यदि आप Airtel उपभोगता है और चाहते है की जो भी आपको कॉल करे उसे बोरिंग ट्रिंग-ट्रिंग के जगह आपका या उसका मनपसंद Caller tune सुनाई दे. तो यह आर्टिकल Airtel Free Hello Tune ya Caller Tune Activate कैसे करे आप ही के लिए है.
इस आर्टिकल में हम Step by Step जानेंगे की किस तरह से आप अपने Airtel number पर Free Caller Tune Activate कर सकते है. वो भी अनलिमिटेड Life टाइम के लिए.
Jio के आने के बाद सभी टेलिकॉम कंपनिया अपने-अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक Offers ला रही है. ताकि उनके ग्राहक यानी हम खुश रहे और उनकी सर्विस को छोड़ कर किसी दुसरे टेलिकॉम कंपनी की सर्विस में पोर्ट न करे.
इसलिए Airtel ने भी Airtel Wynk App के माध्यम से अपने ग्राहकों को Free Hello Tune या फिर कहिये Caller Tune Activate करने की सुविधा दे रहा है.
इस Free Airtel Hello Tune के लिए आपसे कोई पैसा नहीं लिया जायेगा. और आप जब चाहे-जहाँ चाहे कोई भी Caller Tune या Hello Tune Activate कर सकते है.
साथ ही साथ आप जितनी बार चाहे इसे बदल भी सकते है बिना कोई पैसा खर्च किये. और ये सब सिर्फ आप अपने मोबाइल में एक App install करके कर सकते है जिस App का नाम है Airtel Wynk App.
Wynk App Airtel का ही Official app है जो हमें Free में Airtel Number पर Caller Tune या Hello Tune Activate करने की सुविधा देता है. इसी App के द्वारा आप अपना Tune बदल भी सकते है. और उसकी Validity भी बढ़ा सकते है.
तो जल्दी कीजिये और अपने Airtel नंबर पर अपना पसंदीदा Hello Tune सेट कीजिये.
➤ क्या है इस पोस्ट में ?
Airtel Free Hello Tune कैसे लगाये
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Airtel Wynk App को Install करना है. जिसे आप Play Store या Direct Link से भी कर सकते है.
Download & Install : Airtel Wynk App – Direct Link
आगे आपको इस App को Open करना है, एवं अपने Airtel नंबर को Enter करते हुए Login करना है.
अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस खुलेगा, जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.
यहाँ पर आपको Call/Music के आइकॉन पर Click करना है.
अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और अपना पसंदीदा Caller Tune सेलेक्ट करना है, जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.
Caller Tune या Hello Tune सेलेक्ट करने के बाद आपको Activate for Free पर Click करना है, जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.
Activate for Free पर Click करते ही आपके सामने एक पॉप-अप खुलके आएगा, जिसमे लिखा होगा Congratulation आपका Hello Tune जल्दी ही आपके नंबर पर activate कर दिया जायेगा. जिसकी वैलिडिटी इस दिन तक है. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.
आप जब चाहे अपना Caller Tune या Hello Tune बदल सकते है और साथ ही साथ इसकी Validity भी बढ़ा सकते है. वो भी बिलकुल फ्री में.
Also Read: Airtel Customer Care में Directly Call कैसे करे?
फ़िलहाल जब भी आप किस भी Hello Tune को activate करंगे तो इसकी Validity सिर्फ 30 दिनों की होगी. लेकिन आप कभी भी Wynk Music App को खोल कर अपने Hello Tune की Validity को अगले 30 दिनों के लिए बढ़ा सकते है, और वो भी बिलकुल Free.
Airtel Free Hello Tune की Validity कैसे बढ़ाये
इसके लिए आपको Wynk Music App को Open करना है और उसमे दाहिने साइड ऊपर में बने Call/Music आइकॉन या फिर कहिये Hello Tunes आइकॉन पर Click करना है.
अब आपके सामने आपका पहले से Activate Hello Tune Song आ जायेगा, और निचे अन्य सभी Latest और Trending Hello Tunes आ जायेंगे.
अब आप चाहे तो अपने पहले वाले Hello Tune को ही Extend Validity पर Click करके Renew कर सकते है, जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है. या फिर कोई और नया Hello Tune Activate कर सकत है.
बस आपका काम हो जायेगा, और फिर आपका Free Airtel Caller tune या Hello Tune अगले 30 दिनों के लिए Activate हो जायेगा.
Airtel Free Hello Tune activate करने के बाद आप चाहे तो Wynk Music App को uninstall भी कर सकते है, लेकिन 30 दिन बाद Hello Tune Renew करने के लिए आपको फिर से Install करना होगा.
इसलिए मेरे हिसाब से आपको इसे अपने Phone में ही install रहने देना चाहिए और जब मन करे Hello Tune बदलना चाहिए और उसे फिर से Renew करना चाहिए.
Also Read: [मेरी यात्रा] Google Webmaster Conference Patna 2019 की.
अब आपकी बारी कृप्या शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह Article Airtel Free Hello Tune आपको बेहद पसंद आया होगा. यदि आपके किसी दोस्त के पास Airtel का सिम कार्ड है तो इस Article को उसके साथ Whatsapp और Facebook पर Share करे ताकि वह भी फ्री में Airtel Free Hello Tune लगा सके और इसका लाभ बिलकुल Free में ले सके.
आपका कीमती समय निकलकर इस Article को पढने केलिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
निचे 5 Star की Rating में आप हमें Star Rating भी दीजिए ताकि हमें पता चले की हम आपकी मदद ठीक से कर पाया की नहीं.
me_bhola_parbat_ka_tu_rani_mehlan
(Song Kaka-bholenath a love story )
Iss song mein lagna hai
Option nahin de raha hai
set nahi ho raha hai hellotun.
Aabhi tak iss par upload nahi hai
Please upload sir
Mohit Jee aap please kuchh din wait kijiye Songs Upload kar diya jayega.
Wynk music app per Sun Meri shehzadi Main Tera sahjada song upload karo yah aapse request hai
Thank You Vishal Jee.
Yadi aapko Koi bhi song search karne par Wynk Music app par jarur mil jayega aap thik se search kijiye(aapke kahe anusar song ka naam hai “sato janam main tere sath rahunga yar”
आप का लेख मुझे बहोत अच्छा लगा में भी एक मोबाईल शॉप रिटेलर हूं। आपने सही जानकारी दीई है । Thank you ,और मैंने भी एक नया ब्लॉग बनाया है ।मुझे आपसे हेल्प मिल सकेगी क्या।
Thank You Sandeep Jee
Sir mera song he raji hove bhale rajasthani song plz apload kre
Sunil Jee New song ko upload hone me time lagta hai. Aur yadi song famous ho to jaldi upload ho jaata hai.
Jaisa ki aapne kaha Raji Hove Bhale Rajsthani song to isko upload hone me abhi kuchh aur time lagega.
Aap please wait kijiye.
Thank You for your lovely comment.
मुझे ऐटेल कस्टमर बनना चाहता हूं
मैं समझ नही आप क्या कहना चाहते हैं, कृपया सही से बताइये, क्या बात है