क्या आपने जाने-अनजाने में अपने आधार कार्ड से कोई सिम कार्ड चालू करा कर उसे किसी दोस्त या दुसरे व्यक्ति को दिया है? यह भी हो सकता है की किसी ने चुपके से आपके आधार कार्ड के जरिये कोई नया सिम चालू करा लिया हो और आपको पता ही नहीं है?
यदि ऐसी बात है तो आपके लिए यह बात खतरनाक हो सकती है. वह व्यक्ति आपके नाम पर लिए गए सिम कार्ड के जरिये यदि कोई गलत काम करता है तो उसकी सजा आपको भुगतनी पड़ सकती है.
इसलिए आपका यह जानना बिलकुल जरुरी हो जाता है की आपके आधार कार्ड से कितने सिम चालु है?
इस आर्टिकल में आप जानेंगे की आप कैसे पता लगा सकते है, की आपके आधार कार्ड से कितने के सिम कार्ड चल रहे है या आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड लिंक है.
आप इस Trick की मदद से उन सभी Number के लिस्ट एक साथ देख पाएंगे जो आपके आधार कार्ड से लिंक है एवं आपके आधार कार्ड को प्रूफ के तौर पर दिखा कर लिया गया है.
क्यों जरुरी है जानना की आपके आधार से कितने सिम लिंक है?
यदि जाने अनजाने में कोई आपके आधार कार्ड से चालू किया गया सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल कर रहा हो और उस सिम कार्ड से कोई फर्जी काम हो जाये तो फसेंगे तो आप ही न.
इस लिए सबसे पहले आपको ये पता करना चाहिए की आपके आधार कार्ड से कौन कौन फर्जी सीमा कार्ड चला रहा है. और क्या वह सिम आपके पास है या किसी दुसरे के पास?
Check How Many Sim Card Linked with Your Aadhar Number
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में My Jio App को निचे बटन पर क्लिक करके इनस्टॉल है.
स्टेप 2. आगे आपको इसे ओपन करना है और अपने जिओ नंबर को डालकर साथ में OTP वेरीफाई करके अपना अकाउंट बना लेना है.
स्टेप 3. आपको Menu पर क्लिक करके रिचार्ज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर आपको Select Recharge for Another Number पर क्लिक करना है.
स्टेप 4. आगे आपको अपना वो Jio नंबर डालना है जो आपने खुद अपने आधार कार्ड से लिया है. नंबर डालते ही आपको एक लिस्ट दिखाई देगा जिसमे आपको वो सभी नंबर भी दिखाई देंगे जो आपके आधार कार्ड से लिंक है या आपके आधार कार्ड को प्रूफ के तौर पर दिखा कर लिए गए है.
दरअसल जब हम अपने MY JIO App से किसी दुसरे जिओ नंबर को रिचार्ज करते हैं, तो यह लिस्ट हमें दिखाया जाता है जल्दी रिचार्ज करने के लिए.
Also Read: How to Call Airtel Customer Care Directly
आशा करता हूँ की आपको ये Trick पसंद आई होगी. यदि आपको कोई समस्या हो तो निचे Comment Box में लिखकर मुझे जरुर बताये. मैं आपकी मदद जरुर करूँगा.
अब आपकी बारी, शेयर कीजिये
यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Whatsapp और Facebook पर जरुर Share करे ताकि वे भी इस आर्टिकल को पढ़ कर इस Trick को सिख पायें और जान पाए.
आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Jaruri thodi h ki sb jio ka hoga hm jio use kr rahe h wo v jio hee use kr raha hoga esa thodi hoga ye kese pta kre ki mere aadhar se kon sa service use ker raha hoga
Julesh Kumar Jee. Isko check karne ke liye to filhal koi tarika nahi hai. Jaise hi koi tarika pata chalta hai main aapko bata dunga
Yeh to sbko pTa hai aap vi ya airtel Bsnl ka batao
Thank You DM jee jaldi hi main iske upar bhi article likhne ki koshish karunga ki kaise jaane ki apke aadhar se airtel aur BSNL ke kitne sim chalu hai
Bhai mera airtel hai plzz btao kese pata kru ki kitne sim activated h mere aadhar card par
Iske liye aapko apne najdiki airtel store par visit karna hoga wahan par aapko pata chalega.
Mujhe other company ka v details chahiye JIO ke aalawa v jaise Vida idea airtel
Tinku Jee abhi to koi Tarika nahi hai jiske jariye aap Other Company ka vi chek kar paye. Lekin yadi aisa koi tarika milta hai to main Article likh kar publish kar dunga.
Bahut badhiya tarike se samjhaya hai aapne
Thank you
Data slow chal Raha hai please jald se jald Sahi kare
Sorry.
Mai samjha nahi aap kis data ki baat kar rahe hai
Comment me phir se bataiye
Thank you.