Aadhar & Voter ID Link Online 2022 आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक कैसे करे?

NVSP पोर्टल पर आधार कार्ड और वोटर कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया सुरु हो गयी है, ऐसे में यदि आप भी Online Aadhar & Voter ID Link करना चाहते है, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए.

Aadhar and Voter ID Link Online

भारत सरकार ने 01 अगस्त 2022 से आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को जोड़ना/लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. जो भी मतदाता अपने वोटर कार्ड को आधार से लिंक नहीं करवाएंगे उन्हें आनेवाले चुनाव में वोट डालने से रोका जा सकता है?

तो आपको भी NVSP पोर्टल या Voter Helpline ऐप के माध्यम से घर बैठे अपना आधार और वोटर कार्ड लिंक कर लेना चाहिए. जिसका स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस मैंने निचे आर्टिकल में बताया है.

➤ क्या है इस पोस्ट में ?

NVSP Aadhar Link with Voter Card 2022

आर्टिकलआधार – वोटर आईडी लिंकिंग
प्रक्रिया ऑनलाइन
फॉर्म 6B
वेबसाइटNVSP.IN
हेल्पलाइन1800111950
गूगल में सर्च करेंNirajForHelp.com

Aadhar Card Voter Card Link Kaise Kare? Quick Process

  1. राष्ट्रिय मतदाता सेवा पोर्टल NVSP.IN पर जाइए – Click Here
  2. Login/Register पर क्लिक कीजिये.
  3. UserName और Password डालकर Login कीजिये.
  4. Information of Aadhar Number by Existing Electors पर क्लिक कीजिये.
  5. प्रारूप 6B Form पर क्लिक करके पूरा फॉर्म भरिये.
  6. अंत में फॉर्म Preview करके Submit कीजिये.

Note: यदि आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं है तो Register>As New User पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.

फॉर्म 6B सबमिट करते ही आपके आधार कार्ड और वोटर कार्ड को लिंक करने के लिए लिए आपका आवेदन सम्बंधित अधिकारी के पास पहुँच जायेगा और अप्रूवल के बाद आपका आधार कार्ड और वोटर कार्ड एक दुसरे से लिंक हो जायेगा.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Aadhar & Voter Card लिंक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

आधार कार्ड से वोटर कार्ड लिंक कैसे करे? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे लिंक/बटन पर क्लिक करके राष्ट्रिय मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट NVSP.IN पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और Login/Register बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

NVSP Portal Login or Register for Voter and Aadhar Linking

स्टेप 3 आगे आपको अपना UserName और Password डालना है और कैप्चा भर कर Login बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Enter Your User Name and Password for Login on NVSP Poratl

स्टेप 4 अब आपको Information of Aadhar Number by Existing Electors पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

Information of Aadhar Number by Existing Electors Update on NVSP.IN

स्टेप 5 आगे आपको प्रारूप 6B/Form6B पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

Form B6 For Linking Aadhar Card & Voter Card Online

स्टेप 6 अब आपके सामने फॉर्म 6B खुल कर आ जायेगा, इसमें पूछी गयी सभी जानकारी आपको बिलकुल सही-सही भरना है और Preview बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Aadhar Card & Voter Card Linking form 6B Submited Online

स्टेप 7 अंत में सबकुछ सही से चेक करके आपको Final Submit बटन पर क्लिक करना है. और आवेदन संख्या नोट कर लेना है या इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है. जैसा निचे फोटो में है.

Aadhar Card & Voter Card Linking form 6B Submited Online

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से आधार कार्ड और वोटर कार्ड को लिंक कर सकते है और आनेवाले चुनाव में वोटिंग कर सकते है.

वोटर आईडी और आधार लिंक करने के क्या फायदे है?

वोटर कार्ड और आधार लिंक होने के बाद फर्जी वोटिंग को रोका जा सकेगा जिससे इलेक्शन में धांधली कम होगी.

वोटर कार्ड एवं आधार कार्ड लिंक फॉर्म 6B डाउनलोड कैसे करे?

वैसे तो आप इस फॉर्म को ऑनलाइन भी भर कर सबमिट कर सकते है, लेकिन यदि आप पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो Click Here

Leave a Comment