यदि आपने भी पिछले साल 12वीं की परीक्षा पास की है और मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है
और अब आप सोच की इंटर पास स्कॉलरशिप का पैसा कब मिलेगा? तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Bihar 12th Pass Ka Paisa Kab Milega? इंटर पास वाले को पैसा कब मिलेगा? इंटरमीडिएट पास का पैसा खाते में कब आएगा?
बिहार में inter पास का पैसा कब मिलेगा 2023
आर्टिकल | इंटर पास का पैसा कब आएगा |
लाभार्थी | 12वीं पास लडकियाँ |
कितनी राशी मिलेगी | 25 हजार |
कब आएगा पैसा | अगले महीने |
वेबसाइट | Medhasoft.bih.nic.in |
हेल्पलाइन नंबर | +91 9534547098 |
इस दिन आएगा इंटर पास का पैसा 2023
न्यूज़ सोर्स की माने तो अगले महीने तक इंटर पास सभी छात्राओं का पैसा उनके बैंक अकाउंट में आ जायेगा.
पिछली बार भी पैसा DBT के माध्यम से सीधे स्टूडेंट्स के बैंक अकाउंट में भेजा गया था ठीक वैसे ही इस बार भी पैसा जल्दी ही आ जायेगा.
बिहार सरकार ने न्यूज़पेपर के माध्यम से एक नोटिस जारी करके जानकारी दी है की इंटर पास सभी लडकीयों के खाते में 12th पास प्रोत्साहन योजना की राशी सीघ्र ही भेजी जाएगी.
आशा करता हूँ की यह छोटी सी जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपको जानकारी मिल गई होगी की ई कल्याण बिहार 12th का पैसा कब मिलने वाला है?
बिहार 12th/इंटर पास को कितना पैसा मिलेगा?
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय तो आपको यह जानकारी मिल ही गई होगी की आपको इंटर पास प्रोत्साहन राशी कितनी मिलने वाली है?
लेकिन यदि आप भूल गए है तो आपको बता दे की बिहार सरकार इंटर पास लड़कियों को 25 हजार की प्रोत्साहन राशी मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना के तहत देती है.
निचे कमेंट में अपने सवाल जरुर पूछे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “E Kalyan Bihar 12th Pass Ka Paisa Kab Milega ?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट पास का पैसा कब मिलेगा इससे सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: When I got Bihar Inter Pass Scholarship, इंटर पास का पैसा कब मिलेगा, ई कल्याण बिहार 12th पास पैसा कब मिलेगा, 12th Pass ka Paisa Kab Milega, इंटर पास वाले को पैसा कब मिलेगा, इंटरमीडिएट पास का पैसा कब मिलेगा Date, इंटर पास प्रोत्साहन राशि कब मिलेगा, इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है इंटर पास का पैसा मिलने या न मिलने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Sir imamganj sanjay gandhi college ka paisa kbtk aega sir av tk nhi aya first division ka ek sal hogaya h plz sir bataiye
Dilkhash jee abhi bhi bahut se ladkiyon ka paisa anhi aya hai. Please aap log wait kijiye jaldi hi paisa aapke account me aa jayega. OK Thank You.