Amazon Influencer Program क्या है, इसे Join कैसे करे?

Amazon ने अपने Amazon Influencer Program को भारत में लंच कर दिया है, यदि आप पहले से Amazon Affileate से कमाई कर रहे थे तो अब आप Amazon Influencer Program की मदद से अपनी कमाई को दोगुनी कर सकते है.

आपको कोई Shop या Online Store सुरु करने की कोई जरूरत नही है बस आप अपने Followers और Subcriber को उनके पसंद के Products को Promote करना है और उन्हें उस Products को Buy करने के लिए कहना है.

जब भी आपके Followers या Subscriber उस Products को Buy करेंगे तो आप Upto 12% Commission की Earning कर सकते है.

Amazon Influencer Program join करने के लिए Criteria क्या है?

Amazon Influencer Program join करने के लिए Criteria क्या है

यदि आप एक Social Media influencer है और आपके पास Youtube, Twitter, Facebook या Instgram पर अच्छे-खासे Followers या Subscriber हैतो आप इस Program को Join कर सकते है.

यह जरूरी नही है की इसे Join करने के लिए आपके पास पहले से Amazon Affileate का एकाउंट होना चाहिए. यदि आप बिल्कुल फ्रेश है तो भी आप इस Program को Join कर सकते है.

Amazon Influencer Program को कैसे Join करे?

Amazon Influencer Program को कैसे Join करे

सबसे पहले आपको Google में Search करना है Amazon Influencer Program. उसके बाद आपको Amazon India (Amazon.in) वाली Link पर Click करना है.

Direct Link to Join – Link

Amazon Influencer Program Joining Page पर जाने के बाद आपको Join Now Section में Youtube, Twitter, Facebook, और Instagram के जरिए Join करने का Option मिलेगा.

वहाँ पर आपके पास जिस Social Pletform पर ज्यादा Followers या Subscribers है उस उस पर Click करके Join करना है.

Note : Youtube और Twitter के माध्यम से Join करने पर जल्दी से Approval मिल जा रहा है.

आगे आपको अपेन Amazone Account में Singin या Singup करना है, यदि आपके पास पहल से Amazon Affiliate का Account है तो उसी के साथ Singin कीजिये या Create New Account पर Click करके नया Account बना लीजिए.

Youtube और Twitter के माध्यम से Join करने पर जल्दी से Approval मिल जा रहा है.

Next Step में आपको जिस Social Pletform से Join किया था उसका Permission Allow करना होगा. Allow करते ही आपके Amazon Influencer Account को Activate का दिया जाएगा.

Sining करने के बाद आप एक पेज पर आ जाएंगे. जो बिल्कुल Ammzon Affileate Program का ही Page है.

और इसमे आपको एक नया Menu -(Influencer) का देखने को मिलेगा. जहाँ पर आप अपने Amazon Influencer Page को Manage कर पाएंगे.

साथ ही आपको नीचे आपकी Earning, Overview, Status इत्यादि देखने को मिलेगा.

How to Add Products in Amazon Influencer Page.

जब आप अपना Amazon Influencer Page बना लेंगे तो आपको वहाँ पर Products को Add करना होगा. ताकि आपके Followers या Subscribers उस Page पर आये और अपनी पसंद की चीजे खरीदे.

Amazon Influencer Page में Products को Add करते समय कुछ बाते ध्यान में रखे :

  • Products उस Category से संबंधित होने चाहिए जी Category में आप काम करते है.
  • जो भी प्रोडक्ट्स आप Add करे पहले उसकी Rating और Comments को देख ले.
  • जो Products आपके Followers या Subscribers के लिए जरूरी न हो उसे Add न करे.

जिस भी Product को आप अपने Amazon Influencer Programe Page में Add करना चाहते है, उसे Amazon Search Bar में सर्च कीजिए, और उसे Add to Wishlist पर Click करके अपने Store में Add कर दीजिए.

अपने Amazon Influencer Programe Page को और Actracttive और सुंदर बनाने के लिए आप अपना Logo और Cover Photo लगाना न भूले.

Also Read : Amazon Pay: Get 550 on adding 500 by UPI Payment

Amazon Influencer Program के लिए निष्कर्ष.

मेरे हिसाब से यह Program हम सभी Bloggers, Youtubers, और Other Social Media Influencer जिनके पास एक बढ़िया Followers Base है उनके लिए बहुत ही बढ़िया साबित हो सकता है, जिसके जरिए हम और आप अपनी Earning को बढ़ा सकते है.

साथ ही साथ अपने Followers को बढ़िया Products भी दिला सकते है.

Also Read : Flipkart Plus-Free Delivery,Early Access to Sale Events on Flipkart

आशा करता हुँ की ये आर्टिकल Amazon Influencer Program क्या है Join कैसे करे? आपको बेहद पसंद आया होगा. यदि पसंद आया तो इसे 5 Star की Rating जरूर दे.

यदि यह Article आपके किसी दोस्त या Relative के काम आ सकता है, तो उन्हें Whatsapp, Facebook जैसे Social Media Plateform के माध्यम से जरूर Share करें.

आपका कीमती समय देने के लिए, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

18 thoughts on “Amazon Influencer Program क्या है, इसे Join कैसे करे?”

    • Sumit jee please aap article me bataye gaye step by step process ko follow kijiye aap jaur Amazon Influencer Program ko join kar payenge. Yadi yah Program India Me suru ho gaya hoga. OK Thank You.

      Reply

Leave a Comment