आज सुबह करीब 10 बजे के आस पास मेर मोबाइल पर एक Massage आया जिसमे लिखा था. “Dear Customer, Your Account Number **** has been credited by Rs 10000.00 being DBT/DBTL funds transfer.” मैं तो बहुत खुश हुआ क्योंकि आ गया 10th पास प्रोत्साहन राशी 10 हजार Account में.

यदि आपने भी मुख्यमंत्री बालक-बालिका 10th Pass प्रोत्साहन योजना के लिए Apply किया है तो आपको भी अपने खाते में पैसा आने का इंतजार बड़ी बेसबरी से होगा. और हो भी क्यों न. बड़ी मेहनत और लग्न के साथ पढाई करने के बाद आपने ये मुकाम हासिल किया है.

सबसे पहले ये सुनिश्चित कर ले की आपने इन Steps को Follow किया है, यदि नहीं तो आपको 10th पास प्रोत्साहन राशी नहीं मिल पायेगा.
Step 1. 10th पास प्रोत्साहन राशी योजना के लिए Online Apply – Click Here to Apply.
Step 2. 10th पास प्रोत्साहन राशी योजना के लिए Income Certificate Upload – Click Here to Upload.
Step 3. 10th पास प्रोत्साहन राशी कब तक मिलेगी Check – Click Here to Check.
Step 4. 10th पास प्रोत्साहन राशी पाने के लिए Bank Account को Aadhar Card से Link– Click Here to Link Account & Aadhar.
यदि आपने ऊपर दिए गए चारो Steps को पूरा किया है तो बस कुछ ही दिन में प्रोत्साहन राशी Rs. 10 हजार आपके बैंक में DBT के माध्यम भेज दी जाएगी. या ऐसा भी हो सकता हो की भेजी दी गई हो.
तो आप भी अपने बैंक में जा कर पता कीजिये की आपके अकाउंट में पैसे आये है की नहीं. यदि आपके अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है तो दो-दो तिन-तिन दिन बाद चेक करते रहिये, की पैसा आया की नहीं. क्योंकि 10th पास प्रोत्साहन राशी अब छात्रो के खाते में आना सुरु हो गया है.
मुझसे और 10th Pass प्रोत्साहन योजना से जुड़ी कुछ और बाते.
दरअसल मेरा नाम नीरज कुमार है और मैं नहीं मेरा छोटा भाई Sani Kumar वर्ष 2019 10th की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुआ था.
मैंने खुद से उसके लिए मुख्यमंत्री बालक-बालिका 10th Pass प्रोत्साहन योजना के लिए Online Apply किया. उसके कुछ दिन बाद उसका Income Certificate Upload किया.
फिर कुछ दिन तक इंतजार करने के बाद मैंने चेक किया तो दिखा रहा था की Your Account Number has been Locked for Payment. तब मैं समझ गया की जल्द ही पैसा आ जायेगा.
और आज ही सुबह में पैसा मेरे भाई के Account में आ भी गया. क्योंकि मैंने अपने भाई के Account में अपना मोबाइल नंबर जुड़वाया है. इसलिए मेरे मोबाइल पर ही Massage आया.
आशा करता हु की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी. यदि आपके दोस्त ने भी 10th Pass प्रोत्साहन योजना के लिए Online Apply किया है और अभी तक उसका पैसा उसके Account में नहीं आया है तो इस Article को उसके साथ Whatsapp और Facebook पर जरुर शेयर करे.
यदि प्रोत्साहन राशी Rs. 10 हजार आपके खाते में आ गयी है तो निचे Comment में Yes लिख कर हमें बताये. ताकि आप जैसे और छात्र भी एक दुसरे के बारे में जान पाए, और हमें भी खुसी हो की आप हमारे साथ जुड़े हुए है.
धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Bhai Mera bhi 10th ka Paisa nahi aaya hai kab Tak aayega 10 mahine ho Gaye hai
Please reply Bhai????????????????????????????????????????????????
aap please wait kijiye aapka paisa jaldi hi aa jayega
Mera rajistresan number
92012-00830-18 Hai
Mera paisa aabhi tak mere acount me aabhi tak paisa nahi aaya hai
Satish Kumar Jee aap apna DOB or Total Marks Jitna aaya hai wo bataiye taki login kar skau aru check kar saku ki kya dikkat hai?