बिहार सरकार एवं बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड (BRBN) की तरफ से बिहार बीज अनुदान योजना चलाया जा रहा है.
वैसे किसान भाई जिन्हें कम लागत में अच्छे बीज की तलाश है वो बिहार बीज अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर 50 प्रतिशत छुट पर मतलब आधे कीमत पर बीज की खरीददारी कर सकते है.
बीज अनुदान योजना क्या है?
बिहार सरकार की बहुमूल्य योजनाओं में से एक बीज अनुदान योजना भी है, इस योजना के तहत किसानों को कम खर्च में अच्छे किस्म के बीज सरकार मुहैया करवाती है.
किसान के लिए बीज एक प्रमुख उत्पादन है क्योंकि बीज की गुणवक्ता पर ही यह निर्भर करता है की फसल का उत्पादन कितना होगा. ज्यादा या काम,
बढ़िया किस्म एवं उच्च गुणवत्ता वाले बीज जहाॅं उत्पादन को 20-25 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं, वहीं घटिया किस्म एवं कम गुणवक्ता के बीज फसल उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं.
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है, और जब फसल की बुआई करने का समय आता है तो आपको अपने ब्लाक पर जा कर बीज लेना होता है.
बिहार बीज अनुदान योजना की नियम व शर्तें
- किसान भाई को बीज का प्रयोग खेती के अलावा किसी अन्य प्रयोजन में नहीं करना है.
- फसल कटाई एवं दवनी के बाद अवशेष को नहीं जलाना है.
- बीज की मांग करके बीज नहीं लेने पर कृषि विभाग की योजनाओ में लाभ लेने हेतु अगले तीन वर्षो के लिए वंचित किया जा सकता है.
- एक किसान को अधिकतम 5 एकड़ के लिए बीज दिया जा सकता है.
- गेहूं के बीज की होम डिलीवरी का शुल्क 2.00 रू0 / किग्रा0 किसान को देना होता है.
- दलहन / तेलहन के बीज की होम डिलीवरी का शुल्क 5.00 रू0 / किग्रा0 किसान को देना होता है.
Note: मेरी राय मानिए तो बीज को होम डिलीवरी के माध्यम से अपने घर मत मंगवाइये. आप खुद ब्लाक पर जा कर वहाँ से बीज ले कर आइये.
Bihar Rajya Beej Nigam Limited Contact Details
- Address: 6th Floor, Pant Bhawan, Jawahar Lal Nehru Marg, Patna-800001(BIHAR)
- Phone Number: 0612-2547066
- Email ID: brbn.bih.mail@gmail.com
बीज अनुदान आवेदन के लिए जरुरी कागजात
- किसान पंजीकरण संख्या
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
Note: ऑनलाइन आवेदन करते समय तो सिर्फ किसान पंजीकरण संख्या की ही आवश्यकता है लेकिन जब बीज लेने के लिए आप ब्लॉक में जाइएगा. तो वहाँ पर आपसे आधार कार्ड और बैंक पासबुक माँगा जायेगा.
बिहार बीज अनुदान आवेदन कैसे करे | Quick Process
स्टेप #1. DBT Agriculture Bihar की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करे मेनू में बीज अनुदान आवेदन पर क्लिक कीजिये.
स्टेप #2. आगे बीज के लिए आवेदन हेतु नियम व शर्तों पर टिक करके I Accept बटन पर क्लिक कीजिये.
स्टेप #3. अपना किसान पंजीकरण संख्या डालकर Search कीजिये.
स्टेप #4. आगे आपको कौन सा बीज लेना है और कितना लेना है. यह भर कर Submit कीजिये.
स्टेप #5. आगे आपके सामने Demand Slip आ जायेगा जिसे प्रिंट कर लेना है.
Note: Demand Slip का दो प्रिंट आउट निकलकर एक अपने किसान सलाहकार के पास जमा करना है एवं एक अपने पास सुरक्षित रखना है.
बीज बुआई के समय जब ब्लॉक पर बीज बितरण होगा तो इस डिमांड स्लिप को दिखा कर आप अपना बीज ले पाएंगे.
बिहार सरकार की अन्य योजनायें
योजना का नाम | पढने के लिए |
मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना | Click Here |
बिहार किसान योजना रजिस्ट्रेशन | Click Here |
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना | Click Here |
आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना | Click Here |
यदि अभी भी आपको आवेदन करने में समस्या हो रही है तो आगे स्टेप बाई स्टेप जानिए की बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
बिहार बीज अनुदान आवेदन कैसे करे | Step by Step Process
स्टेप #1. सबसे पहले आपको DBT Agriculture Bihar की वेबसाइट पर जाना है. और यहाँ पर ऊपर बने मेनू ऑनलाइन आवेदन करे पर क्लिक करना है.
स्टेप #2. आगे आपके सामने एक और मेनू लिस्ट खुलेगा जिसमे आपको बीज अनुदान आवेदन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #3. अब आपके सामने बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड की साईट खुल जायेगी. यहाँ पर आपको निचे बीज के लिए आवेदन के नियम व शर्तों पर टिक करके I Accept बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #4. आगे आपके सामने बीज आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा. यही पर आपको अपना किसान पंजीकरण संख्या डालना है और Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
सर्च करते ही आपके सामने उस किसान का सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा. जैसे नाम, मोबाइल और आधार नंबर, बैंक, और पूरा पता इत्यादि. जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप #5. उसके निचे आपको Product Details सेक्शन में कौन सा बीज लेना है और कितना किलोग्राम लेना है यह डिटेल्स भरना है और Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #6. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Demand Slip आ जायेगा जिसे प्रिंट करके या इसका स्क्रीनशॉट ले कर आपको सुरक्षित रख लेना है. जैसा निचे फोटो में है.
नोट : डिमांड स्लिप को दो फोटोकॉपी निकलकर एक फोटोकॉपी अपने पास और एक किसान सलाहकार के पास जमा कर देनी है.
जब बीज वितरण आपके ब्लॉक में सुरु हो तो आपको डिमांड स्लिप ले जा कर अपना बीज ले लेना है.
बीज लेने के लिए ब्लॉक पर जाते समय आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट ले कर जाना है.
- आधार कार्ड
- डिमांड स्लिप
- पासबुक
- जमीन का रशीद
- मोबाइल
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से बिहार बीज अनुदान योजना आवेदन कर सकते है.
अब आपकी बारी, कृपया शेयर कीजिये
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकल कर इस आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Mujhe kuchh Nahin Milta Hai
Naveen jee aap apply kijiyega aur kuchh bhag daud kijiyega tabi n milega aapko labh
SIR MUJHE WHEAT CHAHIYE SIR JI
jee bilkul aap kar sakte ho