Bihar Bhumi Jamabandi Online 2021 | बिहार जमाबंदी देखे – खाता खेसरा की जानकरी

यदि आप भी बिहार भूमि रजिस्टर 2 देखना चाहते है और अपने जमीन/प्लाट के खाता खेसर की जनकारी प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको Bihar Bhumi Jamabandi Online चेक करना होगा.

Bihar Bhumi Jamabandi Online बिहार जमाबंदी देखे - खाता खेसरा की जानकरी

बिहार भूमि की ऑफिसियल वेबसाइट पर मात्र 2 मिनट में आप किसी भी जमीन या प्लाट की जमाबंदी देख सकते है और उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Bihar Bhumi Jamabandi Check Online

आर्टिकलऑनलाइन जमाबंदी देखे बिहार
लाभार्थीराज्य के निवासी
ऑफिसियल वेबसाइटBiharbhumi.bihar.gov.in
हेल्पलाइन नंबर18003456215

बिहार में जमीन का जमाबंदी कैसे देखे? Quick Process

  • Step 1 बिहार भूमि की वेबसाइट पर जाइए – Bihar Bhumi
  • Step 2 जमाबंदी पंजी देखें पर क्लिक कीजिये.
  • Step 3 जिला, अंचल, औजा और हल्का सेलेक्ट कीजिये.
  • Step 4 रैयत का नाम या खाता संख्या डालकर Search कीजिये
  • Step 5 अंत में देखे आइकॉन/बटन पर क्लिक कीजिये.

बिहार भूमि जमाबंदी पंजी या फिर कहे जमीन का पूरा ब्यौरा आपके सामने होगा.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर बिहार जमीन का जमाबंदी पंजी देखने में आपको परेशानी हो रही है तो नीच बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये आपका काम हो जायेगा.

बिहार भूमि जमाबंदी एवं खसरा संख्या कैसे देखे? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और जमाबंदी पंजी देखे बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Bhumi Jamabandi Dekhe Option on Biharbhumi official website

स्टेप 3 आगे आपको अपना जिला, अंचल, हल्का और मौजा सेलेक्ट कर खाता संख्या या रैयत का नाम पर टिक करना है.

उसके बाद बॉक्स में रैयत का नाम या खाता नंबर डालकर Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

बिहार भूमि जमाबंदी पंजी एवं खसरा संख्या ऑनलाइन देखे

नोट : जैसा की मुझे खाता नंबर पता है तो मैंने खाता नंबर से चेक किया है आप चाहे तो भाग वर्तमान, रैयत का नाम, प्लाट नंबर या खाता नंबर किसी भी एक को डालकर जमाबंदी पंजी देख सकते है.

स्टेप 4 सर्च करते ही आपके सामने पंजी II (रजिस्टर 2) खूल कर आ जाएगी. यहाँ पर आपको रैयत के नाम के सामने आपको खाता संख्या, भाग वर्तमान, पृष्ट संख्या एवं जमाबंदी संख्या देखने को मिल जाएगी.

बिहार में जमीन का खाता प्लॉट ऑनलाइन देखें

जमाबंदी पंजी देखने के लिए आपको रैयत के नाम के सामने लिस्ट में बने आँख के आइकॉन/देखे बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.

स्टेप 5 क्लिक करते ही आपके सामने उस जमीन एवं रैयत का जमाबंदी पंजी की प्रति आपके सामने खुल कर आ जाएगी. ऐसा निचे फोटो में है.

जमाबंदी पंजी को ही रजिस्टर 2 भी कहते है जिसमे आपको रैयत का नामा, पिता का नाम. खाता संख्या, प्लाट /खेसर संख्या, रकवा, चौहदी एवं बकाया लगान इत्यादि सभी जानकारी देखने को मिल जाती है.

बिहार भूमि रजिस्टर 2 ऑनलाइन देखें

कुल मिलाकर कहे तो जमाबंदी पंजी किसी भी जमीन का जन्मकुंडली होता है.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से बिहार भूमि जमाबंदी ऑनलाइन देख सकते है और किस भी जमीन की जन्मकुंडली निकलकर उसके बारे में A to Z जानकारी प्राप्त कर सकते है.

FAQ: बिहार भूमि जमाबंदी देखने संबंधित सवाल-जवाब

Q1. बिहार में जमीन कि जमाबंदी ऑनलाइन देखने की वेबसाइट कौन सी है?

Ans: बिहार में भूमि या जमीन की जमाबंदी देखने की ऑफिसियल वेबसाइट Biharbhumi.bihar.gov.in है.

Q2. बिहार भूमि जमाबंदी देखने के लिए क्या-क्या जरुरी है.

Ans: ऑनलाइन जमाबंदी देखने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन और रैयत का नाम या खाता संख्या पता होना चाहिए.

Q3. जमाबंदी में नाम गलत दिखा रहा है तो क्या करे?

Ans: यदि जमाबंदी में रैयत का नाम गलत दिखा रहा है तो उसके लिए आपको अपने ब्लाक में जा कर कर्मचारी से मिलना पड़ेगा. एवं उनको बताना पड़ेगा.
कर्मचारी मेनुअल तरीके से नाम सुधार कर फिर से पोर्टल पर सही नाम अपडेट कर देंगे.

निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “बिहार जमाबंदी देखे – खाता खेसरा की जानकरी” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Bihar Bhumi Jamabandi Online Check करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: Bihar Bhumi Jamabandi Check Online, Bihar Land Records Online Khata Khasra, Bihar Bhumi LRC Check Online, Bihar Bhumi Jamabandi Panji 2 Dekhe, Bihar Bhumi Jamabandi Number Find, Bihar Apna Khata Check Online, बिहार भूमि रजिस्टर 2 कैसे देखे, जमाबंदी देखे बिहार सरकार, खाता खेसर की जानकरी बिहार, बिहार भूमि जमाबंदी नंबर कैसे निकाले, बिहार में जमीन का खाता प्लॉट कैसे देखें, बिहार में जमीन का खाता खसरा कैसे चेक करें, भूमि जानकारी इन बिहार, खाता एवं जमाबंदी पंजी देखें बिहार, बिहार भूमि जमाबंदी एवं खसरा संख्या कैसे देखे, बिहार लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन कैसे देखे? इत्यादि.

हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये

Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार भूमि जमाबंदी एवं रजिस्टर 2 देखने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

Leave a Comment