NBPDCL और SBPDCL की वेबसाइट से नार्थ बिहार या साउथ बिहार बिजली बिल चेक करना बहुत ही आसान है.
मात्र 2 मिनट में आप अपना बिजली बिल चेक कर सकते है और और जान सकते है की आपका बिजली बिल कितना है?
इस आर्टिकल में आप जानेंगे की बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे, और बिहार बिजली बिल प्रिंट कैसे करे? लेकिन इससे पहले आपको बिहार राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों के बारे में जान लेना चाहिए.
बिहार में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी
बिहार में मुख्यता दो कम्पनियाँ बिजली सप्लाई का काम करती है NBPDCL (North Bihar Power Distribution Company Limited) और SBPDCL (South Bihar Power Distribution Company Limited).
जैसा की नाम से ही पता चलता है की NBPDCL (नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड) यह बिहार के उत्तरी हिस्सों में बिजली सप्कलाई करने का कम करती है एवं
SBPDCL (साऊथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड) यह कंपनी बिहार राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बिजली सप्लाई करने का काम करती है.
बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे? NBPDCL & SBPDCL
स्टेप 1 बिजली कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – NPBDCL / SBPDCL
स्टेप 2 विधुत विपत्र राशि देख वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 3 अपना 11 अंको का उपभोक्ता संख्या डालिए.
स्टेप 4 अंत में Submit बटन पर क्लिक कीजये.
स्टेप 5 बिहार बिजली बिल आपके सामने होगा.
यहीं पर दिए गए Pay Bill वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना बिजली बिल जमा कर सकते है और View Bill वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप Bihar Bijli Bill Download भी कर सकते है.
नार्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे? (NBPDCL)
Step 1 NBPDCL बिजली बिल चेक करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
Step 2 अब आपको अपना 12 अंको का कंजूमर आईडी या फिर उपभोगता संख्या डालना है और Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
नोट 2. उपभोगता संख्या 12 अंक का होता है, यह आपको आपके पिछले महीने की बिजली बिल की कॉपी पर मिल जायेगा.
Step 3 सबमिट करते ही आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल दिखाई देने लगेगा. साथ ही साथ आपको आपका नाम और कितना बिजली बिल आपको जमा करना है यह सभी जानकारी दिखाई देगी. जैसा निचे फोटो में है.
Step 4 उसी लाइन में आपको दो आप्शन और दिखाई देगा Pay Bill और View Bill. Pay Bill क्लिक करके आप अपना बिजली बिल घर बैठे जमा कर सकते है, एवं View Bill पर क्लिक करके आप NBPDCK बिजली बिल का पीडीऍफ़ फ़ाइल डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते है.
साउथ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे? (SBPDCL)
स्टेप 1 सबसे पहले निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके South Bihar Power Distribution Company LTD की वेबसाइट पर जाइए और वहाँ पर अपना उपभोक्ता संख्या डाल कर Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
नोट 1. उपभोगता संख्या 12 अंक का होता है, यह आपको आपके पिछले महीने की बिजली बिल की कॉपी पर मिल जायेगा.
स्टेप 2 सबमिट करते ही आपके सामने आपका बिजली बिल दिखने लगेगा. जिसमे आपका CA नंबर, नाम और कितना बिजली बिल बाकी है ये सभी जानकारी दिखाई देगी. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 Pay Bill क्लिक करके आप अपना बिजली बिल घर बैठे जमा कर सकते है, एवं View Bill पर क्लिक करके आप अपने SBPDCL बिजली बिल को पीडीऍफ़ फ़ाइल में डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकल सकते है.
BBBP App से बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे?
Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) App की मदद से आप NBPDCL और SBPDCL दोनों कम्पनियों का बिजली बिल चेक कर सकते है.
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके गूगल Play Store में जाना है और Bijli Bill Pay(BBBP) App को इनस्टॉल कर ओपेन करना है.
स्टेप 2 जैसे ही आप इस एप्प को ओपेन कीजियेगा तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आएगा.
यहाँ पर आपको दो ऑप्शन मीलेंगे एक Instant Bill Payment का और दूसरा Bill Details & Bill Payment का.
- Instant Bill Payment – पर क्लिक करके आप अपना बिजली बिल जमा कर सकते है.
- Bill Details & Bill Payment – पर क्लिक करके आप अपना बिजली बिल देख सकते है.
स्टेप 3 अब आपको Bill Details & Bill Payment पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपसे 12 अंको का Customer ID (उपभोक्ता संख्या) पूछा जायेगा. जिसे आपको खली बॉक्स में डाल कर Verify बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 4 आगे आपको अपना Mobile Number और Email ID इंटर करना है, और Save बटन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर जोड़ लेना है इस बिजली उपभोक्ता संख्या के साथ.
मोबाइल नंबर जोड़ने से यह लाभ होगा की आगे से हर महीने आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाये की आपका बिजली बिल इतना हो गया है.
आगे आपको फिर से इस एप्लीकेशन के होमपेज पर जाना है.
स्टेप 5 फिर से आपको Bill Details & Bill Payment पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते ही आपने जो Customer ID ऐड किया है, वो दिखने लगेगा.
- आप चाहे तो और भी नये कस्टमर जोड़ सकते है निचे Add New Customer पर क्लिक कर के.
बिजली बिल देखने के लिए आपको उस कस्टमर id पर क्लिक करना है.
स्टेप 6 यहाँ पर आपको उस कस्टमर का नाम कस्टमर id और कितना बिजली बिल बाकी है सब दिखाई देने लगेगा.
- आप View/Download Bill पर क्लिक करके बिजली बिल pdf फ़ाइल डाउनलोड कर सकते है.
- Pay Bill पर क्लिक करके अपना बिजली बिल जमा कर सकते है अपने एटीएम कार्ड या अन्य किसी Payment Method से.
स्टेप 7 आगे जैसे ही आप View/Download Bill पर क्लिक कर्नेगे तो आपके सामने बिजली बिल डाउनलोड का पेज खुल जायेगा यहाँ पर आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
अब आपका बिजली बिल आपके फ़ोन में pdf file में डाउनलोड हो जायेगा जिसे आप प्रिंट भी कर सकते है. डाउनलोड होने के बाद जैसे आप बिजली बिल को ओपेन कीजियेगा तो यह कुछ इस प्रकार से दिखेगा. जैसा निचे फोटो में है.
मोबाइल ऐप से बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे?
यदि आप अपने मोबाइल के जरिये बिहार बिजली बिल चेक करना चाहते है तो आपको सेम टू सेम ऊपर दिए गए 3 स्टेप्स को फोल्लो करना है.
यदि आप अपने एंड्राइड फ़ोन में App के जरिये, बिजली बिल चेक करना चाहते है तो आपको अपने मोबाइल के App Store में जा कर एक एप्लीकेशन Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) इनस्टॉल करना होगा.
PayTM से बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे?
यदि आप पेटीएम चलते है तो अपने PayTM एप्प से भी नार्थ बिहार और साउथ बिहार का बिजली बिल चेके कर सकते है. निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप पेटीएम एप्प के जरिये बड़ी आसानी से बिजली बिल्ल चेक कर पाएंगे.
स्टेप 1 सबसे पहले PayTM App खोलिए और Electricity Bill Payment वाले सेक्सन में जाइए.
स्टेप 2 आगे अपना राज्य बिहार सेलेक्ट कीजिये और निचे उस कंपनी को सेलेक्ट कीजिये जिस कंपनी का बिजली कनेक्शन आपने लिया है. North Bihar Power Distribution या South Bihar Power Distribution (NBPDCL/SBPDCL)
स्टेप 3 आगे आपको अपना CA Number यानी उपभोक्ता संख्या डालना है और निचे Proceed बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 4 प्रोसीड करते ही आपके सामने आपका बिजली बिल आ जायेगा.
PhonePe से बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे?
फोनपे का इस्तेमाल तो आप करते ही होंगे, क्या आप जानते है PhonePe से भी आप अपना बिजली बिल चेक कर सकते है. इसके लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
स्टेप 1 सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में PhonePe एप्प इनस्टॉल कर ओपेन करना है.
स्टेप 2 आगे आपको Recharge & Pay Bills के सेक्शन में Electricity पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 आगे आपको सर्च बार में Bihar सर्च करना है और जिस कंपनी का बिजली बिल आप चेक करना चाहते है उसे सेलेक्ट करना है.
स्टेप 4 अब आपको अपना CA Number या उपभोक्ता संख्या डालकर CONFIRM बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 5 कन्फर्म करते ही आपके सामने आपका कुल बकाया बिजली बिल आ जायेगा. जिसमे आपको Customer Name, Bill Number, Bill Date और Total Bill Amount देखने को मिल जायेगा.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से फोनेपे के जरिये बिहार बिजली बिल चेक कर सकते है.
FAQ: NBPDCL & SBPDCL Bijli Bill Check
नार्थ बिहार बिजली बिल कस्टमर केयर नंबर क्या है?
NBPDCL Customer Care Number is 1912 (Toll-free) & 1800 3456 198.
बिहार में प्रति यूनिट बिजली का बिल कितना रूपया है?
ग्रामीण क्षेत्र में 5-6 रूपया प्रति यूनिट और शहरी क्षेत्र में 6-7 रुपया प्रति यूनिट. यह मूल्य कम ज्यादा होता रहता है.
साउथ बिहार बिजली बिल कस्टमर केयर नंबर क्या है?
SPDCL Customer Care Number is 1912 (Tollfree) & 1800 3456 198.
निचे कमेंट में अपने सवाल जरुर पूछे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “North Bihar Bijli Bill Check कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे बिहार बिजली बिल चेक करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: North Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare, South Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare, North Bihar Bijli Bill Check Online, South Bihar Bijli Bill Check Online, बिहार में बिजली सप्लाई कंपनी, बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे? BBBP ऐप से बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे? PayTM से बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे? PhonePe से बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है साउथ या नार्थ बिहार बिजली बिल चेक ऑनलाइन से सम्बंधित है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताइए. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के अन्दर दूंगा.
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Bahut Achcha sir ji 👍👍
Thank You Deepak Jee. Bihar sarkar ki sabhi Yojnaon ki jankari evam uske liye aawedan karne ki prakriya janane ke liye Regular hamare blog par visit kijiye.
Bahut achche tarike se samjhaya hai aapne. Thank you❤❤❤❤
You Welcome Bashisth Jee. Aise hi Support karte rahiye.
Bijali ka new connection Ghar ke liye applying kisi karo
Iske liye apko Apne najdik ke Bijli Vibhag me jaana hoga wahi par aapko form bhar kar jama karna hoga.
Pappu kumar vill takra po Kona PS rafiganj distt Aurangabad state Bihar pin 824103
Jee Pappu Jee aap bhi upar bataye gaye Steps ko follow karke apna bijli bill check kar sakte hai
126400442233
Kamlavati devi jee main samjha nahi aap kya kahna cahti hai