार्ड को प्रिंट कर लीजिये.
  • आगे जो भी गलती है उसे क्रॉस करके उसके बगल में सही-सही कलम से लिख दीजिये.
  • साथ में अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड और एक आवेदन पत्र अटैच कीजिये.
  • सभी कागजात को पिनअप करके अपने स्कूल में प्रिंसिपल या अपने क्लास टीचर के पास जमा कर दीजिये.

आवेदन पत्र लिखते समय आपको जो भी त्रुटी आपके डमी एडमिट कार्ड में है उससे सम्बंधित विषय के साथ अपने बारे में थोडा-बहुत लिखना है और निचे हस्ताक्षर करके अपना मोबाइल नंबर लिख कर जमा कर देना है.

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से BSEB 10th Dummy Admit Card Download कर सकते है साथ ही साथ यदि कोई गलती या त्रुटी हो तो उसे सुधार भी कर सकते है.

अब आपकी बारी शेयर कीजिये.

यदि यह आर्टिकल “Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2021 Download PDF” आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृपया उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर शेयर कीजिये. ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी हो सके.

आपका कीमती समय निकाल कर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

Leave a Comment