दिसंबर 2019 से सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने Plan बदल दिए है, ऐसे में आप एयरटेल का नया प्लान (Airtel ka naya Plan) जरुर जानना चाहते होंगे. इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा. Airtel का नया प्लान क्या है ? (Airtel Ka Naya Plan) कितने का है, और इसमें आपको क्या-क्या मिलेगा.

निचे के टेबल में मैंने Airtel Recharge से सम्बंधित सभी स्कीम और उनपर मिलने वाले Offers को सही तरीके से लिखा है.
Airtel के पुराने और नये प्लान में अंतर.
पुराना प्लान (रूपया में) | पुराने प्लान की वैद्यता (दिन में) | पुराने प्लान का लाभ | नया प्लान (रूपया में) | नये प्लान की वैद्यता (दिन में) | नये प्लान का लाभ |
19 | 2 | अनलिमिटेड कॉलिंग, 200MB डाटा | 19 | 2 | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS, 150MB डाटा |
35 | 28 | Rs. 26.66 टॉकटाइम, 100MB डाटा | 49 | 28 | Rs. 38.52 Talktime, 100MB डाटा |
65 | 28 | Rs. 130 Talktime, 200MB डाटा | 79 | 28 | Rs. 63.95 Talktime, 200MB डाटा |
129 | 28 | अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS , 2GB डाटा | 148 | 28 | अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS , 2GB डाटा |
169 or 199 | 28 | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS ./ Day, 1 GB/ Day | 248 | 28 | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/ Day, 1.5GB/ Day |
249 | 28 | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS ./ Day, 2GB/ Day | 298 | 28 | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/ Day, 2GB/ Day |
448 | 82 | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS ./ Day, 1.5GB/ Day | 598 | 84 | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS ./ Day, 1.5GB/ Day |
499 | 82 | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS ./ Day, 2GB/ Day | 698 | 84 | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS ./ Day, 2GB/ Day |
998 | 336 | अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 SMS , 12GB डाटा | 1498 | 365 | अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 SMS , 24GB डाटा |
1699 | 365 | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS ./ Day, 1.5GB/ Day | 2398 | 365 | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS ./ Day, 1.5GB/ Day |
Note: Airtel, Idea & Vodafone Free Means Free Call Offer – तीनो कंपनियों ने 6 पैसा प्रति मिनट हटा दिया है और अनलिमिटेड कॉलिंग टाइम कर दिया है
चलिए अब एक एक करके समझते है इन सभी प्लान्स को.
Smart Pack – Airtel Ka Naya Plan
सबसे पहले आता है Smart Pack – Airtel Ka Naya Plan. यदि आप अपने Airtel Number पर सिर्फ कॉल आने-जाने की फैसिलिटी को सुरु रखना चाहते है तो अब आपको कम से कम हर महीने 49 रुपये का रिचार्ज करना पड़ेगा.

- पहले जो आप 35 रुपये का रिचार्ज करते थे जिसमे आपको 26 रुपये का टॉकटाइम और 100 MB डाटा मिलता था. और हर महीने 35 का रिचार्ज करवाना अनिवार्य था.
- ठीक उसी प्रकार से अब आपको हर महीने 49 रूपया का रिचार्ज करना होगा जिसमे आपको मिला 38 रुपया का टॉकटाइम और 100 MB डाटा मिलेगा. इस रिचार्ज को आपको हर महीने करवाना होगा.
- पहले जो आप 65 रुपये का रिचार्ज करते थे जिसमे आपको 65 रुपये का टॉकटाइम (130 मिनट तक बात करने के लिए) और 100 MB डाटा मिलता था.
- ठीक उसी प्रकार से अब आपको 65 वाले प्लान के जगह 79 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा. जिसमे आपको 64 रुपया का टॉकटाइम और 200 MB डाटा मिलेगा.
Bundle Pack – Airtel Ka Naya Plan
दुसरे नंबर पर आता है Bundle Pack – Airtel Ka Naya Plan. इसमें आपको 28 दिन, 82 या 84 दिन, 365 दिन या फिर कहे 1 महिना, 3 महिना और 1 साल के लिए Pack देखने को मिलेंगे.

Note: Airtel, Idea & Vodafone Free Means Free Call Offer – तीनो कंपनियों ने 6 पैसा प्रति मिनट हटा दिया है और अनलिमिटेड कॉलिंग टाइम कर दिया है
- पहले जो आप 129 का रिचार्ज कराते थे, जिसमे आपको अनलिमिटेड कॉलींग + 2 GB डाटा और साथ में 300 SMS मिलते थे पुरे 28 दिनों के लिए. इस प्लान का रेट अब बढ़ कर 148 रूपया हो गया है.
- पहले जो आप 169 या 199 का रिचार्ज कराते थे, जिसमे आपको अनलिमिटेड कॉलींग + 1.5 GB डाटा रोज और साथ में 300 SMS रोज मिलते थे पुरे 28 दिनों के लिए. इस प्लान का रेट अब बढ़ कर 248 रूपया हो गया है.
- पहले जो आप 249 का रिचार्ज कराते थे, जिसमे आपको अनलिमिटेड कॉलींग + 2 GB डाटा रोज और साथ में 100 SMS रोज मिलते थे पुरे 28 दिनों के लिए. इस प्लान का रेट अब बढ़ कर 298 रूपया हो गया है.
- पहले जो आप 349 का रिचार्ज कराते थे, जिसमे आपको अनलिमिटेड कॉलींग + 3 GB डाटा रोज और साथ में 100 SMS रोज मिलते थे पुरे 28 दिनों के लिए. इस प्लान का रेट अब बढ़ कर 398 रूपया हो गया है. लेकीन बुरी बात यह है की 49 रुपया बढ़ने के बावजूद भी कंपनी इस पैक में सिर्फ 2.5 GB डाटा रोज दे रही है.
- पहले जो आप 399 या 448 का रिचार्ज कराते थे, जिसमे आपको अनलिमिटेड कॉलींग + 1.5 GB डाटा रोज और साथ में 100 SMS रोज मिलते थे पुरे 84 या 82 दिनों के लिए. इस प्लान का रेट अब बढ़ कर 598 रूपया हो गया है. और यही वो Plan है जो मेरा सबसे पसंदीदा और बेहतर है
Also Read: Call Airtel Customer Care Number 2020.[Latest Trick]
इससे ऊपर कंपनी ने और सभी प्लान के रेट में लगभग 30 – 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. जैसे 499 या 558 का रिचार्ज वाला प्लान अब 698 में होगा. 998 में जो पहले फायदा मिलता था वो अब 1498 में मिलेगा.
साथ ही साथ जो प्लान 1699 का था जिसमे पुरे 1 साल के लिए 1.5 GB डाटा रोज और अनलिमिटेड कॉलींग और 100 SMS रोज मिलते थे. अब उसका Price बढ़ा कर 2398 रूपया कर दिया गया है.
FRC Recharge – Airtel Ka Naya Plan

Note: Airtel, Idea & Vodafone Free Means Free Call Offer – तीनो कंपनियों ने 6 पैसा प्रति मिनट हटा दिया है और अनलिमिटेड कॉलिंग टाइम कर दिया है
Airtel का नया सिम कार्ड लेने वालो के लिए भी बुरी खबर है क्योंकि कंपनी ने अपने नये ग्राहकों को देने वाले लुभावने ऑफर पर भी 30 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है
नया सिम कार्ड लेने पर जो पहले का रिचार्ज यानि First Recharge (FRC) 178 रूपया का होता था जिसमे 28 दिनों के लिए 1 GB डाटा और 300 SMS मिलता था. उसका भी रेट बाढा कर कंपनी ने 197 रूपया कर दिया है.
एयरटेल का नया सिम कार्ड लेने पर जो FRC पहले 248 रूपया का होता था जिसमे 28 दिनों के लिए 1.5 GB डाटा और 100 SMS रोज मिलता था. उसका भी रेट बाढा कर कंपनी ने 297 रूपया कर दिया है.
एयरटेल का नया सिम कार्ड लेने पर जो FRC पहले 495 रूपया का होता था जिसमे 84 दिनों के लिए 1.5 GB डाटा और 100 SMS रोज मिलता था. उसका भी रेट बाढा कर कंपनी ने 647 रूपया कर दिया है.
Note: Airtel, Idea & Vodafone Free Means Free Call Offer – तीनो कंपनियों ने 6 पैसा प्रति मिनट हटा दिया है और अनलिमिटेड कॉलिंग टाइम कर दिया है
मेरी राय मानिये तो आपको 84 दिन से ज्यादा का प्लान नहीं डलवाना चाहिए, कौन जाने कब किस कंपनी में कौन सा बेहतर प्लान आ जाये और आपको किस कम्पनी का प्लान सस्ता पड़ने लगे.
ऐसे में आप अपने सिम को उस कंपनी में पोर्ट भी करावा सकते है और अपने पैसे बचा सकते है.
आश करता हूँ यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !
धन्यवाद ! ईश्वर करे आप्कदीन शुभ हो.