दोस्तो गर्मियों का मौसम आने वाला है, हर साल की तरह गार्मी काफी तेजी से बढ़ेगी, ऐसे मे सायद आप सोच रहे होंगे एक नया AC खरीदने के बारे मे. तो आज हम जानेगे कुछ Tips जो AC Buy करते वक्त आपकी मदद करेंगे. AC Buying Guide India 2021 Hindi में.
दोस्तो जब आप AC खरीदने के लिए नजदीक के किसी Shop या Retailer के पास जाते है तो वो लोग कुछ इस प्रकार से सवाल पूछते है और AC का Specification बताते है.
- आपको कौन सा AC चाहिए ? Window AC या Split AC
- आपको कितने Ton का AC चाहिए ? 1 Ton का , 2 Ton का, या फिर 3 Ton का
- आपको किस Type का AC चाहिए ? Inverter AC या Non Inverter AC
- आपको कितनी Star Rating वाला AC चाहिए ? 1 Star, 2 Star, 3 Star, 4 Star या फिर 5 Star रेटिंग वाला
- क्या आप Remotely Access होने वाला AC लेना चाहेंगे ? वागेरा-वागेरा .
आपमे से बहुत से लोग इनके बारे मे जानते होंगे और अपनी जरूरत के अनुसार Specification बता कर उनसे AC खरीद लेते होंगे.
लेकिन बहुत से लोग AC के इन Specification के बारे मे ज्यादा कुछ नहीं जानते है और वे Shopkeeper या Retailer के सवालो के जवाब नहीं दे पाते है.
उसके बाद Retailer अपनी मर्जी से जिसमे उसे ज्याद Profit होता है, उसी AC को सही बता कर वो AC लेने के लिए आपको बोलने लगता है.
तो दोस्तो आज हम इसी Topic, AC Buying Guide India in Hindi पर बात करेंगे और जानेगे की आपको किस प्रकार का और किस Specification मे AC Buy करना चाहिए.
AC खरीदने की Tips जानने से पहले AC काम कैसे करता है इसके बारे मे कुछ जान लेते है, और फिर आपको बताऊंगा Best AC in India.
➤ क्या है इस पोस्ट में ?
How AC Works: AC काम कैसे करता है ?
AC मे कुछ Important parts लगे होते है, जैसे – Compressor, Condenser, Valves, Evaporator और ये सभी Parts आपस मे completely, Tubing सिस्टम से जुड़े होते है.
बीच मे कुछ Blowers भी होते है. AC मे जो Tube लगी होती है उसमे होती है एक गैस जिसे हम फ्रीओन (Freon) के नाम से जानते है, और यही गैस Refrigerant (ठंडा) करने का काम करती है.
Compressor फ्रीओन गैस को Liquid मे Compress करता है. उसके बाद यह गैस काफी ठंडी हो जाती है, उसके बाद जब इस गैस के संपर्क मे अन्य हवाए आती है तो वह भी इसकी ठंडक से ठंडी हो जाती है और इस प्रकार से हमारा कमरा ठंडा हो जाता है.
ये तो हो गई AC कैसे काम करता है इसके बारे मे जानकारी, अब आगे जानते है की AC खरीदते वक्त आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और आपके जरूरत के अनुसार किस Specification का AC आपको खरीदना चाहिए.
Window AC और Split AC में कौन बेहतर है
देखिये जैसे की नाम से ही Clear हो जा रहा है की Window AC ये एक लंबी यूनिट होती है जिसे आपकी खिड़की या window मे कुछ इस प्रकार से FIT किया जाता की आपकी खिड़की मे यह बिलकुल Fix बैठ जाए.
Fit करते वक्त इसे ऐसे रखा जाता है की AC का आधा भाग खिड़की के बाहर और आधा भाग खिड़की के अंदर यानि आपके Room रहे.
इस प्रकार Fit करने से AC पीछे से यानि खिड़की के बाहर से गरम हवा लेके उसे Condense और ठंडा करके आपके Room मे देता है जिससे की आपका Room ठंडा हो जाता है.
कुछ ऐसे भी Room होते है, जिनमे खिड़कीयाँ नहीं होते है, या खिड़की तो होती है पर आप उन्हे Block नहीं करना चाहते है तो वैसी जगहों पर Split AC का इस्तेमाल किया जाता है.
Split AC का मतलब है की AC को बीच मे से काट कर दो हिस्सो (unit) मे बाट दिया गया है, एक हिस्से को Indoor Unit कहते है तथा दूसरे हिस्से को Outdoor Unit कहते है.
Outdoor Unit को आप घर के छत पर या Window के पीछे काही बाहर लगा सकते है क्योंकि उसे खुली जगह चाहिए और जो Indoor यूनिट है उसे आप घर के अंदर Room मे लगा सकते है.
Indoor यूनिट से लेकर Outdoor यूनिट तक एक पाइप लाइन बिछी होती है जो इन दोनों को एक दूसरे से Connect करती है.
आजकल ज़्यादातर लोग Split AC खरीदना पसंद करते है हालांकि यह Window AC से थोड़ा महंगा होता है लेकिन फिरभि लोग Split AC की ओर ही खिचे चले आते है.
क्योंकि Window AC को लगाने के लिए खिड़की Block करना पड़ता है और यदि आपके Room मे खिड़की है ही नहीं तो यह फिट भी नहीं हो पाएगा इसलिए Market मे Split AC की Demand ज्यादा है.
यदि आप Noise Less AC चाहते है जो बिलकुल शोर न करे तो आपको Definitely Split AC ही खरीदना चाहिए.
तो जब आप Decide कर लेते है की आपको कौन सा AC खरीदना है, तब बात आती है की कितने TON का AC लिया जाए.
अब आप सोच रहे होंगे की ये TON क्या है ? : AC Buying Guide India
आपको कितने Ton का AC लेना चाहिए ?
देखिये AC अलग-अलगा Size मे अलग-अलग TON मे आते है, यदि बात की जाए 1 TON के AC की तो यदि आप किसी कमरे के अंदर 1 TON का AC लगते है तो इसका मतलब है यह AC उस कमरे मे उतनी ही ठंडक देगा, जितना 1 TON बर्फ उस कमरे मे रखने पर ठंडक देगा.
आप जीतने ज्यादा TON का AC लेंगे वह उतनी जल्दी ही उस रूम को ठंडा करेगा. लेकिन ऐसा नहीं है की छोटे रूम मे आप ज्यादा TON का AC लगाए क्योंकि लगाने से ठंडक तो ज्यादा और जल्दी मिलेगी, परंतु बिजली भी ज्यादा लगेगी.
अब जातने है की कितने TON का AC कितने बड़े Room के लिए Best रहेगा. जब भी आप AC खरीदने जाते है तो आपको सबसे पहले अपने Room का Size देखना चाहिए जिसमे आप AC लगवाना चाहते है.
यदि आपका Room 100 Square ft से कम का है तो आपके लिए आधे TON का AC बेस्ट रहेगा, यदि आपका Room 100-150 Square ft का है तो आपको 1 TON का AC लेना चाहिए.
ज्यादा जानकारी आप नीचे दी गई लिस्ट मे देख सकते है : AC Buying Guide India
Room Size | कितने TON का AC ले ? | Power in Mathematical terms |
100 Square ft से कम | आधे TON का (1/2 TON) | 6000 BTU/Hours. |
100-150 Square ft | 1 TON | 12000 BTU/Hours. |
150-200 Square ft | 1.5 TON | 18000 BTU/Hours. |
200-250 Square ft | 2 TON | 24000 BTU/Hours. |
बेहतर Result के लिए आप जहाँ से AC खरीद रहे है, उन्हे अपना ROOM दिखा भी सकते है.
आपको किस Type का AC लेना चाहिए ?
आब बात करते है Inverter AC और Non-Inverter AC की, तो देखिये यदि आप AC को ज्यादा देर तक चलना चाहते है तो जाहीर सी बात है आपको Inverter AC ही लेना चाहिए.
Inverter AC और Non-Inverter AC के बारे मे जानने से पहले चलिये बात कर ले की ये दोनों काम कैसे करते है.
मान लीजिये की मैंने Non-Inverter AC को 25 डिग्री पर सेट कर दिया तो इसमे जो Compressor लगा होता है वो काम करना सुरू करेगा और कमरे का Temperature 24-25 डिग्री तक ला कर छोड़ देगा उसके बाद Automatically compressor बंद हो जाएगा.
अब फिर कमरे का Temperature धीरे धीरे बढ़ेगा तो AC मे जो Sensor लगे होते है जो Temperature measure करके वापस से उसका Compressor को चालू कर देगा.
तो इस प्रकार आपका Compressor बार बार बंद और चालू होगा तो ज्यादा Energy खर्च होगा.
लेकिन Inverter AC मे जो Compressor लगा होता है वो कुछ इस प्रकार से काम करता है की जब आप उसे 25 डिग्री पर सेट कर दीजिएगा तो उसका Compressor जल्दी जल्दी काम करना सुरू तो करेगा.
लेकिन जैसे ही कमरे का Temperature 24-25 के बीच मे आ जाएगा तो Compressor बंद नहीं होगा बल्कि इसकी speed कम हो जाएगी और यह Regularly अपना Speed और 25 degree Temperature मैंटेन करके चलेगा.
तो इस प्रकार आपकी बिजली की बचत भी होगी
आपको कितनी Star Rating वाला AC चाहिए ?
अक्सर लोग समझते है की ज्यादा Star Rating यानि ज्यादा बढ़िया, लेकिन AC खरीदते वक्त आपको इसका भी खास ध्यान रखना चाहिए.
हाँ ये तो बिलकुल सही है, की ज्यादा Star Rating वाले AC कम Electric खर्च करते है जिससे बिजली का बिल ज्यादा नहीं आता है.
लेकिन जब भी आप AC खरीदने जाये तो ये जरूर देखे की आपको AC कितनी देर Use करना है क्योंकि यदि आप AC 4-5 घंटे के लिए Use करेंगे तो आपको 5 Star Rating वाला AC लेकर ज्यादा पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है.
आप 2 या 3 Star Rating वाला AC भी ले सकते है. क्योंकि अब आप 2 या 3 Star वाले AC को रोज 4-5 घंटा चलेंगे तो आपको कुछ खास ज्यादा बिल नहीं चुकाना पड़ेगा.
तो बात Clear है यदि आपको ज्यादा AC चलना है तो आपको ज्यादा Star Rating वाला AC लेना चाहिए, और यदि आप AC को कम चलाएँगे तो आपको कम Star Rating वाला AC लेना चाहिए.
Remotely Access होने वाला AC
आजकल तो मार्केट मे Remotely Access होने वाला AC भी उपलब्ध हो गए है, जिनहे आप अपने Smartphone या Remote के through Control कर सकते है.
जैसे मान लीजिये की आप Office से घर पर आ रहे है और चाहते है की आपका कमरा Cool हो जाए तो बस आपको अपने Smartphone से अपने AC को ON करके उसे कितनी degree पर चलना है ये सेट कर दीजिये.
और घर पाहुचते ही आपका कमरा बिलकुल cool हो जाएगा. दरअसल ये सब technology और Internet का का कमाल है.
इतना सब कुछ जानने के बाद एक और बहुत ही Important बात है जो आपको AC लेते वक्त ध्यान मे रखनी चाहिए.
और वो बात ये है , की जो AC आप खरीद रहे है उसमे जो Condenser Coil है वो सिर्फ और सिर्फ Copper की ही होनी चाहिए.
Aluminum Coil v/s Copper Coil : AC
दरअसल जब आप मार्केट मे AC लेने जाते है तो आपको दुकानदार कम दाम के नाम पर आपको Aluminum के Condenser वाला AC दे देते है.
लेकिन नहीं आपको केवल Copper Coil वाला AC ही लेना है. यदि आप Aluminum Coil की AC यदि आप लेते है तो उसकी Repairing Cost काफी ज्यादा होती है.
उसका Maintenance चार्ज भी ज्यादा होता है, उसकी Life ज्यादा दिन तक नहीं होती है कहने का मतलब है एक या दो साल बाद जब उसकी warranty खत्म तब वो खराब भी हो सकता है.
लेकिन जो Copper Coil वाले AC होते है , वो Long Life देते है , इनकी Repairing Cost भी काफी कम होती है, और ये जल्दी खराब भी नहीं होता है.
तो बात बस इतनी है की आपको केवल Copper Coil का ही AC लेना है Aluminum Coil का AC नहीं लेना है.
अब इतना सब जानने के बाद तो आप decide कर ही सकते है की आपको कौन सा और किस Configuration का AC लेना है.
किस Company का AC ले ?
आब बात आती है की आपको किस Company का AC लेना है, दो देखिये जो Company पहले से Market मे अपनी पकड़ बना चुकी है जाहीर सी बात है की उस Company का AC अन्य Company के अपेक्षा थोड़ा महंगे होंगे.
क्योंकि वे Advertisement पर भी पैसे खर्च करते है और उनकी Service भी अच्छी होती है.
देखिये आपके Area मे जिस कंपनी का Service बढ़िया है यानि AC मे कोई दिक्कत आने पर जो Company जल्द-से-जल्द Service Provide करती है.
उसी Company का AC आपको Buy करना चाहिए, आप Market मे जाकर किसी दुकानदार से पुछेंगे की किस Company की Home Service बढ़िया है तो सायद वो आपको बता दे नहीं तो आपको खुद से ही पता करना पड़ेगा.
खैर जो भी हो अब मुझे विश्वास है की आप अपनी मनपसंद की AC को अपने Budget मे जरूर Buy कर पाएंगे और आपको परेशानी भी नहीं होगी और न ही आप Confuse होंगे जब दुकानदार आपसे सवाल पूछेंगे.
Finally यदि आपने फैसला कर दिया है तो निचे वाले AC (लिंक) पर क्लिक करके खरीदिये.
आशा करता हु की ये पोस्ट AC Buying Guide India 2021 in Hindi काफी पसंद आई होगी | और अब आप इसे पढ़ने के बाद अपने लिए एक बेहतर AC को चुन कर खरीद भी पाएंगे | आपका कीमती सामी देने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.
अब आपकी बारी Share करने की है.
यदि यह आर्टिकल AC Buying Guide India 2021 in Hindi आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Whatsapp और Facebook पर जरुर Share करे.
पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Hellow Brother… Muje ye puchna hai ki Ap kafi tym se is blog ko run kr rhe ho or bahut acha likh rhe ho…… mene abhi new blog start up kiya hai or post bhi likh rha hu…. but wo post jab me kisi or ke mobile me serch karta hu to show hi ni ho rha mene jitna google search me dekhna chahiye dekh liya mera artical mila hi nhi … plz reply bro.. if u have any solution
Thank You Laxman Jee. Please contact me on my Whatsapp i will drop an email on your Email with my Whatsapp Numbar. I will clear all your doubts.
ye to you tube me sidtalk ka pura likha hai bhai
नहीं ! साहिल जैन जी ऐसी बात नहीं है, कुछ बाते उनकी है बाकी मैंने खुद से लिखा है.