यदि आप भी कृषि सम्बंधित उपकरण खरीदना चाहते है तो बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना के लिए आपको आवेदन जरुर करना चाहिए.
इस योजना के तहत सरकार किसान को खेती करने के लिए जिस भी यंत्र की आवश्यकता होती है उसके खरीद पर 80 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही है.

जैसे, की मान लिजियी कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत आपने कोई 10 हजार का यंत्र उपकरण ख़रीदा तो आपको 8 हजार तक का अनुदान आपके खाते में वापस मिल जायेगा. तो है न बढ़िया योजना.
Bihar Krishi Yantra Subsidy Online Apply
योजना का नाम | कृषि यांत्रिकरण योजना |
विभाग का नाम | OFMAS (Online Farm Mechanization Application Software) |
ऑफिसियल वेबसाइट | Farmech.bih.nic.in |
हेल्पलाइन नंबर | 9835198654 & 9386140408 |
Email ID | statenodalmec18@gmail.com |
कृषि यांत्रिकरण योजना में मिलने वाले मशीनों की सूचि
OFMAS के द्वारा संचालित इस कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में आपको निम्नलिखित यंत्र एवं मशीनों पर 80% तक का अनुदान मिलता है जिनकी सूचि निचे फोटो में है.

मैंने अपने क्षेत्र के एक व्यक्ति का आवेदन किया तो उनको 50 हजार रुपये का अनुदान मिला. उन्होंने कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत थ्रेशर की खरीददारी की थी. प्रूफ के तौर पर आप निचे फोटो देख सकते है.

तो यदि आप भी इलेक्ट्रिक पंप, छिडकाव करने वाली मशीन, राईस मिल, तेल मिल, दाल मिल, थ्रेशर या रोटरी खरीदना चाहते है तो इस योजना के लिए आवेदन कीजिये और 80% तक का अनुदान पाइए.
Document for Krishi Yantrikaran Yojana Apply
कृषि यंत्रीकरण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए.
- किसान पंजीकरण
- जाती प्रमाण पत्र
- LPC (एल. पी. सी.)
- नया मालगुजारी रशीद / जमीन का रशीद
बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना आवेदन कैसे करे?
स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके DBT Agriculture Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप #2. अब आपको निचे बॉक्स में कृषि यांत्रिकरण योजना देखने को मिलेगा उसके ठीक निचे बने आवेदन करे बटन पर आपको क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #3. क्लिक करते ही आपके सामने OFMAS (Online Farm Mechanization Application Software) पोर्टल खुल जायेगा. यहाँ आपको दाहिने तरफ बने तिन लाइन पर क्लिक करना है फिर उसके निचे Farmer Application>Apply to get Subsidy> Application Entry क्लिक करना है.

स्टेप #4. सबसे आगे आपके सामने एप्लीकेशन एंट्री फॉर्म खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको अपना 13 अंको का किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर Get Registration Details पर क्लिक करना है.

स्टेप #5. सबसे अब आपके सामने उस किसान का सभी डिटेल्स खुल कर आ जायेगा. यदि सभी डिटेल्स सही है तो निचे हाँ पर टिक करके अन्य सुचना भरने के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करना है.

स्टेप #6. आगे जो फॉर्म खुलेगा उसमे कुछ जानकारी पहले से भरी होगी और जो बाकी हो उसे आपको भरना है. जैसे नाम, एड्रेस और अकाउंट डिटेल्स.

उसके ठीक निचे Select Implement में आपको वो मशीन सेलेक्ट करना है जो आप अनुदान पर खरीदना चाहते है साथ में आपको कर्रेंट मालगुजारी नंबर डालना है यह आपको जमीन के रशीद पर मिल जायेगा.
स्टेप #7. सबसे उसके निचे यदि आपने पिछले साल कोई मशीन या यंत्र इस योजना के तहत लिया था तो उसका डिटेल्स देना है नहीं तो इसे खाली छोड़ देना है.

स्टेप #8. सबसे निचे आपको जाती प्रमाण पत्र, LPC और नया रशीद अपलोड करना है उसके बाद अपना एक पासवर्ड लिखना है और कैप्चा भर कर Submit बटन पर क्लिक कर देना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #9. एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक Reference/Acknowledgment Number मिल जायेगा. जिसे आपको नोट करके रख लेना है और फिर निचे अपने जमीन का डिटेल्स भरना है जैसे, खाता नंबर, खेसरा नंबर और रकवा. उसके बाद Add Land Details पर क्लिक करना है.

जमीन का डिटेल्स ऐड करने के बाद आपको Close बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप #10. सबसे Close करते ही आप फिर से वेबसाइट के होमपेज पर आ जायेंगे इस बार आपको Farmer Application>Apply to get Subsidy> Finalize Application पर क्लिक करना है.

स्टेप #11. आगे आपको Reference Number और पासवर्ड डालकर सबमिट करना है. रिफरेन्स नंबर जो ऊपर आपने नोट किया था और पासवर्ड जो आपने ऊपर डाला था.

स्टेप #12. अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आपको बॉक्स में डालकर Verify Code बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप #13. ओ टी पी वेरीफाई करते ही आपके सामने पूरा का पूरा एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा जो आपने भरा है. सबसे निचे बॉक्स में टिक करके आपको Finalize बटन पर क्लिक करना है और प्रिंट आउट या स्क्रीनशॉट ले लेना है.

इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और खेती करने के लिए मशीन खरीदने पर 80 प्रतिशत तक अनुदान प्राप्त कर सकते है.
FAQ: बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना सम्बंधित सवाल जवाब
Q1. बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत कितना अनुदान मिलता है?
Ans: इस योजना के तहत कृषि के लिए मशीनों की खरीददारी पर अधिकतम 80 प्रतिशत का अनुदान मिलता है.
Q2. बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत कितने कृषि उपकरणों पर अनुदान मिलता है?
Ans: इस योजना के तहत 30 से अधिक कृषि उपकरण या मशीनों पर अनुदान मिलता है.
Q3. बिहार कृषि उपकरण अनुदान योजना के तहत कौन सा मशीन ले तो बढ़िया रहेगा.
Ans: आपको जिस उपकरण या मशीन की आवश्यकता हो वही लीजिये ऐसा नहीं की अनुदान मिल रहा है तो बिना काम के भी ले लिए. मेरे हिसाब से आपको Electric Plump तो जरुर लेना चाहिए.
आशा करता हूँ की आपके मन में जितनी भी बाते होंगी बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना से सम्बंधित उनके बारे में आप ठीक से समझ गए होंगे, जैसे: Krishi Yantra Subsidy Online Apply Bihar, Bihar ofmas application 2021, Subsidy on Agriculture Equipment in Bihar, कृषि यंत्र सब्सिडी बिहार 2021, बिहार कृषि उपकरण अनुदान योजना, बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना क्या है, कृषि यंत्र अनुदान योजना (ओऍफ़एम्एस), Online Farm Mechanization Application Software, बिहार में अनुदानित दर पर कृषि यंत्र क्रय कैसे करे इत्यादि..
किसान भाइयों के लिए अन्य योजनाएँ
योजना का नाम | पढने के लिए |
बिहार किसान सम्मान निधि योजना | Click Here |
बिहार किसान पुरस्कार योजान | Click Here |
बिहार राज्य फसल सहायता योजना | Click Here |
बिहार बीज अनुदान योजना | Click Here |
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिये
यदि यह आर्टिकल ”बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना 2021 Apply Online” आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.
अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार किसान पुरस्कार योजान या बिहार आत्मा योजना से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताइए. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट में दूंगा.
आपका कीमती समय निकल कर इस आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.