यदि आप भी आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बिलकुल फ्री में बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको Ayushman Mitra Registration करना होगा.
ऑनलाइन आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया बिलकुल आसान और मुफ्त है. मात्र 2 मिनट में आप Ayushman Mitra Self Registration करके अपन ID बना सकते है.
उसके बाद आप किस भी व्यक्ति का नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में देख पाएंगे, आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे और आयुष्मान भारत कार्ड योजन सम्बंधित सभी काम कर पाएंगे.
➤ क्या है इस पोस्ट में ?
Ayushman Mitra Self ID Registration
आर्टिकल | आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन |
लाभार्थी | सभी भारतीय |
रजिस्ट्रेशन शुल्क | 0 रूपया |
वेबसाइट | pmjay.gov.in |
हेल्पलाइन | 14555 |
आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Quick Process
- Step 1 PMJAY वेबसाइट के आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन पेज पर जाइए – Ayushman Mitra
- Step 2 CLICK HERE TO REGISTER > Self Registration पर क्लिक कीजिये.
- Step 3 मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालकर OTP वेरीफाई कीजिये.
- Step 4 अपना Personal Deatils और Role Details भरिये.
- Step 5 LoginName डालकर Create बटन पर क्लिक कीजिये.
आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपके मोबाइल पर एक मैसेज आ जायेगा. जिसमे आपको आयुष्मान मित्र आईडी मिल जायेगा.
इसी आईडी की मदद से आप आयुष्मान पोर्टल पर लॉगीन हो करके आयुष्मान कार्ड सम्बंधित सभी काम कर सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Ayushman Mitra Panjikaran करने में आपको परशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
आयुष्मान मित्र पंजीकरण के लाभ
आयुष्मान मित्र पंजीकरण करने एवं यूजर आईडी मिलने के बाद आप निम्नलिखित काम कर सकते है.
- लोगो की पात्रता जाँच सकते है की उनको आयुष्मान कार्ड मिलेगा या नहीं
- लोगो के लिए आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बना पाएंगे.
- आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी अस्पताल के नाम की लिस्ट देख पाएंगे.
- लोगो को आयुष्मान भारत योजना एवं आयुष्मान कार्ड योजना सम्बंधित सभी सुविधाएँ उपलब्ध करा पाएंगे.
Ayushman Mitra Online Registration कैसे करे? Step by Step
Step 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी की वेबसाइट के Ayushman Mitra वाले पेज पर जाना है.
Step 2 यहाँ आपको CLICK HERE TO REGISTER बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
Step 3 क्लिक करते ही आपके सामने आयुष्मान भारत योजना के तहत User Management का पेज खुल कर आ जायेगा.
आयुष्मान मित्र सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए आपको Self Registration या Ayushman Mitra Registration पर क्लिक करना है.
Step 4 अब आपके सामने Self Registration का पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है.
Step 5 आगे आपको खली बॉक्स में टिक करके OTP वेरीफाई करना है. जैसा निचे फोटो में है. इस प्रकार से आपका EKYC वेरिफिकेशन भी हो जायेगा.
Step 6 अब आपके सामने आपका फोटो और आधार पर उपलब्ध सभी Personal Details खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.
यहाँ पर आपको आपका नाम, जन्मतिथि, और पूरा एड्रेस देखने को मिलेगा. निचे स्क्रॉल करके पुनः आपको अपना Present Address भरना है.
Step 7 अब आपको फिर से निचे स्क्रॉल करना है और Role Details वाले सेक्शन में Application Type में BIS2.0 और Role में Self User सेलेक्ट करके Create पर क्लिक करना है.
नोट : यदि आप चाहे तो अपना खुद का LoginName भी बना सकते है.
Step 8 क्रिएट बटन पर क्लिक करते ही आयुष्मान मित्र पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक यूजर नाम और पासवर्ड मिल जायेगा.
इसी यूजरनेम/आईडी और पासवर्ड की मदद से आप लॉग इन करके आयुष्मान भारत योजन के तहत आयुष्मान कार्ड बना सकते है.
Ayushman Mitra Login कैसे करे?
जो यूजर नाम या आईडी आपको मिला है उसके जरिये आप बड़ी ही आसनी से आयुष्मान मित्र लॉग इन कर सकते है और आयुष्मान पोर्टल पर सभी काम फ्री में कर सकते है.
आयुष्मान मित्र यूजर लॉगइन करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा.
स्टेप 1 आयुष्मान मित्र पोर्टल के User Management वाले पेज पर जाइए – Click Here
स्टेप 2 Ayushman Mithra Login बटन पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 3 अपना यूजरनेम/आईडी डालिए. उसके बाद Proceed बटन पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 4 अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. ओटीपी वेरीफाई कीजिये.
Ayushman Mitr Login Kaise Kare?
बस इतना करते ही आपक आयुष्मान मित्र पोर्टल पर लॉगीन हो जायेगे और आय्सुमन कार्ड सम्बंधित सभी काम कर पाएंगे..
FAQ: Ayushman Mitra Registration & Login सम्बंधित सवाल जवाब
Q1 आयुष्मान मित्र सेल्फ रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट क्या है?
Ans: Ayushman Mitr Self Registration की ऑफिसियल वेबसाइट https://users.nha.gov.in/UserManagement है.
Q2 आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन कौन कर सकता है?
Ans: कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक हो और जिसके पास आधार कार्ड है वह आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन कर सकता है और यूजर आईडी प्राप्त कर सकता है.
Q3 आयुष्मान मित्र लॉग इन कैसे करे?
Ans: रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपको यूजर आईडी मिल जायेगा उसी आईडी और OTP/पासवर्ड की मदद से आप आयुष्मान मित्र लॉगीन कर सकते है?
भारत सरकार की अन्य योजनाएँ
➤➤ | Digital हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाये? |
➤➤ | डिजिटल हेल्थ कार्ड डाउनलोड कैसे करे? |
➤➤ | E Shram Card Registration कैसे करे? |
➤➤ | E Shram Card Download कैसे करे? |
➤➤ | प्रधानमंत्री मानधन योजना आवेदन कैसे करे? |
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर बताये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन कैसे करें?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Ayushman Mitra Registration Online करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: Ayushman Mitra Self Registration, Ayushman Mitra ID Registration, Create Aayushman Mitra ID Online, PMJAY Ayushman Mitra Registration , Ayushman Mitra New ID Registration Process, Ayushman Mitra Apply Online, आयुष्मान मित्र आईडी कैसे बनायें, आयुष्मान मित्र पंजीकरण कैसे करे, इत्यादि.
हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये
Join Telegram Channel | Click Here |
Join on Twitter | Click Here |
Join on Facebook | Click Here |
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है आयुष्मान मित्र पंजीकरण करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Aayushman Mitra reg. Kar liya but not received user id w password
Rampal Saini jee please aap dobara se registration kijiye ya forget password wala option use kijiey.