जानिये आपके आधार से कितने सिम लिंक है

क्या आपने जाने-अनजाने में अपने आधार कार्ड से कोई सिम कार्ड चालू करा कर उसे किसी दोस्त या दुसरे व्यक्ति को दिया है? यह भी हो सकता है की किसी ने चुपके से आपके आधार कार्ड के जरिये कोई नया सिम चालू करा लिया हो और आपको पता ही नहीं है?

यदि ऐसी बात है तो आपके लिए यह बात खतरनाक हो सकती है. वह व्यक्ति आपके नाम पर लिए गए सिम कार्ड के जरिये यदि कोई गलत काम करता है तो उसकी सजा आपको भुगतनी पड़ सकती है.

इसलिए आपका यह जानना बिलकुल जरुरी हो जाता है की आपके आधार कार्ड से कितने सिम चालु है?

इस आर्टिकल में आप जानेंगे की आप कैसे पता लगा सकते है, की आपके आधार कार्ड से कितने के सिम कार्ड चल रहे है या आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड लिंक है.

आधार से कितने सिम लिंक है
आधार से कितने सिम लिंक है

आप इस Trick की मदद से उन सभी Number के लिस्ट एक साथ देख पाएंगे जो आपके आधार कार्ड से लिंक है एवं आपके आधार कार्ड को प्रूफ के तौर पर दिखा कर लिया गया है.

क्यों जरुरी है जानना की आपके आधार से कितने सिम लिंक है?

यदि जाने अनजाने में कोई आपके आधार कार्ड से चालू किया गया सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल कर रहा हो और उस सिम कार्ड से कोई फर्जी काम हो जाये तो फसेंगे तो आप ही न.

अब आपकी बारी ! - Nirajforhelp

इस लिए सबसे पहले आपको ये पता करना चाहिए की आपके आधार कार्ड से कौन कौन फर्जी सीमा कार्ड चला रहा है. और क्या वह सिम आपके पास है या किसी दुसरे के पास?

Check How Many Sim Card Linked with Your Aadhar Number

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में My Jio App को निचे बटन पर क्लिक करके इनस्टॉल है.

स्टेप 2. आगे आपको इसे ओपन करना है और अपने जिओ नंबर को डालकर साथ में OTP वेरीफाई करके अपना अकाउंट बना लेना है.

How Many Sim Card Linked With Your Aadhar Number

स्टेप 3. आपको Menu पर क्लिक करके रिचार्ज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर आपको Select Recharge for Another Number पर क्लिक करना है.

स्टेप 4. आगे आपको अपना वो Jio नंबर डालना है जो आपने खुद अपने आधार कार्ड से लिया है. नंबर डालते ही आपको एक लिस्ट दिखाई देगा जिसमे आपको वो सभी नंबर भी दिखाई देंगे जो आपके आधार कार्ड से लिंक है या आपके आधार कार्ड को प्रूफ के तौर पर दिखा कर लिए गए है.

Check how many Sim card linked with your Aadhar number ?
Check how many Sim card linked with your Aadhar number ?

दरअसल जब हम अपने MY JIO App से किसी दुसरे जिओ नंबर को रिचार्ज करते हैं, तो यह लिस्ट हमें दिखाया जाता है जल्दी रिचार्ज करने के लिए.

Also Read: How to Call Airtel Customer Care Directly

आशा करता हूँ की आपको ये Trick पसंद आई होगी. यदि आपको कोई समस्या हो तो निचे Comment Box में लिखकर मुझे जरुर बताये. मैं आपकी मदद जरुर करूँगा.

अब आपकी बारी, शेयर कीजिये

यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Whatsapp और Facebook पर जरुर Share करे ताकि वे भी इस आर्टिकल को पढ़ कर इस Trick को सिख पायें और जान पाए.

आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

15 thoughts on “जानिये आपके आधार से कितने सिम लिंक है”

  1. Jaruri thodi h ki sb jio ka hoga hm jio use kr rahe h wo v jio hee use kr raha hoga esa thodi hoga ye kese pta kre ki mere aadhar se kon sa service use ker raha hoga

    Reply

Leave a Comment