Krishi Yantra Subsidy Yojana Bihar 2022 | बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत बिहार सरकार कृषि सम्बंधित उपकरणों की खरीददारी पर 80 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही है,

ऐसे में यदि आप भी कृषि सम्बंधित उपकरण जैसे:- बूम स्प्रयेर, हैप्पी सीडर, आयल मिल, दाल मिल, राईस मिल, थ्रेस्सर, पंप सेट, रोटरी इत्यादि खरीदना चाहते है तो कृषि यांत्रिकरण योजना बिहार के लिए आपको आवेदन जरुर करना चाहिए.

Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana Apply Online

Example के लिए मान लिजियी की आपने कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत मशीन या यंत्र 1 लाख रुपये का ख़रीदा तो आपको 80 हजार रुपये तक का अनुदान बिहार सरकार की तरफ से आपके खाते में वापस मिल जायेगा. तो है न बढ़िया योजना.

Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana Apply Online

योजना का नामकृषि यांत्रिकरण योजना
लाभार्थीबिहार के किसान भाई-बहन
विभागOFMAS Bihar
वेबसाइटFarmech.bih.nic.in
हेल्पलाइन+91 9835198654
ईमेलStatenodalmec18@gmail.com

बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना आवेदन कैसे करे? Quick Process

  1. DBT Agriculture बिहार की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  2. कृषि यांत्रिकरण योजना >आवेदन करें पर क्लिक कीजिये.
  3. मेनू में Farmer Application पर क्लिक कीजिये.
  4. सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करें पर क्लिक कीजिये.
  5. अंत में Application Entry फॉर्म भर कर Submit कीजिये.

इतना करते ही कृषि यंत्र सब्सिडी योजना बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगा और आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जायेगा.

आवेदन करने के बाद आपको एक रिसीविंग भी मिल जायेगा जिसका स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट निकलकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Bihar Krishi Yantrikaran Yojana Online Apply करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

कृषि यांत्रिकरण योजना में मिलने वाले मशीनों की सूचि

OFMAS के द्वारा संचालित इस कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में आपको निम्नलिखित यंत्र एवं मशीनों पर 80% तक का अनुदान मिलता है जिनकी सूचि निचे फोटो में है.

कृषि यांत्रिकरण योजना में मिलने वाले मशीनों की सूचि

मैंने अपने क्षेत्र के एक व्यक्ति का आवेदन किया तो उनको 50 हजार रुपये का अनुदान मिला. उन्होंने कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत थ्रेशर की खरीददारी की थी. प्रूफ के तौर पर आप निचे फोटो देख सकते है.

Proof Subsidy on Agriculture Equipment in Bihar

तो यदि आप भी इलेक्ट्रिक पंप, छिडकाव करने वाली मशीन, राईस मिल, तेल मिल, दाल मिल, थ्रेशर या रोटरी खरीदना चाहते है तो इस योजना के लिए आवेदन कीजिये और 80% तक का अनुदान पाइए.

Document for Bihar Krishi Yantrik Anudan Yojana Registration

कृषि यंत्रीकरण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए.

  • किसान पंजीकरण
  • जाती प्रमाण पत्र
  • LPC (एल. पी. सी.)
  • नया मालगुजारी रशीद / जमीन का रशीद

Bihar Krishi Yantrikaran Yojana Online Form Apply कैसे करे?

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके DBT Agriculture Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको निचे बॉक्स में कृषि यांत्रिकरण योजना देखने को मिलेगा उसके ठीक निचे बने आवेदन करे बटन पर आपको क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Krishi Yantrikaran Yojana Bihar Online Apply

स्टेप 3 क्लिक करते ही आपके सामने OFMAS (Online Farm Mechanization Application Software) पोर्टल खुल जायेगा. यहाँ आपको दाहिने तरफ बने तिन लाइन पर क्लिक करना है फिर उसके निचे Farmer Application>Apply to get Subsidy> Application Entry क्लिक करना है.

Farmer Application for Apply to get Subsidy on Agriculture Equipment

स्टेप 4 सबसे आगे आपके सामने एप्लीकेशन एंट्री फॉर्म खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको अपना 13 अंको का किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर Get Registration Details पर क्लिक करना है.

Enter Registration ID for Apply Krishi Yantrikaran Yojana in Bihar

स्टेप 5 सबसे अब आपके सामने उस किसान का सभी डिटेल्स खुल कर आ जायेगा. यदि सभी डिटेल्स सही है तो निचे हाँ पर टिक करके अन्य सुचना भरने के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करना है.

Other Details for Krishi Yantr Anudan Yojana Bihar

स्टेप 6 आगे जो फॉर्म खुलेगा उसमे कुछ जानकारी पहले से भरी होगी और जो बाकी हो उसे आपको भरना है. जैसे नाम, एड्रेस और अकाउंट डिटेल्स.

Enter All Details for Krishi Yantr Yojana Bihar Apply

उसके ठीक निचे Select Implement में आपको वो मशीन सेलेक्ट करना है जो आप अनुदान पर खरीदना चाहते है साथ में आपको कर्रेंट मालगुजारी नंबर डालना है यह आपको जमीन के रशीद पर मिल जायेगा.

स्टेप 7 सबसे उसके निचे यदि आपने पिछले साल कोई मशीन या यंत्र इस योजना के तहत लिया था तो उसका डिटेल्स देना है नहीं तो इसे खाली छोड़ देना है.

Last five implement details which purchase in Subsidy Scheme Bihar

स्टेप 8 सबसे निचे आपको जाती प्रमाण पत्र, LPC और नया रशीद अपलोड करना है उसके बाद अपना एक पासवर्ड लिखना है और कैप्चा भर कर Submit बटन पर क्लिक कर देना है. जैसा निचे फोटो में है.

Submit Application Form for Krishi Yantrikaran Yojan Bihar

स्टेप 9 एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक Reference/Acknowledgment Number मिल जायेगा. जिसे आपको नोट करके रख लेना है और फिर निचे अपने जमीन का डिटेल्स भरना है जैसे, खाता नंबर, खेसरा नंबर और रकवा. उसके बाद Add Land Details पर क्लिक करना है.

Enter Land Details for Krishi Yantr Subsidy Bihar

जमीन का डिटेल्स ऐड करने के बाद आपको Close बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.

स्टेप 10 सबसे Close करते ही आप फिर से वेबसाइट के होमपेज पर आ जायेंगे इस बार आपको Farmer Application>Apply to get Subsidy> Finalize Application पर क्लिक करना है.

Finalize application for Machine Subsidy Scheme Bihar

स्टेप 11 आगे आपको Reference Number और पासवर्ड डालकर सबमिट करना है. रिफरेन्स नंबर जो ऊपर आपने नोट किया था और पासवर्ड जो आपने ऊपर डाला था.

Application  Finalize Form Bihar Krishi Yantr Anudan Yojana

स्टेप 12 अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आपको बॉक्स में डालकर Verify Code बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.

स्टेप 13 ओ टी पी वेरीफाई करते ही आपके सामने पूरा का पूरा एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा जो आपने भरा है. सबसे निचे बॉक्स में टिक करके आपको Finalize बटन पर क्लिक करना है और प्रिंट आउट या स्क्रीनशॉट ले लेना है.

Full Application form for Krishi Yantrikaran Yojana bihar

इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और खेती करने के लिए मशीन खरीदने पर 80 प्रतिशत तक अनुदान प्राप्त कर सकते है.

FAQ: बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना सम्बंधित सवाल जवाब

Q1. बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत कितना अनुदान मिलता है?

Ans: इस योजना के तहत कृषि के लिए मशीनों की खरीददारी पर अधिकतम 80 प्रतिशत का अनुदान मिलता है.

Q2. बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत कितने कृषि उपकरणों पर अनुदान मिलता है?

Ans: इस योजना के तहत 30 से अधिक कृषि उपकरण या मशीनों पर अनुदान मिलता है.

Q3. बिहार कृषि उपकरण अनुदान योजना के तहत कौन सा मशीन ले तो बढ़िया रहेगा.

Ans: आपको जिस उपकरण या मशीन की आवश्यकता हो वही लीजिये ऐसा नहीं की अनुदान मिल रहा है तो बिना काम के भी ले लिए. मेरे हिसाब से आपको Electric Plump तो जरुर लेना चाहिए.

आशा करता हूँ की आपके मन में जितनी भी बाते होंगी बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना से सम्बंधित उनके बारे में आप ठीक से समझ गए होंगे.

किसान भाई के लिए अन्य योजनायें

👉👉👉बिहार किसान सम्मान निधि योजना आवेदन करें.
👉👉👉बिहार किसान पुरस्कार योजना आवेदन करें.
👉👉👉बिहार राज्य फसल सहायता योजना आवेदन करें.
👉👉👉बिहार बिज अनुदान योजना आवेदन करें.
इस आर्टिकल में हमने ये टॉपिक कवर किया.
  • Krishi Yantra Subsidy Online Apply Bihar,
  • Bihar ofmas application 2022-23,
  • Subsidy on Agriculture Equipment in Bihar,
  • कृषि यंत्र सब्सिडी बिहार 2022-23,
  • बिहार कृषि उपकरण अनुदान योजना,
  • बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना क्या है,
  • कृषि यंत्र अनुदान योजना (ओऍफ़एम्एस),
  • Online Farm Mechanization Application Software,
  • बिहार में अनुदानित दर पर कृषि यंत्र क्रय कैसे करे इत्यादि..

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिये

यदि यह आर्टिकल ”बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना Apply Online” आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.

अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार किसान पुरस्कार योजान या बिहार आत्मा योजना से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताइए. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट में दूंगा.

आपका कीमती समय निकल कर इस आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

4 thoughts on “Krishi Yantra Subsidy Yojana Bihar 2022 | बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?”

    • Yuvraj Singh jee aap is yojana ke liye jab aawedan kijiyega to usme aapko un sabhi Krishi Yantro ki List mil jayegi jiske upar aapko Subsidy milegi. Yadi wahan par Combine Harvester ka Naam dikha raha hai to jarur aapko Ispar bhi Subsidy milega.

      Reply
    • Sanjiv jee Subsidy to mil raha hai. Jyada jaankari ke liye aap apne kisan salahkar se sampark kijiye wo aapko is yojana se sambandhit sabhi baate details me samjha denge.

      Reply

Leave a Comment