[यात्रा] Webmaster Conference Patna 2019

Niraj Kumar and his friend at Webmaster Confrense 2019 Patna
मैं और मेरा दोस्त @ Webmaster Conference Patna 2019

वेबमास्टर कांफ्रेंसे पटना के लिए यात्रा वृतांत/ब्लॉग.

बात है 06 जून 2019 की जब मैं अपने मोबाइल में Facebook चला रहा था. तभी अचानक एक पोस्ट मेरे सामने आया जो Webmaster Conference Patna 2019 से सम्बंधित था और जिसे Facebook के HINDI ME HELP ग्रुप में रोहित जी (R.N.Mewada) जी ने पोस्ट किया था.

पोस्ट कुछ इस प्रकार से था, “गूगल के द्वारा भारत के 15 शहरो में और 6 अलग-अलग भाषाओ में Webmaster Conference 2019 का आयोजन किया जा रहा है, Conference में जाने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरिये और अपना सीट बुक कीजिये”|

मैं बड़े ही उत्साह के साथ उस लिंक पर क्लिक किया और फिर एक गूगल फॉर्म ओपन हुआ, जिसमे मुझसे मेरा नाम, ईमेल id, Blog url, इत्यादि डिटेल्स भरना था. मैंने सभी steps को फॉलो करते हुए, फॉर्म को भर दिया.

फॉर्म भरने के बाद मेरे ईमेल पर एक Conformation मेल आया जिसमे लिखा था

“Thanks for filling out Webmaster Conference, Patna वेबमास्टर कॉन्फ्रेंस 2019 एक दिन की घटनाओं की एक श्रृंखला है जिसमें 6 अलग-अलग भाषाओं में भारत के 15 स्थानों का आयोजन किया गया है। यह स्थान सामग्री निर्माता, SEO विशेषज्ञ, वेब डेवलपर, ब्लॉगर आदि एक साथ सीखने और चर्चा करने के लिए आते हैं कि वे अपनी सामग्री को भारत भर में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या तक आसानी से कैसे पहुंचा सकते हैं।“

Webmaster Conference के लिए form भरने के बाद मिला Reply Email.
Conformation Email from Webmaster Conference Patna 2019

मतलब, आपने Webmaster Conference 2019 के लिए Apply किया है, और आपने ये सभी डिटेल्स भरा है. निचे मेरा सभी डिटेल्स था जो मैंने फॉर्म भरते वक्त लिखा था.

बस इतना करने के बाद मैं अपना दूसरा काम करने लगा, और सोचने लगा की कब मुझे मेल आएगा की Webmaster Conference Patna 2019 में आपको पटना आना है.

और हाँ, फॉर्म भरते वक्त मैंने ये भी सेलेक्ट किया था की मुझे पटना में हो रहे Webmaster Conference के लिए जाना है.

आखिर पुरे 8 दिन बाद 14 जून को मुझे एक मेल आया की आपका फॉर्म Webmaster Conference Patna के लिए Accept कर लिया गया है, यदि आप अपना सीट Book करना चाहते है तो निचे RSVP form पर क्लिक करेक अपना सिट Booking कीजिये.

14 जून को Google की तरफ से आने वाला Email कुछ इस प्रकार था.

“Confirm your interest: Webmaster Conference India 2019, Patna | 24 June 2019″
Hello Niraj Singh, Congratulations! Your registration for the Webmaster Conference event at Patna on 24th June, 2019 has been accepted! IMPORTANT: You will need confirmation and QR codes in order for you to be able to attend this event. Please fill this RSVP form by Sunday, 16th June 2019 to fully confirm your reservation and receive your unique codes. Please do not forget to bring your unique confirmation and QR codes to the event. This is an invite-only event and we will not be able to admit anyone without the confirmation and QR codes. We look forward to seeing you at the event! In the meantime, share your thoughts, comments or questions on our Twitter channel Do not forget to tag us using the hashtag #WMConf2019 on social media 🙂 Regards, The Webmaster Conference team
Confirm your interest - Webmaster Conference India 2019 Patna 24 June, 2019

मेल देख कर मैं काफी खुश हुआ और जल्दी है मैंने उस लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को भर दिया. इस बार भी फॉर्म में सिर्फ नाम और ईमेल id भरना था, और इसमें एक प्रश्न था “क्या आप Webmaster Conference Patna 2019 में आ रहे है” जिसमे मैंने Yes को चुना और फॉर्म को सबमिट कर दिया.

फॉर्म सबमिट करने के बाद फिर मैं अपने काम में लग गया और सोचने लगा की चलो अब लगता है की सचमुच Webmaster Conference Patna 2019 में जाने का मौका मिलेगा.

4 दिन बाद 18 जून को मेरे पास Google की तरफ से एक और मेल आया, जिसमे लिखा था.

Invitation for Webmaster conference in Patna with QR Code.

“Confirmation & QR Code: Webmaster Conference, Patna | 24th Jun 2019”

  Hello Niraj, Thank you for filling the RSVP form for the Webmaster Conference event in Patna on 24th June 2019. Your seat has now been successfully reserved! Please find your unique confirmation and QR Codes below: Confirmation Code ZU752D4R QR Code The event will be held at Lemon tree Tangerine 5&6 Plot No. 876, Exhibition Road, Patna 800001.- Location on Map IMPORTANT: Please save and bookmark this email. You will be required to show this email with the above unique confirmation and QR Codes for verification at the registration desk on the day of the event. The registration desk opens at 9:00 AM and the event starts at 10:00 AM. Find more information about sessions on the agenda. Also, note that this is an invite-only event for selected participants. We request you to NOT share these codes with anyone. They are unique to you and are non-transferrable. Sharing these codes with others may lead to cancellation of your reservation.  Things to bring: This email; a learning & sharing attitude; your questions, ideas & feedback!  We are excited and look forward to seeing you at the event soon!  In the meantime, share your thoughts, comments or questions on our Twitter channel. Don’t forget to tag us using the hashtag #WMConf2019 on social media 🙂    Regards, The Webmaster Conference team 
Invitation for Webmaster conference in Patna with QR Code

मतलब हेल्लो नीरज, आपको Webmaster Conference Patna 2019 के लिए आमंत्रित किया जा रहा है, आपको 24 जून 2019 को पटना के Lemon Tree Hotel में आना है. साथ में एक QR कोड और एक Confrmation कोड भी था. जिसका इस्तेमाल Hotel में प्रवेश करते वक्त करना था.

हेल्लो नीरज, आपको Webmaster Conference Patna 2019 के लिए आमंत्रित किया जा रहा है, आपको 24 जून 2019 को पटना के Lemon Tree Hotel में आना है. साथ में एक QR कोड और एक Confrmation कोड भी था. जिसका इस्तेमाल Hotel में प्रवेश करते वक्त करना था.

Email पढने के बाद मैं काफी खुश हुआ और अब मैं Webmaster Conference Patna 2019 में जाने के लिए तैयारिया करने लगा.

Conference पटना में 24 जून यानि सोमवार को था इसलिए मैंने Plan बनाया की एक दिन पहले ही निकलता हूँ. यानि मैं 23 जून रविवार को ही अपने घर से निकल गया जाने के लिए.

उससे पहले मैंने Packing कर लि थी और अपने जरुरत के सभी सामान को भी एक Bag में रख लिया था. Bag का वजन लगभग 5-6 किलोग्राम था.

Patna जाने के लिए मैंने अपने नजदीकी शहर Siwan/सिवान से दोपहर 3 बजे एक बस पकड़ा. बस पर लिखा था Rakhi Travels (Rakhi Travels). Bus का किराया सिवान से पटना के लिए 170 रूपया था. मैंने टिकट लिया और बैठ गया.

कुछ ही देर में बस पटना की और चल पड़ी और देखते-देखते बस हवा से बाते करने लगी यानी बस काफी रफ़्तार में चलने लगी. शाम होते-होत 7 बजे तक बस ने मुझे पटना शहर पंहुचा दिया. ज्यादा देर इसलिए नहीं लगी क्योंकि गाँधी सेतु पटना पर कोई भी जाम नहीं था.

वहाँ पर एक मेरा मित्र बिट्टू कुमार जो पटना में रहकर गवर्मेन्ट एग्जाम की तयारी करता है, उससे मैंने पहले ही बता दिया था की दोस्त मैं पटना आ रहा हूँ. इसलिए बिट्टू कुमार/मेरा दोस्त मुझे लेने के लिए पटना बस स्टॉप पर आ गया था.

वहाँ से उसका रूम काफी नजदीक था इसलिए हमलोग एक साथ उसके रूम पर पैदल ही 10 मिनट में पहुच गए.

पहुचने के बाद हमलोगों ने बिस्किट खाया और पानी पिया. और थोड़ी देर रुकने के बाद मार्केट से कुछ सामान लेने के लिए बहार निकले.

मार्केट से बिट्टू ने अपने जरुरत के कुछ सामान लिए और साथ में चिकन भी लिया, क्योंकि दिन रविवार था और पटना में रहनेवाले रविवार को जरुर चिकन बनाते है.

खैर मेरे दोस्त ने काफी बढ़िया से खातिर दरी की और अच्छे से आदर सत्कार किया. खाना खाने के बाद देर रात तक हम बात करते रहे पढाई से सम्बंधित और अपने गाँव से सम्बंधित.

बात करते करते रात के 12 बज गए तब हमलोगों ने सोचा की सुबह जल्दी ही Webmaster Conference Patna 2019 के लिए निकलना है, इसलिए अब हमें सोना चाहिए.

हालाँकि मेरे पास एक ही पास था होटल के अन्दर जाने के लिए, नहीं तो मैं अपने दोस्त को जरुर ले कर जाता.

खैर उस दिन की सुबह हो गई जिसका इंतजार मैं पिछले 20 दिनों से काफी बेसबरी से कर रहा था.

Alos Read : MukhyaMantri Vridha Pension Yojana 2019 Bihar

Also Read : मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

मैं जल्दी उठा और नित्यक्रिया से निपटने के बाद मैंने स्नान किया और कपडे पहनकर नाश्ता किया और निकल पड़ा Lemon Tree Hotel के लिए जहाँ पर कोंफ्रेंस था.

होटल दूर नहीं था इसलिए मैं काफी जल्दी और समय से पहुच गया.

Lemon Tree Hotel in Patna Booked for Webmaster Conference Patna 2019
Lemon Tree Hotel in Patna was Booked for Webmaster Conference 2019

Hotel तो 4 स्टार था, और सायद ये पहला मेरा सफ़र था जिसमे मैं पहली बार किस 4 स्टार वाले होटल में जा रहा था.

होटल के मेन गेट पर सिक्यूरिटी गार्ड ने बैग चेकिंग मशीन से बैग चेक करवाया और फिर मैं होटल में घुसा.

जैसे ही मैं होटल के अन्दर घुसा मानो मैं कही स्वर्ग में आ गया हूँ, हाँ वो बात अलग थी की वहाँ पर अप्सराये नहीं थी. ह़ा हा हा छोडिये मजाक कर रहा हूँ.

अन्दर जाने पर काफी ठंडक महसूस हुए, क्योंकि बहार काफी गर्मी थी और होटल के अन्दर AC चल रहा था तो बहुत बढ़िया लगा.

कांफ्रेंस होटल के दुसरे मंजिल पर होने वाला था इसकी सुचना वह पर एक LED में show हो रहा था.

मैं लिफ्ट से दुसरे मंजिल पर गया, वहाँ पर पहले से ही 30-40 लोग मौजूद थे. सभी blogger और Youtuber थे. सभी एक दुसरे से बाते कर रहे थे.

वहाँ पर कुछ ऐसे भी लोग मिले जो Blogging और Youtube के जरिए लाखो रुपये हर महीने कम रहे है, और जिन्हें मैं Follow करता हूँ.

खैर उनलोगों से मिलकर मुझे बहुत मजा आया, साथ ही मैंने और कई अन्य नए दोस्त बनाये जिनके नाम और ब्लॉग/वेबसाइट या youtube चैनल कुछ इस पारकर से है जैसा मैंने निचे बताया है.

Webmaster Conference Patna में मिलने वाले Friends & उनके Blog/Youtube Channel.

एक के बाद एक और लोग आते गए और पुरे होटल के दूसरी मंजिल पर लगभग 100 लोग जमा हो गए. उसके बाद समय अनुसार Event में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लोगो ने लाइन लगा कर रजिस्ट्रेशन करवाय, मैंने भी रजिस्ट्रेशन करवाते वक्ते Google के तरफ से आये हुए Email में जो Conformation कोड और QR कोड था उसे दिखा कर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया.

लाइन में आगे जाने पर सभी लोगो को एक-एक Bag, डायरी, कलम और ID कार्ड मिल रहा था. मुझे भी ये चीजे मिली मैंने ID कार्ड को गले में लटकाया और आगे बढ़ता गया.

आगे जाने पर देखा की सभी लोग चाय पि रहे थे, हालाँकि गर्मी का मौसम था लेकिन होटल के अन्दर तो काफी ठंडक थी मतलब गर्मी का नामो निशान ही नहीं था. इसलिए मैं भी चाय  काउंटर की तरफ बढ़ा और चाय के साथ-साथ बिस्किट भी ले कर साइड में खड़ा हो गया.

सभी लोग एक-एक कर के अन्दर आते और चाय और बिस्किट का आनंद लेते और साथ में एक दुसरे से बात करते की आप कहाँ से आये हो और आपके ब्लॉग या youtube चैनल का नाम क्या है.

आगे सभी लोग एक बड़े से हॉल में जा कर बैठ गए जहाँ पर एक स्टेज बना था और स्टेज के सामने कई टेबल और कुर्सियां लगी थी.

Webmaster Conference Patna 2019 स्टेज और बैठने के लिए जगह.
Webmaster Conference हॉल Patna 2019

हम सभी लोग अपने-अपने सिट पर बैठ गए. उसके बाद कांफ्रेंस सुरु हुआ. लगभग 2-3 घंटो तक कांफ्रेंस चला उसके बाद हम लोग लंच के लिए फिर से लाइन में लग गए.

Lunch काफी बढ़िया था साकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के व्यंजन एवं भोजन की सुविधा थी. साथ में मिठाइयाँ और आइसक्रीम की भी व्यवस्था थी. जो मुझे काफी पसंद है.

खाना खाने के बाद मैं आइसक्रीम पर टूट पड़ा और दो बार आइसक्रीम ले कर खाया. सचमुच बहुत ही बढ़िया लगा.

आगे हम लोग फिर से कांफ्रेंस हॉल में गए और वह पर फिर 2-3 घंटे तक कांफ्रेंस चला. कांफ्रेंस में Google के Employ हमें ये बता रहे थे की आपको आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर किस प्रकार से काम करना है, ताकि ज्यादा-से-ज्यादा इनकम हो.

वेबसाइट और एडसेंस से सम्बंधित सिक्यूरिटी के भी टिप्स बताये गए की कैसे हम अपनी वेबसाइट को हैक होने से बचा सकते है.

साम 5 बजे के बाद तक कांफ्रेंस चला. और उसके बाद कांफ्रेंस ओवर हुआ. हम सभी लोग होटल से बाहर निकले और अपने अपने शहर के लिए बस और ट्रेन जिसे जो सुवधा लगा उसी पर सवार हो कर निकल पड़े.

मैं भी ट्रेन के जरिए अपने शहर सिवान आ गया.

सचमुच बड़ा ही अद्भुत और अविस्मरणीय पल था वो Webmaster Conference Patna 2019 का.

यदि आपको मेरी ये यात्रा वृतांत अच्छी लगी तो इसे 5 स्टार की रेटिंग दीजिए और सबसे ज्यादा आपको कौन सी बात लगी. निचे कमेंट box में लिख कर बताइए.

#WMC Patna 2019 – फोटो गैलरी

मैं फिर हाजिर होऊंगा एक और बढ़िया जानकारी देने वाले आर्टिकल के साथ.

आपका कीमती समय देने के लिए आपका तहे दिल से सुक्रिया, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

Also Read : Top 10 Best Indian Bloggers, Blog, & Earning Everything. [Hindi]

11 thoughts on “[यात्रा] Webmaster Conference Patna 2019”

Leave a Comment