क्या आपका भी PM किसान सम्मान निधि योजना का पैसा रुका हुआ है और अभी तक आपके खाते में नहीं आया है. स्टेटस चेक करने पर Aadhar Number is Not Verified लिखा हुआ दिखा रहा है.
तो आपको PM किसान योजना में अपने आधार नंबर को वेरीफाई करना होगा. वेरीफाई करते ही आपकी जितनी भी किश्त रुकी है इस योजना में वो सभी आपके खाते में आ जाएगी.
इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा कैसे घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से PM किसान योजना में अपना आधार नंबर वेरीफाई कर सकते है.
Verify Aadhar Number in PM Kisan Yojana
आर्टिकल | पीएम किसान आधार नंबर नॉट वेरीफाईड इन हिंदी |
विभाग का नाम | कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार |
ऑफिसियल वेबसाइट | PMKisan.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 011-24300606 |
PM Kisan Aadhaar Verification Pending
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय फॉर्म में गलती से साइबर वाला या आप गलत नाम डाल देते है. जससे आधार वेरिफिकेशन पेंडिंग या आधार नंबर नॉट वेरीफाईड का प्रॉब्लम आता है.
काई बार लोग पहले फॉर्म भर देते है और उसके बाद अपने आधार कार्ड में किसी कारणवस नाम में सुधर या बदलाव करवा लेते है. उससे भी यह आधार वेरिफिकेशन पेंडिंग का प्रॉब्लम आता है.
जिसके कारण इस योजना की 1 या 2 क़िस्त तो आपके खाते में आ जाती है लेकिन बाकी किस्ते रुक जाती है. जैसा निचे फोटो में है.
यहाँ पर इस महिला किसान का नाम आधार में अलग है और पीएम किसान पोर्टल पर अलग है जिसके कारण इनकी सिर्फ 1 क़िस्त आई है और बाकी रुक गई है.
इसे प्रॉब्लम को साल्व्ड करने के लिए आपको PM किसान पोर्टल पर ठीक वैसा ही नाम अपडेट करना पड़ेगा जैसा आपके आधार कार्ड में है.
PM Kisan Yojana Aadhar Card Number Verify कैसे करे?
PM किसान पोर्टल पर आधार नंबर या आधार डिटेल्स अपडेट करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करा होगा.
स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके PM Kisan Samman Nidhi की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप #2. अब आपको बाएँ तरफ बने Farmers Corner सेक्शन में Edit Aadhaar Failure Records पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #3. अब आपके सामने Edit Aadhaar Details का पेज खुल कर आ जायेगा, यहाँ पर आपको अपना 12 अंको का आधार कार्ड नंबर डालना है और कैचा भरके Search बटन पर क्लिक करना है. जैस निचे फोटो में है.
स्टेप #4. सर्च करते ही आपके सामने उस किसान का सभी डिटेल्स खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको बाएं तरफ बने Edit बटन पर क्लिक करना है जिस निचे फोटो में है.
स्टेप #5. अब आपका जो डिटेल्स गलत है उसे सही करने के लिए निचे खली बॉक्स में सही-सही सभी जानकारी भर कर Update बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
नोट: यहाँ पर मैंने इस किसान बच्ची देवी का नाम और मोबाइल नंबर सुधार किया है. आप चाहे तो अन्य डिटेल्स भी सुधर कर सकते है.
स्टेप #6. अपडेट करे ही आपके सामने एक मैसेज लिख कर आ जाएगा. जिसमे लिखा होगा आपका आधार रिकॉर्ड सफलतापूर्वक अपडेट कर दिया गया है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से घर बैठे Aadhar Number is Not Verified in PM Kisan Yojana प्रॉब्लम को साल्व्ड कर सकते है और अपने खाते में किसान सम्मान निधि योजना की किस्ते मंगवा सकते है.
FAQ: Aadhar Number is Not Verified in PM Kisan Yojana से सम्बंधित सवाल जवाब
Q1. Aadhar Number is Not Verified का मतलब क्या है?
Ans: इसका हिंदी मतलब है की आपका आधार नंबर सत्यापित नहीं हुआ है. यानी आपके द्वारा दिया गया नाम आधार कार्ड पर लिखे हुई नाम से नहीं मिल रहा है.
Q2. आधार नंबर वेरीफाई होने के कितने दिन बाद बाकी किश्ते खाते में आ जाएगी?
Ans: जैसे ही कृषि विभाग के द्वारा आपका आधार नंबर वेरीफाई कर दिया जाएगा तो उसके अगले महीने ही बाकि जितनी भी किश्ते आपकी पेंडिंग होंगी वो सभी आ जाएंगी.
Q3. यदि आधार नंबर और नाम दोनों सही हो तो क्या करे?
Ans: यदि आपके आधार पर लिखा नाम और आधार नंबर दोनों पीएम किसान पोर्टल पर फॉर्म में दिए गए डिटेल्स सामान है तो आपको अपने किसान सलाहकार से संपर्क करना होगा. वही आपकी बाकी किश्त आपके खाते में मंगवा सकते है.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Aadhar Number is Not Verified PM Kisan Yojana Problem Solved” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में आधार नंबर नॉट वेरिफाइड इन पीएम किसान योजना सम्बंधित जितने भी डाउट होंगे वो क्लियर हो गए होंगे,
जैसे: Aadhar Number is Not Verified in PM Kisan Yojana Problem Solved, PM Kisan Aadhaar Verification Pending, Verify Aadhar Number in PM Kisan Yojana, Update Aadhar Card Number in PM Kisan, Aadhaar Number is not Verified in Hindi इत्यादि.
किसान भाइयों के लिए अन्य सरकारी योजनाएँ.
PM किसान योजना लिस्ट कैसे देख? | |
PM Kisan App से पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे? | |
PM किसान मानधन योजना आवेदन कैसे करे? | |
एक परिवार एक सरकारी नौकरी योजना आवेदन कैसे करे? |
अब आपकी बारी कृप्या शेयर कीजिये
यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है Aadhar Number is Not Verified in PM Kisan Yojana से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिख कर मुझे जरुर बताएं. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के अन्दर दूंगा.
आपका कीमती समय निकल कर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
क्या आपको भी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अपने डॉक्यूमेंट को PDF फ़ाइल बना कर अपलोड करना है तो यह आर्टिकल आपही के लिए है.
After updating the details how many days it take to update in the portal?
Within 1-2 Weeks Your Details will be updated on the portal. Thank Your Avinash jee for commenting.