क्या आपने जाने-अनजाने में अपने आधार कार्ड से कोई सिम कार्ड चालू करा कर उसे किसी दोस्त या दुसरे व्यक्ति को दिया है? यह भी हो सकता है की किसी ने चुपके से आपके आधार कार्ड के जरिये कोई नया सिम चालू करा लिया हो और आपको पता ही नहीं है?
यदि ऐसी बात है तो आपके लिए यह बात खतरनाक हो सकती है. वह व्यक्ति आपके नाम पर लिए गए सिम कार्ड के जरिये यदि कोई गलत काम करता है तो उसकी सजा आपको भुगतनी पड़ सकती है.
इसलिए आपका यह जानना बिलकुल जरुरी हो जाता है की आपके आधार कार्ड से कितने सिम चालु है?
इस आर्टिकल में आप जानेंगे की आप कैसे पता लगा सकते है, की आपके आधार कार्ड से कितने के सिम कार्ड चल रहे है या आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड लिंक है.
आप इस Trick की मदद से उन सभी Number के लिस्ट एक साथ देख पाएंगे जो आपके आधार कार्ड से लिंक है एवं आपके आधार कार्ड को प्रूफ के तौर पर दिखा कर लिया गया है.
क्यों जरुरी है जानना की आपके आधार से कितने सिम लिंक है?
यदि जाने अनजाने में कोई आपके आधार कार्ड से चालू किया गया सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल कर रहा हो और उस सिम कार्ड से कोई फर्जी काम हो जाये तो फसेंगे तो आप ही न.
इस लिए सबसे पहले आपको ये पता करना चाहिए की आपके आधार कार्ड से कौन कौन फर्जी सीमा कार्ड चला रहा है. और क्या वह सिम आपके पास है या किसी दुसरे के पास?
Check How Many Sim Card Linked with Your Aadhar Number
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में My Jio App को निचे बटन पर क्लिक करके इनस्टॉल है.
स्टेप 2. आगे आपको इसे ओपन करना है और अपने जिओ नंबर को डालकर साथ में OTP वेरीफाई करके अपना अकाउंट बना लेना है.
स्टेप 3. आपको Menu पर क्लिक करके रिचार्ज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर आपको Select Recharge for Another Number पर क्लिक करना है.
स्टेप 4. आगे आपको अपना वो Jio नंबर डालना है जो आपने खुद अपने आधार कार्ड से लिया है. नंबर डालते ही आपको एक लिस्ट दिखाई देगा जिसमे आपको वो सभी नंबर भी दिखाई देंगे जो आपके आधार कार्ड से लिंक है या आपके आधार कार्ड को प्रूफ के तौर पर दिखा कर लिए गए है.
दरअसल जब हम अपने MY JIO App से किसी दुसरे जिओ नंबर को रिचार्ज करते हैं, तो यह लिस्ट हमें दिखाया जाता है जल्दी रिचार्ज करने के लिए.
Also Read: How to Call Airtel Customer Care Directly
आशा करता हूँ की आपको ये Trick पसंद आई होगी. यदि आपको कोई समस्या हो तो निचे Comment Box में लिखकर मुझे जरुर बताये. मैं आपकी मदद जरुर करूँगा.
अब आपकी बारी, शेयर कीजिये
यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Whatsapp और Facebook पर जरुर Share करे ताकि वे भी इस आर्टिकल को पढ़ कर इस Trick को सिख पायें और जान पाए.
आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Select Recharge for Another Number का ऑपसन नहीं आ रहा है
Rajendra Jee abhi Jio Ke Sim ka Interface change ho chuka hai isliye Aisa problem aa raha hai. Isme ek Recharge for a Friend ka ek option hoga use select kare aage ka process kijiye aapka kaam ho jayega. OK Thank You.
सर जो हमारा सिम है 2 महीने पहले निकला है वह मैंने एक लड़के को निकलवा दिया था वह वह घर से फरार हो गया वह वह नंबर भी नहीं दे रहा है तो उस नंबर की डिटेल कैसे निकलवाए और क्या करना पड़े क्या करना पड़ेगा हमें मैं बड़ा परेशान हूं प्लीज हेल्प मी
Aapne jis company ka sim card liya tha aur jahan se liya tha wahan par jaaiye aur unse boliye ki aapka wo sim Gum ho gaya hai aur aapko use band karwana hai.
Fir aap us sim card ko band karwa dijiye.
Aapka kaam ho jayega. OK Thank You.