बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन लेना सुरु कर दिया है, अब आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते है.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना क्या है? इसका लाभ कौन-कौन ले सकता है? आवेदन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए और ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? इत्यादि.
➤ क्या है इस पोस्ट में ?
MVPY (Mukhyamantri Vridhajan Pension Yojana)
आर्टिकल | मुख्यमंत्री वृधा पेंशन योजना बिहार |
लाभार्थी | राज्य के वृद्ध महिला एवं पुरुष |
लाभ | ₹ 400-500 प्रतिमाह पेंशन |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
वेबसाइट | Sspmis.bihar.gov.in |
हेल्पलाइन | 1800 345 6262 |
क्या है मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत बिहार सरकार 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगो को 400 रुपये प्रतिमाह एवं 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगो को 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में देती है, जिससे उनका आगे का जीवन निर्वहन अच्छे से हो पाए.
- 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र वालो को 400 रुपये प्रतिमाह.
- 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र वालो को 500 रुपये प्रतिमाह.
पहले इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन ब्लॉक के RTPS काउंटर पर जमा करना पड़ता था.
लेकिन Digital India मिशन के तहत बिहार सरकार ने भी बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन लेना करना सुरु कर दिया है.
वृद्धजन पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन हेतु जरुरी डाक्यूमेंटस
- आधार कार्ड
- वोटर ID कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- वृद्धजन पेंशन योजना आवेदन फॉर्म
- फॉर्म पर बैंक द्वारा हस्ताक्षर और मोहर
नोट 1 आधार कार्ड या वोटर ID कार्ड में दिए गए जन्म तिथि के अनुसार आवेदक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? Quick Process
- Step 1 SSPMIS Bihar की वेबसाइट पर जाइए – SSPMIS Bihar
- Step 2 Register for MVPY पर क्लिक कीजिये.
- Step 3 सभी डिटेल्स भर कर Validate Aadhar पर क्लिक कीजिये.
- Step 4 आगे आवेदन फॉर्म भरिये एवं डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिये.
- Step 5 अंत में फाइनल Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक रिसीविंग मिल जायेगा.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर मुख्यमंत्री वृधा पेंशन योजना बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojana Online Apply कैसे करे? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके SSPMIS बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको मेनू में दिए गए Register for MVPY ऑप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 3 अब आपके सामने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आधार सत्यापित करने वाला पेज खुल कर आ जायेगा.
स्टेप 4 यहाँ पर आपको अपना जिला और ब्लाक सेलेक्ट करना है. उसके निचे आपको वोटर कार्ड और आधार कार्ड का डिटेल्स भर कर Validate Aadhar बटन पर क्लिक करना है.
नोट 1 हमेशा आवेदन को आधार के नाम , जन्म तिथि और जिला के अनुसार स्वीकार किया जाता है. इसलिए जिला, जन्म तिथि और आधार नाम एकदम सही से डाले.
स्टेप 5 अब आपके सामने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना पंजीकरण फॉर्म खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर सबसे पहले आपको आवेदक की व्यक्तिगत जानकारी में पिता का नाम, माता का नाम, जाती एवं मोबाइल नंबर डालना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 6 आगे आपको आवेदक का आवासीय पता, आधार एवं वोटर ID कार्ड से सम्बंधित जानकारी को बिलकुल सही-सही भरना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 7 आगे आवेदक के बैंक खाते का विवरण में बैंक का नाम, शाखा का नाम सेलेक्ट कर अकाउंट नंबर डालना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 8 अंत में आपको आवेदक के सभी डॉक्यूमेंट और फोटो को स्कैन करके अपलोड करने के लिए बोला जायेगा. जिसमे आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट को Upload करना है. आधर, बैंक पासबुक, आवेदन फॉर्म, फोटो और वोटर ID कार्ड.
उसके बाद आपको Submit Applicant Details बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
नोट 2 आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आधार सहमती दस्तावेज, वोटर ID कार्ड ( सभी pdf में होने चाहिए और 200kb से कम साइज़ में) + फोटो ( jpg में 50kb साइज़ से कम).
स्टेप 9 Application Submit करते ही आपको Receiving देखने को मिल जायेगा. जिसपर आपके द्वारा दी गयी जानकारी होगी एवं इस योजना के लिए कितने दिन लगेंगे यह भी लिखा होगा.
स्टेप 10 आपको इस Receiving का स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट निकलकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है. आगे यह बहुत काम आएगा.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से मुख्यमंत्री वृधा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करे सकते है.
Also Read: बिहार वृद्धजन पेंशन योजना पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे?
बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के लिए Offline Apply कैसे करे?
यदि आप मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए Offline Apply करना चाहते है, तो आपको अपने Block में जा कर RTPS काउंटर पर फॉर्म भर कर और साथ में सभी डॉक्यूमेंट (जैसे: आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो और बैंक से फॉर्म पर Signature & मोहर) के साथ जमा करना है.
- आधार कार्ड
- वोटर ID कार्ड
- Bank Passbook
- 2 फोटो
- Mobile नंबर
- वृद्धजन पेंशन योजना Form
- Form पर बैंक द्वारा हस्ताक्षर और मोहर.
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
वहाँ से आपको Receiving मिलेगा. और 15 से 20 दिन में आपका काम हो जायेगा.
Download बिहार वृद्धजन पेंशन योजना Form
Online या Offline बिहार वृद्धजन पेंशन योजना आवेदन कैसे करे?
फ़िलहाल दोनों तरीके से आवेदन हो रहा है, अब आपको अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से आवेदन करना है.
आपको जिस प्रकार से ठीक लगे आप वैसे कर सकते है, Cyber वाले आपको 50 या 100 रूपया चार्ज कर सकते है, और यदि आप ऑफलाइन करते है तो आपका काम केवल 20 रुपये (फॉर्म और जिरक्स के दाम) में ही हो जायेगा.
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार से सम्बंधित कुछ सवाल और उनके जवाब.
Q1. बिहार में बिरधा पेंशन कितना मिलता है?
Ans: बिहार सरकार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत निम्नलिखित राशी पेंशन के रूप में देती है.
60 वर्ष या उससे अधिक उम्र वालो को 400 रुपये प्रतिमाह.
80 वर्ष या उससे अधिक उम्र वालो को 500 रुपये प्रतिमाह.
Q2. वृद्धा पेंशन का लाभ लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?
Ans: आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा तभी आप वृद्धा पेंशन का लाभ ले पाइयेगा.
Q3. बिहार वृद्धा पेंशन ऑनलाइन कैसे करें?
Ans: इसके लिए आपको अपने नजदीकी साइबर कैफे या CSC पर जाना होगा. यदि आप खुद से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो Click Here
Q4. वृद्धा पेंशन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
Ans: वृद्धा पेंशन योजना के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट चाहिए.
आधार कार्ड
वोटर ID कार्ड
Bank Passbook
2 फोटो
Mobile नंबर
वृद्धजन पेंशन योजना Form
Form पर बैंक द्वारा हस्ताक्षर और मोहर.
Q5. वृद्धा पेंशन पाने की उम्र कितनी होनी चाहिए?
Ans: कम से कम 60 वर्ष और अधिक से अधिक कोई लिमिट नहीं है.
अब आपकी बरी कृप्या शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया और यह आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Whatsapp और Facebook पर जरुर Share करे.
आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Nice
Thank You Vikash Jee