डुप्लीकेट कंटेंट चेकर | कंटेंट ओरिजनल है या डुप्लीकेट चेक कैसे करे?

यदि आप भी एक ब्लॉगर है और अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिखते समय हमेसा सोचते रहते है की कंटेंट ओरिजिनल है या डुप्लीकेट? तो आज से आपकी परेशानी ख़त्म हो जाएगी.

Best Hindi Plagiarism Checker Tool  in India

इस आर्टिकल में मैं आपको बेस्ट डुप्लीकेट कंटेंट चेकर के बारे में बताऊंगा, जिसकी मदद से आप अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी आर्टिकल कंटेंट को भी चेक कर पाएंगे की आर्टिकल डुप्लीकेट है या ओरिजिनल.

Best Duplicate Content Checker Tool

इस छोटे से आर्टिकल में आप जानेंगे की सबसे बढ़िया डुप्लीकेट कंटेंट चेकार टूल कौन है और पीलैगीरिज्म चेकर टूल का इस्तेमाल कैसे करते है?

पीलैगीरिज्म चेकर टूल दुनिया भर में सबसे अधिक लोकप्रिय वेबसाइट में से एक है और इसका एक में कारण है की यह फ्री है और इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है.

कंटेंट चोरी का पता लगाने वाले टूल का इस्तेमाल कैसे करे?

हिंदी आर्टिकल में पीलैगीरिज्म का पता लगाना आपकी ब्लॉग्गिंग लाइफ के लिए सचमुच बहुत ही महत्वपूर्ण है, और इस टूल के बिना, आपको हमेशा गूगल की पालिसी और गाइडलाइन के खतरों का सामना करना पड़ सकता है.

जैसा की मैं भी एक ब्लॉगर हूँ मैंने कई ऐसे मामले देखे हैं जिनमें ब्लॉगर पीलैगीरिज्म चेकर टूल के साथ अपने आर्टिकल को चेक नहीं करते है और उन्हें इस लापरवाही का अंजाम भुगतना पड़ता है.

इस लिए आर्टिकल पब्लिश करने से पहले आपको हमेशा अपने आर्टिकल में कितना पीलैगीरिज्म है यह चेक कर लेना चाहिए.

मैं हमेशा ऐसा ही करता हूँ. और इसके इए मैं जो स्टेप्स फॉलो करता हूँ वो निन्लिखित है.

Step-1 सबसे पहले अपने ब्राउज़र में https://plagiarismdetector.net/hi वेबसाइट खोले और आपने जो आर्टिकल लिखा है उसे यहाँ पेस्ट करके साहित्यिक चोरी की जाँच करें बटन पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.

Best Duplicate Content Checker Tool

नोट: यदि आप चाहे डायरेक्ट URL के जरिये भी या फिर .doc फाइल को अपलोड करके भी पीलैगीरिज्म चेक कर सकते है.

Step-2 जाँच करते ही आपके सामने उस आर्टिकल का पूरा डिटेल्स खुल कर आ जायेगा की वह आर्टिकल डुप्लीकेट है या ओरिजिनल. जैसा निचे फोटो में है.

डुप्लीकेट कंटेंट चेकर कंटेंट ओरिजनल है या डुप्लीकेट चेक कैसे करे

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से कसी भी आर्टिकल में पीलैगीरिज्म चेक कर सकते है और पता कर सकते है की कंटेंट ओरिजनल है या डुप्लीकेट?

यह सारी प्रक्रिया एक मिनट से भी कम समय में हो जाएगी और आपकी जानकारी के लिए यह पीलैगीरिज्म चेकर टूल दो सेकंड से भी कम समय में एक हजार शब्द के आर्टिकल की जाँच कर लेगा की आर्टिकल ओरिजनल है या कॉपी पेस्ट है.

यह पीलैगीरिज्म चेकर टूल अन्य सभी टूल से बढ़िया है जो की भुगतान या मुफ्त में डुप्लीकेट कंटेंट चेक करने के लिए वेब उपलब्ध है.

कंटेंट चोरी डिटेक्टर की विशेषताएं !

ऊपर जो वेबसाइट मैंने आपको स्टेप 1 में बताया है इस वेबसाइट और इसके टूल के बारे में कुछ महत्वपूर्ण और आवश्यक बाते निचे दी गई है जिनके बारे में आपको पता जरुर होना चाहिए.

  • वेबसाइट एक विज्ञापन मुक्त इंटरफ़ेस चलाती है और इसका लेआउट बहुत साफ है.
  • यह टूल पीलैगीरिज्म चेक करने के लिए नई टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है.
  • इस टल के प्रो संस्करण की कोई शब्द सीमा नहीं है, और आप प्रति दिन जितनी मर्जी उतने कंटेंट का पीलैगीरिज्म चेक कर सकते है.
  • इस वेबसाइट का उपयोग करना बहुत आसान है, और इतना ही नहीं, बल्कि यह बहुत सुरक्षित भी है और आपके आर्टिकल की सुरक्षा भी करती है तो आपका आर्टिकल अन्य कहीं पब्लिश नहीं होगा.
  • यह टूल सबसे बढिए और डिटेल रिपोर्ट बताता है जो आपको किसी भी संदेह को दूर करने और आपके आर्टिकल को 100 % पीलैगीरिज्म फ्री होने तक की जाँच करता है.
  • इसी वेबसाइट का एक पैराफ्रेशिंग टूल है जो डुप्लीकेट कंटेंट को फिर से लिखने में आपकी सहायता भी करता है.

अब आपकी बारी कृप्या शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल कंटेंट ओरिजनल है या डुप्लीकेट चेक कैसे करे? आपको बेहद पसंद आया होगा.

और आपके मन में जितने भी सवाल होंगे Duplicate Content Checker Tool से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो इसे उसके साथ Whatsapp और Facebook पर शेयर जरुर करे. ताकि वे भी इसके बारे में जान पायें.

आपका कीमती समय निकलकर इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

Leave a Comment